न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: चारधाम में 10 की मौत; राजस्थान माइंस हादसा- 10 निकाले गए, 5 फंसे; पूर्व पति का दावा- खतरे में स्वाति मालीवाल की जान

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: चारधाम में 10 की मौत; राजस्थान माइंस हादसा- 10 निकाले गए, 5 फंसे; पूर्व पति का दावा- खतरे में स्वाति मालीवाल की जान


3
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
सुबह
11
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
राजस्थान
की
खेतड़ी
माइंस
से
10
अधिकारी
बाहर
निकाले
गए,
5
फंसे;
लिफ्ट
टूटने
से
हादसा

राजस्थान
में
हिंदुस्तान
कॉपर
लिमिटेड
की
कोलिहान
खदान
में
फंसे
15
लोगों
में
से
10
को
बाहर
निकाल
लिया
गया
है।
5
अंदर
फंसे
हैं।
हादसा
खदान
में
1875
फीट
की
गहराई
में
लिफ्ट
की
चेन
टूटने
से
हुआ
था।
अंदर
फंसे
लोगों
के
लिए
रात
में
दवाइयां
और
फूड
पैकेट
भेजे
गए।
रेस्क्यू
ऑपरेशन
जारी
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
चारधाम
यात्रा-
श्रद्धालुओं
की
भीड़,
लोग
25
घंटे
से
फंसे;
दर्शन
के
इंतजार
में
10
की
मौत

10
मई
से
शुरु
हुई
चारधाम
यात्रा
में
श्रद्धालुओं
की
भारी
भीड़

रही
है।
गंगोत्री-यमुनोत्री
धाम
के
रास्ते
45
किमी
लंबा
जाम
लगा
है।
मंदिर
जाने
वाली
गाड़ियों
का
नंबर
20-25
घंटे
बाद

रहा
है।
इसी
इंतजार
में
बीते
4
दिन
में
यमुनोत्री-गंगोत्री
जा
रहे
10
लोग
रास्ते
में
ही
दम
तोड़
चुके
हैं।
इनमें
5
की
जान
मंगलवार
को
गई।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
मालीवाल
के
पूर्व-पति
का
दावा-
स्वाति
की
जान
खतरे
में,
संजय
सिंह
को
सब
पता
है

दिल्ली
महिला
आयोग
की
पूर्व
अध्यक्ष
और
AAP
राज्यसभा
सांसद
स्वाति
मालीवाल
के
पूर्व
पति
नवीन
जयहिंद
ने
दावा
किया
कि
स्वाति
की
जान
खतरे
में
है।
स्वाति
के
साथ
जो
भी
हुआ
उसकी
प्लानिंग
की
गई
थी।
दरअसल
13
मई
को
दिल्ली
CM
हाउस
में
केजरीवाल
के
पीए
विभव
कुमार
ने
स्वाति
के
साथ
अभद्रता
की।
14
मई
को
संजय
सिंह
ने
इस
बात
की
पुष्टि
भी
की।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
मुंबई
होर्डिंग
हादसा-
मलबे
में
2
और
शव
मिले:
अब
तक
16
मौतें,
70
घायल
हुए
थे

मुंबई
के
घाटकोपर
में
होर्डिंग
गिरने
वाली
जगह
पर
बुधवार
(15
मई)
को
लगातार
तीसरे
दिन
रेस्क्यू
ऑपरेशन
जारी
है।
मलबे
के
नीचे
दो
और
शव
मिले
हैं।
इसी
के
साथ
मरने
वालों
का
आंकड़ा
बढ़कर
16
हो
गया
है।
मुंबई
में
13
मई
को
आए
तूफान
में
100
फीट
ऊंचे
और
250
टन
वजन
वाले
लोहे
के
होर्डिंग
के
नीचे
कई
कार,
टू-व्हीलर्स
और
लोग
दब
गए
थे।
हादसे
में
70
से
ज्यादा
लोग
घायल
हुए
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
असम
CM
बोले-
300
सीटें
मिलीं
तो
राममंदिर
बना,
400
सीटों
में
ज्ञानवापी
में
मंदिर
बनाएंगे

