घोर अंधविश्वास: महिला को डॉक्टर ने मृत बता दिया, फिर भी परिजन कान के पास मोबाइल लगाकर झाड़-फूंक करवाते रहे

Damoh relatives kept getting deceased woman exorcised by placing her mobile phone near her ear

मोबाइल
लगाकर
झाड़-फूंक
करवाते
परिजन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
के
हटा
सिविल
अस्पताल
में
नवविवाहिता
कृति
पति
दीपचंद
अहिरवार
की
संदिग्ध
परिस्थितियों
में
मौत
हो
गई।
उसके
बाद
परिजन
उसके
कान
में
मोबाइल
लगाकर
किसी
ओझा
से
झाड़-फूंक
कराते
रहे,
जिसका
वीडियो
भी
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।

जानकारी
के
अनुसार,
हटा
थाना
क्षेत्र
के
प्रेमपुरा
गांव
निवासी
कृति
पति
दीपचंद
अहिरवार
अपने
मायके
बटियागढ़
तहसील
के
आलमपुर
कैथोरा
से
अपने
ससुराल
प्रेमपुरा
गांव
आई
थी।
कुछ
देर
बाद
शाम
को
अचानक
तबियत
खराब
होने
पर
परिजन
सिविल
अस्पताल
हटा
लेकर
पहुंचे।
जहां
डॉक्टरों
ने
जांच
के
बाद
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।

तभी
कुछ
अन्य
परिजन
भी
अस्पताल
पहुंच
गए
और
अस्पताल
के
वार्ड
में
 मृतका
के
कान
में
मोबाइल
लगाकर
किसी
तांत्रिक
से
झाड़-फूंक
कराते
 नजर
आए।
वार्ड
के
अंदर
जब
यह
झाड़-फूंक
चल
रही
थी,
उसी
दौरान
किसी
ने
यह
वीडियो
बना
लिया
और
उसे
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
कर
दिया।
बताया
जा
रहा
है
कि
मृतका
की
शादी
18
अप्रैल
को
हुई
थी।


विज्ञापन


विज्ञापन