खराब मौसम के कारण गुजरात-कोलकाता मैच के टॉस में देरी: GT के लिए जीत जरूरी, KKR पहले ही क्वालिफाई ​​​​​​​हो चुकी

खराब मौसम के कारण गुजरात-कोलकाता मैच के टॉस में देरी: GT के लिए जीत जरूरी, KKR पहले ही क्वालिफाई ​​​​​​​हो चुकी



01:04
PM
13
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
पॉसिबल
प्लेइंग-11


गुजरात
टाइटंस
:
शुभमन
गिल
(कप्तान),

साई
सुदर्शन,
डेविड
मिलर,
शाहरुख
खान,
मैथ्यू
वेड
(विकेटकीपर),
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
नूर
अहमद,
उमेश
यादव,
मोहित
शर्मा
और
कार्तिक
त्यागी।

इम्पैक्ट
प्लेयर
:

संदीप
वॉरियर।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
:
श्रेयस
अय्यर
(कप्तान),

फिल
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
सुनील
नरेन,
वेंकटेश
अय्यर,
नितिश
राणा,
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
रमनदीप
सिंह,
मिचेल
स्टार्क,
वरुण
चक्रवर्ती
और
हर्षित
राणा।

इम्पैक्ट
प्लेयर
:

वैभव
अरोड़ा।