
-
Hindi
News -
National -
Rahul
Gandhi
Marriage;
PM
Narendra
Modi
Vs
Pakistan
|
CBSC
Board
Result
1
मिनट
पहलेलेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
आइए
जानते
हैं
आज
शाम
5
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…
1.
मुंबई
में
तूफान
के
बाद
बारिश,
आधे
घंटे
खड़ी
रहीं
फ्लाइट्स,
कुछ
डाइवर्ट
की
गईं
मुंबई
में
सोमवार
शाम
अचानक
मौसम
बदल
गया।
धूल
भरी
आंधी
के
बाद
बारिश
भी
शुरू
हो
गई।
तेज
हवा
और
आंधी
से
दिन
में
ही
रात
सा
नजारा
दिखने
लगा।
अंधेरा
छा
गया।
इससे
मुंबई
एयरपोर्ट
पर
विमान
सेवा
प्रभावित
हुई।
कई
राष्ट्रीय
और
अंतर्राष्ट्रीय
उड़ानों
को
डाइवर्ट
किया
गया।
कुछ
के
समय
में
बदलाव
किया
गया
है।
उधर
मौसम
विभाग
ने
MP-छत्तीसगढ़
में
5
दिन
तक
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

2.
दिल्ली
CM
हाउस
में
स्वाति
मालीवाल
से
मारपीट
का
आरोप:
केजरीवाल
के
पीए
ने
पीटा
AAP
की
राज्यसभा
सांसद
स्वाति
मालीवाल
से
सोमवार
को
दिल्ली
CM
हाउस
में
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
के
पीए
विभव
कुमार
ने
मारपीट
की।
यह
दावा
भाजपा
के
आईटी
सेल
के
चीफ
अमित
मालवीय
ने
किया।
पुलिस
ने
बताया,
सीएम
हाउस
से
पीसीआर
कॉल
आई
थी।
कॉल
के
बाद
दिल्ली
पुलिस
सिविल
लाइंस
स्थित
CM
हाउस
पर
पहुंची।
हालांकि
मालीवाल
ने
अभी
तक
शिकायत
दर्ज
नहीं
कराई
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

3.
माधवी
लता
ने
मुस्लिम
वोटर
का
बुर्का
हटवाया:
वोटर
ID
लेकर
चेहरा
मिलाया,
FIR
दर्ज
हैदराबाद
से
भाजपा
कैंडिडेट
माधवी
लता
ने
एक
बूथ
पर
कुछ
मुस्लिम
महिला
वोटर्स
के
ID
मांगे।
उनके
चेहरे
से
बुर्का
हटवाया
और
ID
से
मिलान
की।
लता
के
खिलाफ
हैदराबाद
के
मलकपेट
पुलिस
स्टेशन
में
केस
दर्ज
कर
लिया
गया
है।
माधवी
AIMIM
चीफ
असदुद्दीन
ओवैसी
के
खिलाफ
चुनाव
लड़
रहीं
हैं।
पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
मोदी
समेत
28
के
खिलाफ
याचिका
दाखिल,
कोरोना
वैक्सीन
के
साइड
इफेक्ट
का
मामला
मोदी
समेत
28
के
खिलाफ
वाराणसी
कोर्ट
में
याचिका
लगाई
गई
है।
मामला
कोरोना
के
दौरान
लगाई
गई
वैक्सीन
से
हो
रहे
साइड
इफेक्ट
से
जुड़ा
है।
23
मई
को
सुनवाई
होगी।
हाल
में
ब्रिटेन
की
फार्मा
कंपनी
एस्ट्राजेनेका
ने
माना
है
कि
उनकी
कोविड-19
वैक्सीन
से
खतरनाक
साइड
इफेक्ट्स
हो
सकते
हैं।
भारत
में
सीरम
इंस्टीट्यूट
ने
इसी
फॉर्मूले
से
कोवीशील्ड
बनाई
है।
भारत
में
175
करोड़
कोवीशील्ड
की
डोज
लोगों
को
दी
गईं।
पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
मोदी
का
वाराणसी
में
6
KM
लंबा
रोड
शो,
CM
योगी
रहेंगे
रथ
पर;
10
लाख
की
भीड़
जुटेगी
PM
मोदी
वाराणसी
में
6
किलोमीटर
रोड
शो
करेंगे।
बनारस
हिंदू
विश्वविद्यालय
(BHU)
से
शाम
5
बजे
रोड
शो
शुरू
होगा,
जो
काशी
विश्वनाथ
मंदिर
पर
खत्म
होगा।
करीब
5
घंटे
से
ज्यादा
समय
मोदी
जनता
के
बीच
रहेंगे।
10
लाख
लोगों
को
रोड
शो
में
जुटाने
की
तैयारी
है।
मोदी
तीसरी
बार
वाराणसी
से
लोकसभा
प्रत्याशी
के
तौर
पर
मंगलवार
को
नामांकन
करेंगे।
पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
10
राज्यों
की
96
सीटों
पर
वोटिंग:
आंध्र
में
विधायक-वोटर
ने
एक-दूसरे
को
थप्पड़
जड़े
लोकसभा
चुनाव
के
चौथे
फेज
में
आज
9
राज्यों
और
एक
केंद्र
शासित
प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
की
96
सीटों
पर
वोटिंग
हो
रही
है।
आंध्र
प्रदेश
के
गुंटूर
में
YSR
कांग्रेस
MLA
अन्नाबाथुनी
शिवकुमार
ने
एक
वोटर
को
थप्पड़
जड़
दिया।
चौथे
फेज
की
वोटिंग
खत्म
होने
के
बाद
लोकसभा
की
543
सीटों
में
से
380
सीटों
पर
वोटिंग
पूरी
हो
जाएगी।
इसके
बाद
20
मई,
25
मई
और
1
जून
को
163
सीटों
पर
वोटिंग
होगी।
पढ़ें
पूरी
खबर…

