Sehore: भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजा छावनी शहर, तीन क्विंटल से अधिक फूलों की वर्षा कर किया स्वागत

Cantonment city echoed with the praises of Lord Parshuram

चल
समारोह


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भगवान
परशुराम
का
जन्मोत्सव
रविवार
को
भव्य
चल
समारोह
के
साथ
निकाला
गया।
इस
दौरान
प्रसिद्ध
डमरू
दल
और
घंटा
बाजा
के
साथ
जयपुर-खिलचीपुर
के
बैंडबाजे
के
अलावा
छिंदवाड़ा
की
ढोल
पार्टी
के
साथ
मनमोहक
झांकिया
निकली।
सर्व
ब्राह्मण
समाज
के
नेतृत्व
में
भगवान
श्री
परशुराम
का
जन्मोत्सव
धूमधाम
से
मनाया
गया।
इस
मौके
पर
तीन
क्विंटल
से
अधिक
फूलों
से
विप्रजनों
का
स्वागत
किया
गया
था,
इसके
अलावा
स्थान-स्थान
पर
शहर
के
सभी
समाजजन,
संगठन,
जनप्रतिनिधियों
और
सामाजिक
संगठनों
ने
स्टाल
लगाकर
ठंडाई
आदि
का
वितरण
किया।

इस
मौके
पर
विठलेश
सेवा
समिति
के
तत्वाधान
में
चल
समारोह
में
शामिल
हुए
समाज
के
अध्यक्ष
दीपक
शर्मा,
चल
समारोह
समिति
के
अध्यक्ष 
आशुषोत
शर्मा
मौनी,
महिला
मंडल
की
अध्यक्ष
नीलम
शर्मा,
युवा
अध्यक्ष
नयन
जोशी,
मनोहर
शर्मा
का
समिति
के
व्यवस्थापक
समीर
शुक्ला,
जितेन्द्र
तिवारी,
मनोज
दीक्षित
मामा,
पंडित
कुणाल
व्यास
आदि
ने
पुष्प
वर्षा
कर
स्वागत
किया।

सर्व
ब्राह्मण
समाज
के
मीडिया
प्रभारी
प्रियांशु
दीक्षित
ने
बताया
कि
चल
समारोह
में
भगवान
हनुमान
और
भगवान
परशुराम
की
झांकी
के
अलावा
एक
दर्जन
से
अधिक
कथा
वाचक
शामिल
थे।
जिन्होंने
कहा
कि
भगवान
श्री
परशुराम
त्याग
और
तपस्या
के
बल
पर
मौजूद
है।
समाज
को
हमेशा
की
तरह
राष्ट्र
निर्माण
तथा
जीवन
की
आचरण
संहिता
के
पालन
में
अपनी
भूमिका
का
निर्वहन
करना
है।
कर्म
हमारी
छाया
है
जो
हमारे
साथ
चलती
है
और
अंत
में
उसका
प्रतिफल
हमें
अवश्य
मिलता
है,
आप
सभी
सदा
संगठित
रहें
तथा
राष्ट्र
एवं
धर्म
के
लिए
सदैव
समर्पित
रहें।


विज्ञापन


विज्ञापन