Rajgarh: ‘आपने अरबपतियों को खरबपति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे,’ मोदी के इस बयान पर दिग्विजय बोले

Rajgarh Digvijay Singh counterattack on PM Modi statement

दिग्विजय
सिंह


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

तेलंगाना
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा
दिया
गया
एक
बयान
उन
पर
ही
उल्टा
पड़ता
नजर

रहा
है।
इसे
लेकर
कांग्रेस
लगातार
पीएम
मोदी
पर
हमला
बोल
रही
है
और
उनके
इस
बयान
को
उनकी
हार
का लक्षण
बताया
जा
रहा
है।
पीएम
मोदी
के
इस
बयान
पर
मध्यप्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
व राजगढ़
लोकसभा
क्षेत्र
से
कांग्रेस
प्रत्याशी
दिग्विजय
सिंह
ने
भी
अपनी
प्रतिक्रिया
देते
हुए
एक
वीडियो
जारी
किया
है,
जिसमें
उन्होंने
पीएम
मोदी
के
बयान
को
उनकी
हार
की
बौखलाहट
बताया
है।

आपको
बता
दें,
कुछ
दिनों
पूर्व
पीएम
मोदी
के
द्वारा
तेलंगाना
राज्य
में
एक
चुनावी
सभा
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
गया
था
कि
पिछले
पांच साल से
कांग्रेस
के
शहजादे
दिन-रात
एक
ही
माला
जपते
थे
अंबानी
और
अदाणी।
लेकिन
जब
से
चुनाव
घोषित
हुआ
है,
इन्होंने
अंबानी
और
अदाणी
को
गाली
देना
बंद
कर
दिया
है।
मैं
बस
कांग्रेस
के
शहजादे
से
पूछना
चाहता
हूं
कि
उन्होंने
अदाणी
और
अंबानी
से
कितना
माल
उठाया
है।
काले
धन
के
बोरे
भर
के
रुपये मारे
हैं। कांग्रेस
पार्टी
को
चुनाव
के
लिए
उन
उद्योगपतियों
से
कितना
माल
मिला
है,
क्या
टेंपो
भरकर
माल
पहुंचा
है।

पीएम
मोदी
के
इस
बयान
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हुआ
और
एक
के
बाद
एक
कांग्रेस
की
ओर
से
प्रतिक्रियाएं
आने
लगी।
वहीं,
राहुल
गांधी
ने
भी
एक
वीडियो
शेयर
करते
हुए
पीएम
मोदी
के
इस
बयान
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
कहा
कि
नरेंद्र
मोदी
जी,
अदाणी-अंबानी
आपको
‘टेंपो’
में
भरकर
पैसे
देते
हैं
क्या?
ये
आपका
पर्सनल
एक्सपीरियंस
है।
एक
काम
कीजिए CBI,
ED
को
इनके
पास
भेजिए
और
पूरी
जांच
कराइए,
इन्क्वॉयरी
कराइए, घबराइए
मत।


विज्ञापन


विज्ञापन

वहीं,
हाल
ही
में
पीएम
मोदी
के
इस
बयान
पर
मध्यप्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
व राजगढ़
लोकसभा
क्षेत्र
से
कांग्रेस
प्रत्याशी
दिग्विजय
सिंह
ने
भी
अपनी
प्रतिक्रिया
देते
हुए
वीडियो
जारी
किया
है,
जिसमें
दिग्विजय
सिंह
ने
कहा
है
कि
लगता
है
मोदी
जी
घबराए
हुए
हैं,
जिस
प्रकार
से
वे
अपने
भाषणों
में
अलग-अलग
तरह
की
बातें
कर
रहे
हैं।


विज्ञापन

दिग्विजय
ने
कहा,
उदाहरण
के
लिए
तेलंगाना
में
उन्होंने
कह
दिया
कि कांग्रेस
को
अदाणी जी
और
अंबानी
जी,
बोरियों
में
नोट
भरकर
टेंपो
से
भिजवा
रहे
हैं।
मोदी
जी
अगर
नोट
टेंपो
से
भरकर
भेजे
जा
रहे
हैं
तो
आपका
ED,
IB
और
CBI
लगातार
लोगों
पर
छापा
डाल
रहा
है,
जिसके
पास
रेवेन्यू
इंटेलिजेंस
है,
वो
क्या
कर
रहा
था,
उसने
क्यू
नहीं
पकड़ा।
बात
यही
है
कि आप
घबराए
हुए
हैं
और
आपने
जिस
तरही
से
इस
देश
में
22
लोगों
को
अरबपति
से
खरबपति
बना
दिया,
लेकिन
हम
लोग
करोड़ों
लोगों
को
लखपति
बनायेंगे,
ये
हमारी
गारंटी
है।
मुझे
लगता
है
आपकी
हार
के
लक्षण
लगने
लगे
हैं।
इसलिए
आप
घबरा
रहे
हैं,
हमें
पूरा
विश्वास
है
देश
की
जनता
आपको
पहचान
चुकी
है
और
आपकी
हार
निकट
है।