Damoh: कुंओंं की तलहटी में पहुंच गया पानी, एक हैंडपंप के भरोसे सैलवाड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीण

Damoh: Water reached the bottom of the well, hundreds of villagers of Sailwada village depended on a hand pump

दमोह
में
पानी
की
किल्लत
होने
से
ग्रामीण
परेशान
हैं.


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
के
तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
में
गर्मी
शुरू
होते
ही
जलसंकट
शुरू
हो
जाता
है।
ग्राम
पंचायत
सैलवाड़ा
के
दो
गांव
सैलवाड़ा
और
हिनोति
इस
समय
भीषण
जलसंकट
से
जूझ
रहे
हैं।
यहां
कुओं
की
तलहटी
में
पानी
पहुंच
गया
है
केवल
एक
हैंडपंप
के
सहारे
ग्रामीण
हैं।
ग्रामीण
दो
से
तीन
किमी
दूर
पानी
की
तलाश
में
जा
रहे
हैं।

तेंदूखेड़ा
में
 जिन
योजनाओ
के
सहारे
पानी
पूर्ति
का
अधिकारियों
को
विश्वास
था,
वह
पूरा
नहीं
हुआ
और
योजनाओं
से
भी
कोई
लाभ
नही
मिला।
बता
दें
कि
सैलवाड़ा
ग्राम
पंचायत
में
दो
गांव
आते
हैं,
सैलवाड़ा
और
हिनोति।
सैलवाड़ा
गांव
 में
पानी
का
स्रोत
सतधरू
योजना
और
एक
हैंडपंप
है।
सतधरू
योजना
पिछले
तीन
दिन
से
बंद
पड़ी
है।
ग्रामीणों
का
कहना
है
कि
गांव
में
पानी
सप्लाई
पिछले
तीन
दिन
से
बंद
है।
जो
कर्मचारी
सतधरू
योजना
का
संचालन
करते
हैं
उनका
कहना
है
कि
विद्युत
पोल
गिर
जाने
के
कारण
योजना
प्रभावित
हुई
है।
दूसरा
जल
स्रोत
है
गांव
से
दो
किलोमीटर
दूर
लगा
एक
हैंडपंप,
वहां
से
अब
पूरा
गांव
पानी
ले
रहा
है।
इसलिए
पानी
के
लिए
दिन
निकलने
के
पूर्व
इस
हैंडपंप
पर
नंबर
लग
जाते
हैं
और
दोपहर
तक
ही
पानी
मिल
पाता
है,
क्योंकि
ग्रामीणों
की
संख्या
इतनी
ज्यादा
है।

ग्राम
पंचायत
के
अंतर्गत
हिनोति
ग्राम
आता
है।
यहां
पर
भी
पानी
की
भीषण
समस्या
बनी
हुई
है।
इस
गांव
में
जल
के
स्रोत
हैंडपंप
है
जो
बंद
पड़े
हैं
और
जो
कुएं
में
थोड़ा
पानी
था,
वह
भी
लगभग
सूख
गया
है।
केवल
तलहटी
में
कुछ
पानी
बचा
है।
अब
गांव
में
पानी
का
कोई
दूसरा
जल
स्रोत
नहीं
है।
सतधरू
योजना
यहां
चालू
नहीं
है।
गांव
में
भीषण
जल
संकट
छाया
हुआ
है।
ग्रामीणों
को
पानी
लेने
कई
किलोमीटर
दूर
जाना
पड़ता
है।
उसके
बाद
ही
उनको
एक
या
दो
डिब्बे
पानी
नसीब
हो
पा
रहा
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

ग्रामीण
अखलेश
साहू
ने
बताया
कि
हिनोति
में
जो
पानी
के
जल
स्रोत
हैं,
वह
सूख
गए
हैं।
हैंडपंप
में
पानी
की
जगह
हवा
निकल
रही
है
और
कुंओं
से
जो
पानी
झिरता
था
वह
बंद
हो
गया
है।
इसलिए
पानी
की
समस्या
बन
गई
है।
सैलवाड़ा
निवासी
छोटू
रैकवार
ने
बताया
कि
सैलवाड़ा
में
सतधरू
योजना
बंद
है।
पूरे
गांव
 में
एक
हैंडपंप
है,
उसी
से
पूरा
गांव
पानी
भर
रहा
है।
सैलवाड़ा
ग्राम
पंचायत
की
सरपंच
नीतू
साहू
का
कहना
है
कि
रिचकुड़ी
गांव
के
समीप
चार
दिन
पहले
विद्युत
पोल
तेज
हवा
में
गिर
गए
हैं। 
इस
कारण
सप्लाई
प्रभवित
होने
के
कारण
सतधरू
योजना
बंद
है।
हिनोति
में
हैंडपंप
बिगड़े
हैं।
कुएं
सूख
गए
हैं।
टैंकर
से
पानी
भेजा
जाता
है
इसके
अलावा
कोई
उपाय
नहीं
है।