MP News: CM मोहन ने मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, ‘भगवान चित्रगुप्त के बिना मानव का उद्धार संभव नहीं’

MP News CM Mohan yadav worshiped at Mankamaneshwar Mahadev temple gave statement on Lord Chitragupta

पूजा
करते
हुए
सीएम
मोहन
यादव


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
मंगलवार
को
लालघाटी
स्थित
चित्रगुप्त
धाम
श्री
मनकामनेश्वर
महादेव
नेवरी
मंदिर
के
कार्यक्रम
में
शामिल
हुए।
यहां
पर
मुख्यमंत्री
ने
भगवान
मनकामनेश्वर
महादेव
की
पूजा
अर्चना
की।
वहीं,
उन्होंने
कहा
कि
जीवन
का
लेखा-जोखा
रखने
वाले
भगवान
श्री
चित्रगुप्त
के
बिना
मानव
का
उद्धार
सम्भव
नहीं
हैं।

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
आने
वाले
समय
में
हम
इस
तीर्थ
को
और
विकसित
करेंगे।
सभी
को
भगवान
चित्रगुप्त
जयंती
की
बधाई
देता
हूं।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी पूरे
देश
में
धार्मिक
जगह
को
बढ़ावा
दे
रहे
हैं।
आने
वाले
समय
में
नेवरी
का
मंदिर
भोपाल
की
पहचान
बनेगा।
वहीं,
कैबिनेट
मंत्री
विश्वास
सारंग
ने
कार्यक्रम
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
कायस्थ
समाज
कलम
दवात
की
पूजा
करते
हुए
समाज
की
एकता
के
साथ
सम्पूर्ण
हिन्दू
धर्म
की
एकता
के
लिये
कार्य
करें।
कार्यक्रम
में
बड़ी
संख्या
में
कायस्थ
समाज
के
लोग
शामिल
हुए।


 
वहीं,
सीएम
ने
मीडिया
से
बातचीत
में
दूसरे
राज्यों
में
चुनाव
प्रचार
को
लेकर
कहा
कि
उत्तर
प्रदेश
में
भाजपा
की
तरफ
से
चुनाव
प्रचार
करने
जा
रहा
हूं।
शाम
को
दिल्ली
में
रोड
शो
है
और
रात्रि
विश्राम
भी
वहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि
चार
चरणों
में
भाजपा
को
बंपर
वोट
मिले।
पांचवें
चरण
के
चुनाव
में
भी
यही
उम्मीद
है।
एक
बार
फिर
देश
में
मोदी
सरकार
बनेगी।


विज्ञापन


विज्ञापन