UP: कन्नौज के मतदाता फर्स्ट डिवीजन में पास…कानपुर रिकॉर्ड बनाकर भी रहा फिसड्डी; कई जगह पथराव और हवाई फायरिंग

UP: कन्नौज के मतदाता फर्स्ट डिवीजन में पास…कानपुर रिकॉर्ड बनाकर भी रहा फिसड्डी; कई जगह पथराव और हवाई फायरिंग
चौथे चरण में छिटपुट झड़पों के बीच यूपी की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। सबसे कम मतदान कानपुर में हुआ, यहां 52.90 फीसदी मत पड़े। हालांकि इस सीट पर 40 साल बाद रिकॉर्ड मतदान हुआ है।