औरंगाबाद में शिवसेना के सामने बालासाहेब के शिवसैनिक: ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के बाद यहीं जीत पाई, उद्धव के कैंडिडेट को मुस्लिम वोटर्स से उम्मीद

औरंगाबाद में शिवसेना के सामने बालासाहेब के शिवसैनिक: ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के बाद यहीं जीत पाई, उद्धव के कैंडिडेट को मुस्लिम वोटर्स से उम्मीद


औरंगाबाद
3
घंटे
पहले
लेखक:
आशीष
राय
और
विनय
पांचाल

  • कॉपी
    लिंक

महाराष्ट्र
की
औरंगाबाद
सीट
खास
वजहों
से
लोकसभा
चुनाव
में
हॉट
सीट
बन
गई
है।
देशभर
में
हैदराबाद
के
बाद
यही
सीट
है,
जहां
असदुद्दीन
ओवैसी
की
पार्टी
AIMIM
जीतती
है।
AIMIM
मुस्लिमों
के
साथ
दलित
वोटर्स
के
भरोसे
है।
उधर,
कभी
कट्टर
शिवसैनिक
रहे
उद्धव
गुट
के
कैंडिडेट
इस
बार
मुस्लिम
बस्तियों
में
वोट
मांग
रहे
हैं।

मुगल
बादशाह
औरंगजेब
की
राजधानी
रहे
इस
शहर
में
आज
भी
उनकी
कब्र
मौजूद
है।
यहां
13
मई,
यानी
आज
वोटिंग
है।
मुकाबला
शिवसेना
(शिंदे
गुट),
शिवसेना
(UBT)
और
AIMIM
के
बीच
है।
महाराष्ट्र
में
दलितों
की
सबसे
बड़ी
पार्टी
वंचित
बहुजन
अघाड़ी
ने
भी
यहां
उम्मीदवार
उतारकर
बड़ी
पार्टियों
के
समीकरण
बिगाड़
दिए
हैं।


तीन
वजहों
से
खास
है
औरंगाबाद
लोकसभा
सीट