Umaria News: 15 से 20 लोगों से भरी पिकअप पलटी, मची चीखपुकार; डायल 100 बनी मददगार

Overturned pickup filled with 15 to 20 people in umaria

कन्नूर
में
सड़क
हादसा


फोटो
:
Amar
Ujala

विस्तार

नौरोजाबाद
थानान्तर्गत
भीषण
सड़क
हादसे
की
खबर
सामने
आई
है।
अचानक
हुए
इस
दर्दनाक
हादसे
में
पिकअप
में
चीख-पुकार
मच
गई,
दर्जनों
लोग
घायल
हो
गए।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
नौरोजाबाद
डायल100
मौके
पर
पहुंच
गई।
बिना
देर
किए
घायलों
को
डायल100
में
बैठाकर
जिला
चिकित्सालय
उमरिया
लाया
गया,
जहां
उनका
इलाज
जारी
है।

जानकारी
के
मुताबिक
पिकअप
को
सवारी
वाहन
के
रूप
में
उपयोग
किए
जा
रहा
था।
इसलिए
पिकअप
के
फिटनेस
सर्टिफिकेट
को
कैंसिल
करने
की
कार्रवाई
की
गई
हैं।
साथ
ही
अब
पिकअप
चालक
का
लाइसेंस
भी
सस्पेंड
किया
जाएगा।