न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: वाराणसी में पीएम मोदी का नामांकन आज; मुंबई होर्डिंग हादसे में 14 की मौत; मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में आंधी-बारिश का अलर्ट

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: वाराणसी में पीएम मोदी का नामांकन आज; मुंबई होर्डिंग हादसे में 14 की मौत; मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में आंधी-बारिश का अलर्ट


  • Hindi
    News

  • National
  • Ramdev
    Patanjali
    Case;
    Mumbai
    Rainfall
    Situation
    |
    PM
    Modi
    Varanasi
    Nomination


कुछ
ही
क्षण
पहले
लेखक:
गौरव
सेन,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
सुबह
11
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
PM
मोदी
आज
वाराणसी
से
नामांकन
करेंगे,
गंगा
स्नान
और
गंगा
पूजन
किया

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
तीसरी
बार
वाराणसी
से
नामांकन
दाखिल
करेंगे।
नॉमिनेशन
से
पहले
उन्होंने
दशाश्वमेध
घाट
पर
गंगा
स्नान
और
पूजन
किया।
वे
कालभैरव
के
दर्शन
करेंगे।
यहां
से
सीधे
कलेक्ट्रेट
पहुंचेंगे
और
नामांकन
दाखिल
करेंगे।
वे
2014
और
2019
में
वाराणसी
सीट
से
चुनाव
जीत
चुके
हैं।


पूरी
खबर
पढ़ें…


2.


मुंबई
के
घाटकोपर
होर्डिंग
हादसे
में
14
की
मौत,
74
लोग
रेस्क्यू
किए
गए

मुंबई
के
घाटकोपर
में
पेट्रोल
पंप
पर
250
टन
का
होर्डिंग
गिरा।
इस
हादसे
में
14
लोगों
की
मौत
हो
गई।
NDRF
ने
74
लोगों
को
बचाया।
BMC
के
मुताबिक
घायलों
का
6
अस्पतालों
में
इलाज
जारी
है।
31
डिस्चार्ज
किए
गए
हैं
और
44
घायलों
का
इलाज
जारी
है।
एक
की
हालत
गंभीर
है।
मरने
वालों
को
5
लाख
रुपए
का
मुआवजा
मिलेगा।
होर्डिंग
मालिक
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
गया
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


3.
मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
में
आज
आंधी-बारिश
का
अलर्ट,
7
राज्यों
में
तापमान
42°C

मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
और
महाराष्ट्र
में
बारिश
का
अलर्ट
है।
40
से
60
किलोमीटर
प्रतिघंटे
की
रफ्तार
से
हवा
भी
चल
सकती
है।
मौसम
विभाग
ने
देश
के
21
राज्यों
में
तेज
हवा
के
साथ
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
राजस्थान,बिहार,
झारखंड
में
भी
आज
बारिश
के
आसार
हैं।
सोमवार
को
7
राज्यों
में
अधिकतम
तापमान
42°C
के
पार
रहा।


पूरी
खबर
पढ़ें…


4.
भारत-ईरान
की
चाबहार
पोर्ट
डील
से
अमेरिका
नाराज,
बैन
की
धमकी
दी

भारत
की
ईरान
से
चाबहार
पोर्ट
डील
अमेरिका
नाराज
है।
उसने
वॉर्निंग
दी
है
कि
ईरान
से
व्यापार
करने
की
वजह
से
भारत
पर
पाबंदियों
का
खतरा
रहेगा।
अमेरिकी
विदेश
विभाग
के
उप-प्रवक्ता
वेदांत
पेटल
से
इस
डील
सवाल
खड़ा
किया।
चाबहार
पोर्ट
के
जरिए
भारत
को
अफगानिस्तान
और
सेंट्रल
एशिया
से
व्यापार
करने
के
लिए
नया
रूट
मिल
जाएगा।
इससे
पाकिस्तान
की
जरूरत
भी
खत्म
हो
जाएगी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


5.
गेट्स
फाउंडेशन
से
अलग
होंगी
मेलिंडा,
2021
में
बिल
से
तलाक
लिया
था

बिल
गेट्स
की
पूर्व
पत्नी
मेलिंडा
गेट्स
अब
बिल
एंड
मेलिंडा
गेट्स
फाउंडेशन
से
अलग
होंगी।
उन्होंने
कहा
कि
यही
वक्त
है
जब
मैं
परोपकार
के
क्षेत्र
में
दूसरे
पड़ाव
की
तरफ
जाऊं।
मेलिंडा
साल
2000
से
इस
फाउंडेशन
से
जुड़ी
हैं।
सेपरेशन
एग्रीमेंट
के
तहत
गेट्स
फाउंडेशन
में
किए
चैरिटेबल
काम
के
लिए
उन्हें
अतिरिक्त
12.5
अरब
डॉलर
का
पेआउट
मिलेगा।
बिल
और
मेलिंडा
का
साल
2021
में
तलाक
हुआ
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…


