कांग्रेस
कार्यालय
के
सामने
से
गुजर
रही
बारात
का
नजारा
देखते
हुए
दिग्विजय
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
व राजगढ़
लोकसभा
क्षेत्र
से
कांग्रेस
प्रत्याशी
दिग्विजय
सिंह
मतदान
के
पश्चात
अब
अपने
क्षेत्र
का
भ्रमण
कर
रहे
हैं।
इसी
दौरान
वे
सोमवार देर
शाम
को
राजगढ़
जिला
मुख्यालय
पहुंचे,
जहां
उन्होंने
पीजी
कॉलेज
में
बने
स्ट्रॉन्ग
रूम
और
जिला
अस्पताल
का
निरीक्षण
किया। अंत
में
वे
जिला
कांग्रेस
कार्यालय
पहुंचे,
जहां
से
गुजरने
वाली
बारात
को
देखने
के
लिए
वे
कांग्रेस
कार्यालय
की
गैलरी
में
खड़े
हो
गए।
आपको
बता
दें,
मध्यप्रदेश
की
राजगढ़
लोकसभा
सीट
से
77
साल
की
उम्र
में
चुनाव
लड़
रहे
कांग्रेस
के
दिग्गज
नेता
व पूर्व
मुख्यमंत्री
दिग्विजय
सिंह
अपने
बेबाक
अंदाज
और
सादगी
के
लिए
भी
जाने
जाते
हैं।
उनका
सादगी
भरा
एक
अंदाज
सोमवार
की
देर
रात
राजगढ़
जिला
मुख्यालय
में
स्थित
जिला
कांग्रेस
कार्यालय
में
देखने
को
मिला
है।
जहां
वे
अपने
कार्यकर्ताओं
के
साथ
कांग्रेस
कार्यालय
के
सामने
से
निकल
रही
बारात
को
देखने
के
लिए
गैलरी
में
पहुंच
गए।
जानकारी
के
मुताबिक,
सोमवार
की
देर
शाम
को
राजगढ़
के
निरीक्षण
पर
रहे
मध्यप्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
दिग्विजय
सिंह
देर
रात
तक
राजगढ़
जिला
मुख्यालय
में
रहे।
जहां
उन्होंने
स्ट्रॉन्ग
रूम
और
जिला
अस्पताल
का
निरीक्षण
किया
और
अंत
में
वे
जिला
कांग्रेस
कार्यालय
पहुंचे।
जहां
उनसे
मुलाकात
करने
के
लिए
कांग्रेसियों
का
जमावड़ा
लगा
था
और
दिग्विजय
सिंह
कार्यकर्ताओं
के
बीच
में
कुर्सी
पर
बैठ
हुए
थे
और
कार्यकर्ताओं
से
इशारों
में
ही
उनका
हाल
चाल
पूछ
रहे
थे।
क्योंकि
उनके
कांग्रेस
कार्यालय
में
आगमन
के
दौरान
ही
उक्त
रास्ते
से
निकल
रही
एक
बारात
में
बज
रहे
डीजे
के
कारण
एक
दूसरे
की
आवाज
सुनाई
नहीं
दे
रही
थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे
में
दिग्विजय
सिंह
कुर्सी
पर
से
उठे
और
कांग्रेस
कार्यालय
के
सामने
से
निकल
रही
बारात
को
एक
आम
नागरिक
की
तरह
देखने
के
लिए
गैलरी
में
जा
पहुंचे।
जहां
उनके
पीछे-पीछे
कांग्रेस
के
पूर्व
विधायक
और
कार्यकर्ता
भी
उक्त
बारात
देखने
के
लिए
जिला
कांग्रेस
कार्यालय
की
गैलरी
तक
पहुंच
गए।
लगभग
एक
मिनट
तक
वे
वहां
खड़े
रहे,
जिसके
पश्चात
दिग्विजय
वहां
से
हटे
कार्यकर्ताओं
से
उन्होंने
बातचीत
की
और
रात
में
ही
वे
राजगढ़
से
रवाना
हो
गए,
उनके
इस
अंदाज
के
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
भी
वायरल
हो
रहे
हैं।