MP Weather: प्रदेश में बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट; ओले भी गिरे

MP Weather Today IMD Alert for Heavy Rain in these districts of Madhya Pradesh Mausam News in Hindi

एमपी
में
बदला
मौसम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
की
राजधानी
भोपाल
में
रविवार
दिनभर
गर्मी
रही।
शाम
को
बादल
छाए
और
बारिश
होने
लगी।
इसके
बाद
रात
करीब
11
बजे
फिर
शहर
के
कई
इलाकों
में
पानी
गिरा।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
अगले
3
दिन
तक
दक्षिण-पश्चिमी
और
दक्षिण-पूर्वी
हवाओं
के
साथ
नमी
भी
आती
रहेगी।
ऐसा
ही
मौसम
अगले
कुछ
दिन
तक
और
रहेगा।
15
मई
से
सिस्टम
कमजोर
होने
लगेगा।


इन
जिलों
में
अलर्ट

बता
दें
कि
खरगोन
और
बुरहानपुर
जिले
में
कहीं-कहीं
हल्की
बारिश
हो
सकती
है।
यहां
ओलावृष्टि
के
साथ
वज्रपात
और
तेज
हवाएं
भी
चल
सकती
हैं।
दोनों
ही
जिलों
में
70
किलोमीटर
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
हवा
चलने
के
लिए
रेड
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
इसके
अलावा
बैतूल
खंडवा
बड़वानी
छिंदवाड़ा
सिवनी
मंडला
बालाघाट,
पांढुर्णा,
हरदा,
अलीराजपुर,
झाबुआ,
धार,
इंदौर,
रतलाम,
उज्जैन,
देवास,
शाजापुर,
आगर
मालवा,
अनूपपुर,
शहडोल,
उमरिया,
डिंडोरी,
कटनी,
जबलपुर,
नरसिंहपुर,
पन्ना,
दमोह,
सागर
और
छतरपुर
जिलों
में
भी
बारिश
के
लिए
ऑरेंज
और
येलो
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।