6.
सुप्रीम
कोर्ट
की
टिप्पणी
को
दुर्भाग्यपूर्ण
बताने
वाले
बयान
पर
IMA
प्रेसिडेंट
आज
जवाब
पेश
करेंगे

IMA
प्रेसिडेंट
डॉ.
आरवी
अशोकन
मंगलवार
(14
मई)
को
पतंजलि
भ्रामक
विज्ञापन
केस
में
सुप्रीम
कोर्ट
पर
अपने
विवादित
बयान
पर
जवाब
पेश
करेंगे।
23
अप्रैल
की
सुनवाई
में
सुप्रीम
कोर्ट
ने
IMA
पर
टिप्पणी
की
थी,
जिसे
IMA
प्रेसिडेंट
डॉ.
आरवी
अशोकन
ने
दुर्भाग्यपूर्ण
बताया
था।
उनके
बयान
पर
कोर्ट
ने
कड़ी
आपत्ति
जताई
थी
और
IMA
प्रेसिडेंट
को
नोटिस
जारी
किया
था।


पूरी
खबर
पढ़े…


7.


यूपी
के
हापुड़
में
6
की
मौत,
डिवाइडर
तोड़
दूसरी
लेन
में
आई
कार
को
ट्रक
ने
रौंदा

यूपी
के
हापुड़
में
6
लोगों
की
कार
हादसे
में
मौत
हो
गई।
गाजियाबाद
से
मुरादाबाद
की
तरफ
जा
कार
अल्लाहबख्शपुर
टोल
प्लाजा
पर
अनियंत्रित
हो
गई
और
डिवाइडर
तोड़कर
दूसरी
लेने
पहुंच
गई।
दूसरी
तरफ
से

रहे
ट्रक
ने
कार
को
टक्कर
मारी
थी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


8.


BRS
नेता
के
कविता
के
खिलाफ
ED-CBI
की
नई
चार्जशीट
पर
आज
दिल्ली
कोर्ट
में
सुनवाई

दिल्ली
शराब
नीति
मामले
से
जुड़े
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
आरोपी
BRS
नेता
के
कविता
की
नई
चार्जशीट
पर
दिल्ली
की
कोर्ट
में
विचार
होगा।
ED
ने
10
मई
को
PMLA
के
तहत
200
पेज
की
चार्जशीट
दायर
की
थी।
ED
और
CBI
के
मामलों
के
लिए
स्पेशल
जज
कावेरी
बावेजा
इस
चार्जशीट
को
देखेंगी।
ED
ने
कविता
को
15
मार्च
को
हैदराबाद
के
बंजारा
हिल्स
स्थित
उनके
घर
से
गिरफ्तार
किया
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…


9.
कंगना
रनोट
आज
नामांकन
फाइल
करेंगी,
मंडी
में
पहले
रोड
होगा

हिमाचल
प्रदेश
की
मंडी
लोकसभा
सीट
से
भाजपा
प्रत्याशी
कंगना
रनोट
आज
अपना
नॉमिनेशन
फाइल
करेंगी।
नामांकन
से
पहले
वे
रैली
निकालेंगे।
कंगना
के
खिलाफ
कांग्रेस
प्रत्याशी
विक्रमादित्य
सिंह
चुनाव
लड़
रहे
हैं।वर्तमान
में
मंडी
से
कांग्रेस
की
प्रतिभा
सिंह
सांसद
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


10.
झारखंड
सरकार
के
मंत्री
आलमगीर
से
ED
की
पूछताछ,
पीएस
और
सहायक
के
घर
मिले
थे
35
करोड़
रुपए

झारखंड
सरकार
के
ग्रामीण
विकास
विभाग
मंत्री
आलमगीर
आलम
से
आज
ED
पूछताछ
करेगी।
जांच
एजेंसी
ने
उन्हें
समन
भेजा
था।
टेंडर
कमीशन
मामले
में
ईडी
ने
आलमगीर
आलम
के
निजी
सचिव
संजीव
लाल,
उसके
नौकर
समेत
6
ठिकानों
पर
6
मई
को
रेड
की
थी,
जिसमें
35
करोड़
रुपए
कैश
बरामद
हुआ
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…