न्यूज इन ब्रीफ@2 PM: मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन भरा; खाने-पीने की चीजे 13 महीने में सबसे महंगी; पाकिस्तान सरकारी कंपनियां बेचेगा

न्यूज इन ब्रीफ@2 PM: मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन भरा; खाने-पीने की चीजे 13 महीने में सबसे महंगी; पाकिस्तान सरकारी कंपनियां बेचेगा


  • Hindi
    News

  • National
  • PM
    Modi
    Varanasi
    Nomination;
    Mumbai
    Rainfall
    Situation
    |
    Ramdev
    Patanjali
    Case


1
मिनट
पहले
लेखक:
गौरव
सेन,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
दोपहर
2
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
PM
मोदी
ने
वाराणसी
से
लगातार
तीसरी
बार
नामांकन
भरा,
गंगा
पूजन
और
काल
भैरव
के
दर्शन
किए

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
लगातार
तीसरी
बार
वाराणसी
से
नामांकन
दाखिल
किया।
नॉमिनेशन
से
पहले
उन्होंने
दशाश्वमेध
घाट
पर
गंगा
स्नान
और
पूजन
किया।
इसके
बाद
काल
भैरव
के
दर्शन
किए।
मोदी
साल
2014
और
2019
में
वाराणसी
सीट
से
चुनाव
जीत
चुके
हैं।
उनके
खिलाफ
कांग्रेस
के
अजय
राय
चुनाव
लड़
रहे
हैं।


पूरी
खबर
पढ़ें…


2.
अप्रैल
में
थोक
महंगाई
बढ़कर
1.26%
हुई,
ये
13
महीने
का
हाईएस्ट
लेवल

अप्रैल
महीने
में
थोक
महंगाई
बढ़कर
1.26%
हो
गई
है।
यह
महंगाई
का
13
महीने
का
हाईएस्ट
लेवल
है।
इससे
पहले
मार्च
2023
में
थोक
महंगाई
दर
1.34%
थी।
खाने-पीने
की
चीजों
की
कीमत
बढ़ने
से
महंगाई
बढ़ी
है।
मार्च
2024
में
थोक
महंगाई
दर
0.53%
रही
थी।
फरवरी
में
0.20%
और
जनवरी
में
0.27%
थी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


3.
पाकिस्तान
की
सभी
सरकारी
कंपनियां
बिकेंगी,
पीएम
बोले-
सरकार
का
काम
बिजनेस
करना
नहीं

पाकिस्तान
के
पीएम
शहबाज
शरीफ
ने
देश
की
सभी
सरकारी
कंपनियों
को
बेचने
का
फैसला
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
सरकार
का
काम
बिजनेस
करना
नहीं
है
बल्कि
बिजनेस
और
देश
में
निवेश
के
लिए
अच्छा
माहौल
देना
है।
पाकिस्तान
के
वित्त
मंत्रालय
की
दिसंबर
2023
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
पाकिस्तान
के
पास
88
सरकारी
कंपनियां
हैं।
पाकिस्तान
IMF
की
कड़ी
शर्तों
और
आर्थिक
संकट
से
जूझ
रहा
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


4.
भीमा-कोरेगांव
केस
में
गौतम
नवलखा
को
सुप्रीम
कोर्ट
से
जमानत
मिली

भीमा-कोरेगांव
में
आरोपी
महाराष्ट्र
के
एक्टिविस्ट
गौतम
नवलखा
को
सुप्रीम
कोर्ट
से
जमानत
मिल
गई
है।
जस्टिस
एमएम
सुंदरेश
और
जस्टिस
एसवीएन
भट्टी
की
बेंच
ने
कहा-
हाईकोर्ट
के
जमानत
के
ऑर्डर
पर
स्टे
की
अवधि
बढ़ाने
का
हमें
कोई
कारण
नजर
नहीं

रहा
है।
पूरे
मामले
की
सुनवाई
खत्म
होने
में
तो
कई
साल
बीत
जाएंगे।
नवलखा
पर
2017
में
पुणे
में
एल्‍गार
परिषद
के
आयो‍जित
कार्यक्रम
में
भड़काऊ
भाषण
देने
का
आरोप
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


5.
IMA
प्रेसिडेंट
ने
अपने
बयान
पर
सुप्रीम
कोर्ट
में
माफी
मांगी,
बेंच
की
टिप्पणी
को
दुर्भाग्यपूर्ण
कहा
था

पतंजलि
भ्रामक
विज्ञापन
केस
में
सुप्रीम
कोर्ट
की
टिप्पणी
को
दुर्भाग्यपूर्ण
बताने
वाले
बयान
पर
इंडियन
मेडिकल
एसोसिएशन
(IMA)
प्रेसिडेंट
आरवी
अशोकन
ने
आज
कोर्ट
में
बिना
शर्त
माफी
मांगी।
वहीं,
जस्टिस
हिमा
कोहली
और
जस्टिस
अहसानुद्दीन
अमानुल्लाह
की
बेंच
ने
योगगुरु
रामदेव,
आचार्य
बालकृष्ण
और
पतंजलि
आयुर्वेद
को
भेजे
अवमानना
नोटिस
पर
फैसला
सुरक्षित
रख
लिया
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


