
सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
जूना
सोमवारिया
क्षेत्र
में
कल
इलेक्ट्रॉनिक
व्यापारी
की
हत्या
के
मामले
में
बड़ा
खुलासा
हुआ
है।
यह
पूरा
मामला
अवैध
संबंध
और
रुपए
के
लेनदेन
को
लेकर
है,
जिसमें
परिवार
के
लोगों
ने
ही
सुपारी
देकर
हत्या
करवाई
थी।
पुलिस
ने
इस
मामले
में
दो
महिला
सहित
पांच
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
है।
कल
जूना
सोमवारिया
क्षेत्र
में
इलेक्ट्रॉनिक
व्यापारी
के
मर्डर
के
मामले
में
पुलिस
ने
व्यापारी
की
पत्नी,
भांजी,
साले
और
इंगोरिया
के
रहने
वाले
एक
व्यक्ति
सहित
पांच
लोगों
को
हिरासत
में
लिया
है।
पुलिस
जांच
के
बाद
यह
पूरा
मामला
रुपए
के
लेनदेन
का
निकला
है।
जीवाजीगंज
थाना
क्षेत्र
के
इलेक्ट्रॉनिक्स
व्यापारी
की
खल
सुबह
हत्या
कर दी
गई
थी।
वह
मॉर्निंग
वॉक
करके
जैसे
ही
घर
में
चैनल
खोलकर
घुस
रहे
थे,
इस
दौरान
हत्यारे
ने
उनको
चाकू
मार
दिया
और
वह
भाग
गया
था।
पुलिस
ने
इस
मामले
में
जब
सीसीटीवी
फुटेज
के
आधार
पर
जांच
शुरू
की
थी।
पुलिस
ने
वॉइस
रिकॉर्डिंग
के
आधार
पर
पत्नी,
भांजी,
साला
व
एक
व्यक्ति
सहित
पांच
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
है।
यह
पूरा
मामला
अवैध
संबंध
और
रुपए
के
लेनदेन
को
लेकर
हुआ
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता
दें
कि
इस
पूरे
प्रकरण
को
लेकर
एसपी
के
निर्देश
पर
एएसपी
(शहर-पूर्व)
जयंत
सिंह
राठौर,
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
(शहर-पश्चिम)
गुरूप्रसाद
पाराशर
के
मार्गदर्शन
में
सीएसपी
सुमित
अग्रवाल,
उप
पुलिस
अधीक्षक
क्राइम
ब्रांच
योगेश
सिंह
तोमर
एवं
थाना
प्रभारी
नरेंद्र
सिंह
परिहार
को
निर्देशित
किया
गया
कि
तत्काल
घटनास्थल
से
साक्ष्य
एकत्रित
करते
हुए
अज्ञात
आरोपी
का
पता
लगाकर
गिरफ्तार
किया
जाए।
विज्ञापन
पति
व
पत्नी
में
थी
अनबन
जांच
में
पता
चला
कि
मृतक
मिश्रीलाल
राठौर
तथा
उसकी
पत्नी
कृष्णाबाई
के
मध्य
आपसी
चरित्रशंका
को
लेकर
काफी
समय
से
अनबन
चल
रही
थी।
जिसके
कारण
दोनों
ही
अलग-अलग
मकानों
में
रह
रहे
थे।
मृतक
अपने
पुत्र
लोकेश
राठौर
के
साथ
रहता
था
तथा
कृष्णाबाई
अपनी
भांजी
माया
के
साथ
मृतक
के
अन्य
मकान
में
आवासरत
थी।
इस
मकान
को
मिश्रीलाल
कृष्णाबाई
व
माया
से
खाली
कराकर
बेचना
चाहता
था।
छह
लाख
में
दी
सुपारी
इसी
कारण
कृष्णा
बाई
तथा
माया
ने
मिलकर
गोपाल
चौधरी
निवासी
आंजना
बस्ती
को
मृतक
की
हत्या
करने
की
सुपारी
दी।
छः
लाख
रुपये
में
सौदा
तय
हुआ
और
एडवांस
के
रूप
में
कृष्णाबाई
व
माया
ने
नकद
एक
लाख
रुपये
गोपाल
चौधरी
को
दिए
तथा
मृतक
के
घर
के
मुख्य
चैनल
गेट
की
एक
अन्य
चाबी
भी
गोपाल
चौधरी
को
दी
और
बताया
कि
मिश्रीलाल
सुबह
मार्निंग
वॉक
के
लिए
निकलता
है,
उसी
समय
चैनल
गेट
का
ताला
खोलकर
घर
के
अंदर
जाया
जा
सकता
है
घर
के
अंदर
उसे
मारना
अधिक
सुविधाजनक
होगा।