
-
Hindi
News -
National -
Arvind
Kejriwal
PA
Delhi
CM
House
Controversy;
Swati
Maliwal
Vs
Vibhav
Kumar
नई
दिल्ली3
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

स्वाति
मालीवाल
ने
सीएम
केजरीवाल
के
PA
विभव
पर
मारपीट
करने
का
आरोप
लगाया
है।
AAP
की
राज्यसभा
सांसद
और
दिल्ली
महिला
आयोग
की
पूर्व
अध्यक्ष
स्वाति
मालीवाल
ने
सोमवार
को
आरोप
लगाया,
‘दिल्ली
CM
हाउस
में
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
के
पीए
विभव
कुमार
ने
उनके
साथ
मारपीट
की।’
न्यूज
एजेंसी
ANI
के
मुताबिक,
‘इस
बारे
में
सुबह
करीब
साढ़े
नौ
बजे
सीएम
हाउस
से
मालीवाल
ने
पीसीआर
कॉल
की
थी।
कॉल
के
बाद
दिल्ली
पुलिस
सिविल
लाइंस
स्थित
CM
हाउस
पर
पहुंची।’

PCR
कॉल
के
बाद
CM
हाउस
पहुंची
दिल्ली
पुलिस।
दिल्ली
पुलिस
ने
कहा,
‘सांसद
मैडम
थाने
आईं,
जानकारी
दी
लेकिन
शिकायत
की
बात
कर
चली
गईं
दिल्ली
DCP
(नार्थ)
मनोज
मीना
ने
बताया,
‘सुबह
9:34
बजे
सिविल
लाइंस
थाने
में
एक
पीसीआर
कॉल
प्राप्त
हुई
जिसमें
एक
महिला
ने
कहा
कि
उसके
साथ
सीएम
हाउस
में
मारपीट
की
गई
है।
कुछ
देर
बाद
सांसद
मैडम
थाने
आईं,
लेकिन
बाद
में
शिकायत
देने
की
बात
कहकर
चली
गईं।
पुलिस
ने
कहा-
कॉलर
ने
अपना
नाम
स्वाति
मालीवाल
बताया
पुलिस
ने
कहा
कि
कॉलर
ने
अपना
नाम
AAP
की
राज्यसभा
सांसद
स्वाति
मालीवाल
बताया।
कॉल
करने
वाली
महिला
ने
कहा
कि
उन्हें
मुख्यमंत्री
का
PA
विभव
कुमार
पीट
रहा
है।
ये
कॉल
CM
हाउस
से
की
गई।
पुलिस
को
पीसीआर
पर
ऐसे
दो
कॉल
आए।
इसके
बाद
दिल्ली
पुलिस
सीएम
हाउस
पहुंची।
हालांकि
मौके
पर
स्वाति
नहीं
मिली।
जब
पुलिस
CM
हाउस
पहुंची
तो
स्वाति
मालीवाल
वहां
से
जा
चुकी
थीं।

स्वाति
मालीवाल
ने
दिल्ली
पुलिस
थाने
पहुंचकर
कहा
कि
बाद
में
शिकायत
करेंगी।
प्रोटोकॉल
के
तहत
दिल्ली
पुलिस
सीएम
हाउस
के
अंदर
नहीं
जा
सकती
है।
पीसीआर
कॉल
की
सच्चाई
क्या
है?
पुलिस
इसका
पता
लगाने
में
जुटी
है।
DCP
(नार्थ)
मनोज
मीना
ने
कहा
कि
सुबह
9:34
बजे
सिविल
लाइंस
थाने
में
एक
पीसीआर
कॉल
प्राप्त
हुई
जिसमें
एक
महिला
ने
कहा
कि
उसके
साथ
सीएम
हाउस
में
मारपीट
की
गई
है।
कुछ
देर
बाद
सांसद
मैडम
थाने
आईं,
लेकिन
बाद
में
शिकायत
देने
की
बात
कहकर
चली
गईं।
केजरीवाल
को
भी
आरोपी
बना
सकती
है
पुलिस
स्वाति
मालीवाल
ने
सीएम
केजरीवाल
के
PA
विभव
पर
मारपीट
करने
का
आरोप
लगाया
है।
ऐसे
में
स्वाति
अगर
शिकायत
देती
हैं
तो
पुलिस
केजरीवाल
को
भी
मुकदमे
में
आरोपी
बना
सकती
हैं।
स्वाति
से
अनुरोध
किया
जा
रहा
है
कि
वह
शांत
हो
जाएं
और
कोई
शिकायत
ना
दें।
भाजपा
प्रवक्ता
बोलीं-AAP
में
गंदगी
घटना
पर
भाजपा
प्रवक्ता
शाज़िया
इल्मी
ने
केजरीवाल
के
पीए
को
‘दुष्ट’
करार
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
वह
राजधानी
में
AAP
के
बारे
में
तबसे
सबकुछ
जानती
हैं
जब
वे
खुद
पार्टी
सदस्य
थीं।
इल्मी
ने
कहा
कि
AAP
के
भीतर
गंदगी
है
और
मैं
इसके
बारे
में
सब
कुछ
जानती
हूं
क्योंकि
मैं
पहले
पार्टी
में
थी।
मैं
जानती
हूं
कि
AAP
कैसे
काम
करती
है।
यह
इस
तरह
की
पहली
घटना
नहीं
है
इल्मी
ने
सोमवार
को
एक
व्यक्तिगत
वीडियो
में
कहा,
2018
में,
पूर्व
मुख्य
सचिव
अंशू
प्रकाश
पर
सीएम
आवास
पर
इसी
तरह
हमला
किया
गया
था।
केजरीवाल
ने
उस
समय
दावे
से
इनकार
किया
था,
लेकिन
उनके
दो
विधायकों
पर
आरोप
पत्र
दायर
किया
गया
था।
भाजपा
के
IT
सेल
के
प्रमुख
अमित
मालवीया
ने
सोमवार
को
दावा
किया
कि
AAP
सांसद
स्वाती
मालीवाल
के
साथ
CM
केजरीवाल
के
PA
बिभव
कुमार
ने
मारपीट
की
है।
ये
घटना
CM
हाउस
में
हुई,
लेकिन
कोई
आधिकारिक
रिपोर्ट
दर्ज
नहीं
कराई
गई
है।
भाजपा
नेता
कपिल
मिश्रा
ने
भी
ट्वीट
कर
घटना
की
जानकारी
दी।

ये
खबर
भी
पढ़ें:
दिल्ली
महिला
आयोग
के
223
कर्मचारी
बर्खास्त:LG
वीके
सक्सेना
ने
आदेश
दिया;
आरोप-
अध्यक्ष
ने
नियमों
के
खिलाफ
अपॉइंट
किया
था

दिल्ली
LG
वीके
सक्सेना
के
आदेश
पर
दिल्ली
महिला
आयोग
से
223
कर्मचारियों
को
तत्काल
प्रभाव
से
हटा
दिया
गया
है।
आरोप
है
कि
दिल्ली
महिला
आयोग
की
अध्यक्ष
स्वाति
मालीवाल
ने
नियमों
के
खिलाफ
जाकर
बिना
अनुमति
के
इनकी
नियुक्ति
की
थी।
पढ़ें
पूरी
खबर…
खबरें
और
भी
हैं…