7.
UP
के
लखीमपुर
में
2
वोटर्स
पर
तेंदुए
ने
किया
अटैक,
13
सीटों
पर
6
घंटे
में
39%
वोटिंग
यूपी
में
चौथे
चरण
में
13
सीटों
पर
वोटिंग
हो
रही
है।
लखीमपुर
खीरी
में
वोट
डालने
जा
रहे
2
वोटर्स
पर
तेंदुए
ने
अटैक
कर
दिया।
इसमें
दोनों
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
चौथे
फेज
में
1
केंद्रीय
मंत्री,
1
पूर्व
मुख्यमंत्री,
10
सांसदों
की
साख
दांव
पर
है।
4
हाई-प्रोफाइल
सीटों
में
लखीमपुर
खीरी,
कन्नौज,
इटावा
और
उन्नाव
शामिल
हैं।
पढ़ें
पूरी
खबर…

8.
PoK
में
मंहगाई
को
लेकर
हिंसा
के
बाद
लॉन्ग
मार्च,
पाकिस्तान
ने
मिलिट्री
रेंजर्स
तैनात
किए
पाकिस्तान
के
कब्जे
वाले
कश्मीर
(PoK)
में
बढ़ती
मंहगाई
और
बिजली
की
कीमतों
को
लेकर
लगातार
चौथे
दिन
प्रदर्शन
जारी
है।
रविवार
को
जम्मू
कश्मीर
अवामी
एक्शन
कमेटी
(JAAC)
की
POK
सरकार
के
साथ
बातचीत
विफल
रही
थी।
प्रदर्शनकारी
मुजफ्फराबाद
तक
लॉन्ग
मार्च
कर
रहे
हैं।
हालात
कंट्रोल
करने
के
लिए
पाकिस्तान
की
पैरामिलिट्री
के
रेंजर्स
को
तैनात
किया
गया
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

9.
इंडोनेशिया
में
ज्वालामुखी
से
निकले
ठंडे
लावा
से
41
मौतें,
इनमें
2
बच्चे
शामिल
इंडोनेशिया
के
सुमात्रा
आईलैंड
में
भारी
बारिश
से
बाढ़
आ
गई
है।
कई
इलाकों
में
लैंडस्लाइड
हुई।
चट्टानों
और
पहाड़ों
के
पत्थर-मलबे
के
साथ
ही
ज्वालामुखी
का
ठंडा
लावा
भी
रिहायशी
इलाकों
तक
पहुंचकर
तबाही
मचा
रहा
है।
अब
तक
41
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है।
कई
शहरों
में
सड़कें
टूट
गईं,
100
से
ज्यादा
घर,
मस्जिदें
तबाह
हो
गई
हैं।
पढ़ें
पूरी
खबर…

10.
सोने-चांदी
की
कीमत
में
गिरावट,
सोना
518
रुपए
सस्ता
होकर
72,490
रुपए
पर
आया
सोना-चांदी
की
कीमतों
में
गिरावट
देखने
को
मिली
है।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
के
अनुसार
10
ग्राम
24
कैरेट
सोना
518
रुपए
सस्ता
होकर
72,490
रुपए
पर
आ
गया
है।
चांदी
की
कीमत
भी
कम
हुई
है।
एक
किलो
चांदी
950
रुपए
सस्ती
होकर
83,265
रुपए
प्रति
किलोग्राम
में
बिक
रही
है।
इससे
पहले
चांदी
84,215
रुपए
प्रति
किलोग्राम
पर
थी।
पढ़ें
पूरी
खबर…

लोकसभा
चुनाव
2024
की
ताजा
खबरें,
रैली,
बयान,
मुद्दे,
इंटरव्यू
और
डीटेल
एनालिसिस
के
लिए
दैनिक
भास्कर
ऐप
डाउनलोड
करें।
543
सीटों
की
डीटेल,
प्रत्याशी,
वोटिंग
और
ताजा
जानकारी
एक
क्लिक
पर।