6.
दिल्ली
के
कई
अस्पतालों
में
बम
की
धमकी
वाला
कॉल,
13
दिन
पहले
100
से
ज्यादा
स्कूलों
को
ई-मेल
भेजा
था

दिल्ली
में
आज
फिर
से
कई
स्कूलों
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
भरा
कॉल
किया
गया।
राजधानी
के
दीपचंद
बंधु,
दादा
देव,
हेडगेवार
और
जीटीबी
अस्पताल
को
धमकी
मिली।
इससे
पहले
2
मई
को
100
से
ज्यादा
स्कूलों
में
बम
होने
की
धमकी
दी
गई
थी।
यह
धमकी
स्कूलों
को
ई-मेल
के
जरिए
भेजी
गई
थी।
बाद
में
पुलिस
ने
जानकारी
दी
कि
स्कूलों
में
बम
की
सूचना
फर्जी
थी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


7.
कंगना
रनोट
ने
मंडी
से
नामांकन
भरा,
कांग्रेस
से
विक्रमादित्य
सिंह
मैदान
में
हैं

हिमाचल
प्रदेश
की
मंडी
लोकसभा
सीट
से
भाजपा
प्रत्याशी
कंगना
रनोट
आज
अपना
नॉमिनेशन
फाइल
किया।
इसके
पहले
उन्होंने
रोड
शो
निकाला।
उनके
साथ
पूर्व
CM
जयराम
ठाकुर
भी
मौजूद
रहे।
कंगना
के
खिलाफ
कांग्रेस
प्रत्याशी
विक्रमादित्य
सिंह
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
वर्तमान
में
मंडी
से
कांग्रेस
की
प्रतिभा
सिंह
सांसद
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


8.


मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
में
आज
आंधी-बारिश
का
अलर्ट,
7
राज्यों
में
तापमान
42°C

मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
और
महाराष्ट्र
में
बारिश
का
अलर्ट
है।
40
से
60
किलोमीटर
प्रतिघंटे
की
रफ्तार
से
हवा
भी
चल
सकती
है।
मौसम
विभाग
ने
देश
के
21
राज्यों
में
तेज
हवा
के
साथ
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
राजस्थान,
बिहार,
झारखंड
में
भी
आज
बारिश
के
आसार
हैं।
सोमवार
को
7
राज्यों
में
अधिकतम
तापमान
42°C
के
पार
रहा।


पूरी
खबर
पढ़ें…


9.
भारत-ईरान
की
चाबहार
पोर्ट
डील
से
अमेरिका
नाराज,
बैन
की
धमकी
दी

भारत
की
ईरान
से
चाबहार
पोर्ट
डील
अमेरिका
नाराज
है।
उसने
वॉर्निंग
दी
है
कि
ईरान
से
व्यापार
करने
की
वजह
से
भारत
पर
पाबंदियों
का
खतरा
रहेगा।
अमेरिकी
विदेश
विभाग
के
उप-प्रवक्ता
वेदांत
पटेल
से
इस
डील
सवाल
खड़ा
किया।
चाबहार
पोर्ट
के
जरिए
भारत
को
अफगानिस्तान
और
सेंट्रल
एशिया
से
व्यापार
करने
के
लिए
नया
रूट
मिल
जाएगा।
इससे
पाकिस्तान
की
जरूरत
भी
खत्म
हो
जाएगी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


10.
गेट्स
फाउंडेशन
से
अलग
होंगी
मेलिंडा,
12.5
अरब
डॉलर
का
पेआउट
मिलेगा

बिल
गेट्स
की
पूर्व
पत्नी
मेलिंडा
गेट्स
अब
बिल
एंड
मेलिंडा
गेट्स
फाउंडेशन
से
अलग
होंगी।
उन्होंने
कहा
कि
यही
वक्त
है
जब
मैं
परोपकार
के
क्षेत्र
में
दूसरे
पड़ाव
की
तरफ
जाऊं।
मेलिंडा
साल
2000
से
इस
फाउंडेशन
से
जुड़ी
हैं।
सेपरेशन
एग्रीमेंट
के
तहत
गेट्स
फाउंडेशन
में
किए
चैरिटेबल
काम
के
लिए
उन्हें
अतिरिक्त
12.5
अरब
डॉलर
का
पेआउट
मिलेगा।
बिल
और
मेलिंडा
का
साल
2021
में
तलाक
हुआ
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…