Gwalior: बिना सूचना दिए आईजी ऑफिस की महिला बाबू और सिपाही लापता, IG ने किया निलंबित

Lady Babu and constable of IG office missing without information

police


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

आईजी
ऑफिस
में
पदस्थ
महिला
एएसआई
(कार्यपालक
लिपिक)
निशा
और
आरक्षक
अखण्ड
प्रताप
सिंह
6
दिन
से
थे
लापता
हैं।
दोनों
चुनाव
ड्यूटी
करने
गए
थे,
उसके
बाद
वापस
नहीं
लौटे।
जिसके
बाद
दोनों
के
परिजन
IG
अरविंद
कुमार
सक्सेना
से
मिलने
पहुंचे,
वहीं
बिना
सूचना
दिए
ड्यूटी
से
गायब
रहने
और
काम
में
लापरवाही
मानकर
IG
ने
दोनों
को
सस्पेंड
कर
दिया।

बता
दें
कि
एएसआई
निशा
जैन
और
आरक्षक
अखण्ड
प्रताप
सिंह
यादव
दोनों
पांच
साल
से
IG
ग्वालियर
रेंज
के
ऑफिस
में
पदस्थ
थे।
लोकसभा
चुनाव
में
7
मई
मतदान
के
दिन
दोनों
ड्यूटी
में
मौजूद
रहे
फिर
वापस
नहीं
लौटे।
संदिग्ध
हालात
में
लापता
होने
पर
उनके
परिजनों
ने
9
मई
को
IG
अरविंद
कुमार
सक्सेना
से
मुलाकात
कर
कुछ
जानकारी
भी
दी
है
और
दोनों
के
दिल्ली
में
होने
की
आशंका
भी
जताई
है।
सूत्रों
की
मानें
तो
मामला
प्रेम
प्रसंग
से
जुड़ा
हुआ
है,
दोनों
शादी
भी
करना
चाहते
थे,
लेकिन
दोनों
के
परिजन
शादी
के
खिलाफ
थे।