

हाइलाइट्स
बुलेट
ट्रेन
की
स्पीड
320
किलोमीटर
प्रति
घंटे
के
आसपास
रहेगी.
150
किलोमीटर
से
बांद्रा
कुर्ला
पहुंचने
में
20
मिनट
लगेगा.
बुलेट
ट्रेन
प्रोजेक्ट
का
पहला
फेज
अगस्त
2026
तक
शुरू
हो
जाएगा.
नई
दिल्ली.
भारतीय
रेलवे
के
इतिहास
में
पहली
बार
कोई
ट्रेन
320
किलोमीटर
की
स्पीड
से
भागने
की
तैयारी
में
है.
इसके
लिए
रेलवे
बाकायदा
हवा
की
गति
पढ़ने
वाला
यंत्र
भी
लगा
रही
है.
विदेशी
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
मंगलवार
के
कहा
कि
देश
में
सबसे
तेज
गति
की
ट्रेन
चलने
के
बाद
शहरीकरण
का
विस्तार
और
तेज
होगा.
इससे
रियल
एस्टेट
और
इंडस्ट्रियल
सेक्टर
को
बहुत
फायदा
मिलेगा.
शहरों
से
दूर
रहने
वाले
भी
कुछ
ही
मिनट
में
अपने
गंतव्य
पर
होंगे,
जिससे
रियल
एस्टेट
सेक्टर
को
खासा
फायदा
मिलेगा.
मुंबई
के
कंस्टीट्यूशनल
क्लब
में
विदेश
मंत्री
ने
कहा,
देश
में
बुलेट
ट्रेन
आने
के
बाद
सफर
को
तो
रफ्तार
मिलेगी
ही,
शहरीकरण
में
भी
तेजी
आएगी.
150
किलोमीटर
की
दूरी
को
सिर्फ
20
मिनट
में
तय
किया
जा
सकेगा.
ऐसे
में
अगर
कोई
मुंबई
से
150
किलोमीटर
दूर
भी
रहता
है
तो
वह
महज
20
मिनट
में
मुंबई
पहुंच
जाएगा
और
अपनी
ड्यूटी
करके
वापस
घर
जा
सकेगा.
इतना
ही
नहीं
इस
रास्ते
में
शहरीकरण
भी
तेज
होगा
और
विकास
को
बढ़ावा
मिलेगा.
#WATCH
|
Maharashtra:
External
Affairs
Minister
Dr
S
Jaishankar
says,
“Piyush
Goyal
&
I
worked
on
&
a
few
years
ago
we
decided
that
we
will
work
with
Japan
on
the
bullet
train…Actually
what
a
bullet
train
does
is
it
reduces
the
distance
so
much
that
somebody
living
150
km
away…
pic.twitter.com/Ma5DFnAEwS—
ANI
(@ANI)
May
13,
2024
कितनी
होगी
बुलेट
ट्रेन
की
स्पीड
विदेश
मंत्री
ने
बताया
कि
कुछ
साल
पहले
उन्होंने
और
पीयूष
गोयल
ने
जापान
के
साथ
मिलकर
देश
में
बुलेट
ट्रेन
चलाने
की
योजना
बनाई
थी.
लोग
सोच
रहे
हैं
कि
आखिर
बुलेट
में
क्या
खास
बात
है
तो
यह
भी
एक
ट्रेन
ही
है,
बस
इसकी
स्पीड
काफी
ज्यादा
है.
अनुमान
है
कि
बुलेट
ट्रेन
की
स्पीड
320
किलोमीटर
प्रति
घंटे
के
आसपास
रहेगी.
इस
तरह
अगर
कोई
मुंबई
से
150
किलोमीटर
दूर
रहता
है
तो
उसे
बांद्रा
कुर्ला
तक
पहुंचने
में
सिर्फ
20
मिनट
का
समय
लगेगा.
3
घंटे
में
अहमदाबाद
से
मुंबई
का
सफर
रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्णव
ने
पिछले
दिनों
कहा
था
कि
मुंबई-अहमदाबाद
बुलेट
ट्रेन
प्रोजेक्ट
का
पहला
फेज
अगस्त
2026
तक
शुरू
हो
जाएगा.
इस
रूट
पर
ट्रेन
320
किलोमीटर
की
स्पीड
से
चलेगी
और
दोनों
शहरों
के
बीच
की
508
किलोमीटर
की
दूरी
2
घंटे
और
58
मिनट
में
तय
हो
जाएगी.
इसमें
10
मिनट
स्टेशनों
पर
रुकने
का
समय
भी
शामिल
है.
कहां-कहां
होगा
स्टॉपेज
बुलेट
का
10
स्टेशनों
पर
स्टॉपेज
बनाया
जाएगा.
मुंबई
से
यात्रा
शुरू
करने
के
बाद
थाणे,
विरार,
बोइसर,
वापी,
बिलिमोरा,
सूरत,
भरूच,
वडोदरा,
आणंद
और
अहमदाबाद
में
ट्रेन
रुकेगा.
विदेश
मंत्री
ने
कहा
कि
बुलेट
ट्रेन
शुरू
होने
के
बाद
इन
शहरों
के
बीच
औद्योगिक
विकास
और
तेजी
से
विकसित
होगा.
Tags:
Bullet
Train
Project,
Business
news
in
hindi,
Indian
railway,
Mumbai-Ahmedabad
bullet
train,
S
Jaishankar
FIRST
PUBLISHED
:
May
14,
2024,
17:59
IST