मतदान
के
दौरान
हुई
बारिश
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
आज
यानी
सोमवार
को
प्रदेश
के
कई
जिलों
में
तूफान
के
साथ
तेज
बारिश
देखने
को
मिली। वहीं,
कई
जिलों
में
खूब
ओले
पड़े।
एमपी
में
लोकसभा
चुनाव
के
आखिरी
चरण
की
वोटिंग
में
भी
मौसम
की
मार
पड़ी
है।
कई
जगह
जहां
वोटिंग
हो
रही
थी,
दोपहर
बाद
बारिश
शुरू
हो
गई
है।
इससे
मतदान
प्रभावित
हुआ।
धार
जिले
के
सादलपुर
पोलिंग
बूथ
में
इतने
ओले
गिरे
कि
लोग
बाद
में
भी
ओले
इक्कठे
करते
दिखे।
मतदान
के
आखिरी
समय
में
शाम
को
इंदौर,
रतलाम,
धार,
झाबुआ
और
शाजापुर
में
पानी
गिरा।
इसके
अलावा,
छिंदवाड़ा
में
भी
पानी
गिरा।
इंदौर
में
वोटिंग
के
दौरान
आखिरी
घंटे
में
शाम
करीब
पांच बजे
बारिश
शुरू
हो
गई।
बायपास
इलाके
में
करीब
चार बजे
तेज
हवा
के
साथ
ओले
भी
गिरे।
शाजापुर,
झाबुआ
के
जोबट,
रतलाम
में
आंधी
के
साथ
तेज
बारिश
हुई।
तेज
हवा
के
कारण
मतदान
केंद्रों
पर
लगा
टेंट
भी
उड़
गया।
कई
जगह
ओले
भी
गिरे।
शहरी
क्षेत्र
की
बिजली
भी
गुल
हो
गईशाजापुर
में
तेज
बारिश
के
कारण
मतदान
केंद्र
पर
लगा
टेंट
गिर
गया।
वहां
बिजली
भी
गुल
हो
गई।
बदनावर
विधानसभा
क्षेत्र
में
शाम
को
तेज
हवा
के
बारिश
हुई।
नींबू
के
आकार
के
ओले
भी
गिरे।
इससे
सड़क
पर
बर्फ
की
सफेद
चादर
जैसी
बिछ
गई।
यहां
मिली
गर्मी
से
राहत
मुरैना
जिले
के
अंबाह
में
सोमवार
दोपहर
में
घने
बादल
छाए
रहे।
शाम
छह बजे
तेज
आंधी-बारिश
के
साथ
ओले
गिरे।
यहां
करीब
10
दिनों
से
लगातार
दिन
का
पारा
44
डिग्री सेल्सियस
दर्ज
किया
जा
रहा
था।
लोगों
को
गर्मी
से
राहत
मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए
मौसम
में
रोज
आ
रहा
बदलाव
आईएमडी
भोपाल
की
सीनियर
वैज्ञानिक
वेद
प्रकाश
ने
बताया
कि
पश्चिमी
विक्षोभ
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
और
ट्रफ
लाइन
गुजरने
की
वजह
से
मध्यप्रदेश
में
ओले,
बारिश,
आंधी
और
आकाशीय
बिजली
गिरने
या
चमकने
का
दौर
चल
रहा
है।
15-16
मई
तक
ऐसा
ही
मौसम
रहेगा।
कई
जिलों
में
ऑरेंज
अलर्ट
भी
जारी
किया
है।
40
से
60
किलोमीटर प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
हवा
भी
चल
सकती
है।
विज्ञापन
मौसम
विभाग
की
चेताबनी
पश्चिमी
धार,
झाबुआ,
अलीराजपुर
और
रतलाम
में
बिजली
के
साथ
ओलावृष्टि
(हवा
की
गति
85
किमी
प्रति
घंटा
तक)
जारी
रहने
की
संभावना
है। साथ
ही
भिंड,
आगर,
मंदसौर,
धोलावाड़,
इंदौर,
आंध्र
प्रदेश,
गांधी
सागर
अभयारण्य,
पूर्वी
धार,
मांडू,
उत्तर
खरगोन,
महेश्वर,
उज्जैन,
महाकालेश्वर
और
बड़वानी,
बावनगजा
में
बिजली
के
साथ
मध्यम
तूफान,
ओलावृष्टि
(हवा
की
गति
60
किमी
प्रति
घंटा
तक)
के
साथ-साथ
मुरैना,
श्योपुर
कलां,
दतिया,
ग्वालियर,
आंध्र
प्रदेश,
राजगढ़,
शाजापुर,
देवास,
नीमच,
दक्षिण
खरगोन,
मऊगंज,
सीधी,
सिंगरौली,
डिंडोरी
और
अनूपपुर
जिलों
में
रात
के
समय
बिजली
के
साथ
हल्की
धूल
भरी
आंधी,
हल्की
आंधी
आने
की
संभावना
है।
कल
यहां
दिखेगा
मौसम
का
असर
मंगलवार
को
झाबुआ,
धार,
बड़वानी,
खरगोन,
देवास,
बैतूल,
छिंदवाड़ा,
पांढुर्णा
और
सिवनी
में
तेज
बारिश
हो
सकती
है।
वहीं,
आलीराजपुर,
नीमच,
मंदसौर,
रतलाम,
उज्जैन,
इंदौर,
शाजापुर,
बुरहानपुर,
खंडवा,
हरदा,
नर्मदापुरम,
रायसेन,
सीहोर,
विदिशा,
सागर,
नरसिंहपुर,
जबलपुर,
मंडला,
डिंडोरी
और
बालाघाट
में
बूंदाबांदी
होने
का
अलर्ट
है।