असम
के
CM
हिमंता
बिस्वा
सरमा
ने
दिल्ली
में
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
कहा
कि
अगर
BJP
को
400
सीटें
मिलती
हैं
तो
ज्ञानवापी
और
कृष्ण
जन्मभूमि
मंदिर
बनाए
जाएंगे।
हिमंता
ने
कहा
कि
अबकी
बार
400
पार
का
मतलब
है
ज्ञानवापी
में
शिवालय,
मथुरा
में
श्रीकृष्ण
मंदिर
और
पाकिस्तान
अधिकृत
कश्मीर
वापस
भारत
में
होगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
उत्तराखंड
जंगल
की
आग
पर
आज
सुप्रीम
कोर्ट
में
सुनवाई,
1316
हेक्टेयर
जंगल
जल
चुका

उत्तराखंड
के
जंगलों
में
लगी
आग
के
मसले
पर
सुप्रीम
कोर्ट
में
सुनवाई
होगी।
8
मई
को
सुनवाई
में
कोर्ट
ने
राज्य
सरकार
से
कहा
था
कि
बारिश
या
कृत्रिम
बारिश
(क्लाउड
सीडिंग)
के
भरोसे
नहीं
बैठा
जा
सकता।
उत्तराखंड
में
अप्रैल
के
पहले
हफ्ते
से
लगी
आग
से
अब
तक
11
जिले
प्रभावित
हुए
हैं।
जंगलों
की
आग
में
झुलसने
से
5
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है
और
चार
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
है।
आग
से
1316
हेक्टेयर
जंगल
जल
चुका
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
सिसोदिया
की
न्यायिक
हिरासत
30
मई
तक
बढ़ी,
HC
ने
जमानत
पर
फैसला
सुरक्षित
रखा

शराब
नीति
केस
में
जेल
में
बंद
दिल्ली
के
पूर्व
डिप्टी
CM
मनीष
सिसोदिया
पर
CBI
की
तरफ
से
दर्ज
कराए
गए
आरोपों
को
तय
करने
के
मामले
में
आज
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
में
सुनवाई
हुई।
कोर्ट
ने
हालांकि
आरोप
तय
नहीं
किए
और
मामले
को
30
मई
तक
टाल
दिया।
इसी
के
साथ
सिसोदिया
की
न्यायिक
हिरासत
भी
30
मई
तक
बढ़ा
दी
गई।
मनीष
को
पिछले
साल
फरवरी
में
गिरफ्तार
किया
गया
था।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
AI
से
रुकेगा
फ्रॉड,
टेक्स्ट
कमांड
से
HD
वीडियो
बना
सकेंगे;
‘गूगल
I/O’
इवेंट
में
नए
AI
फीचर्स
लॉन्च

गूगल
के
एनुअल
डेवलपर
कॉन्फ्रेंस
‘गूगल
I/O
2024’
में
कोई
नई
डिवाइस
लॉन्च
नहीं
की
गई।
कंपनी
का
मुख्य
फोकस
AI
फीचर्स
पर
रहा।
गूगल
ने
AI
पॉवर्ड
सर्च,
ऑन-डिवाइस
AI,
रियल-टाइम
स्कैम
प्रोटेक्शन,
AI
वीडियो
मॉडल

VEO
और
इमेजन
3
सहित
कई
फीचर्स
पेश
किए।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
एक
IPL
सीजन
में
सबसे
ज्यादा
सिक्स,
DC
ने
इस
सीजन
पावरप्ले
में
गंवाए
सबसे
ज्यादा
विकेट

दिल्ली
कैपिटल्स
ने
IPL-2024
के
64वें
मैच
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
19
रन
से
हराया।
मैच
में
कुल
20
छक्के
लगे।
IPL
2024
में
अब
तक
कुल
1125
सिक्स
लग
चुके
हैं।
इस
सीजन
पावरप्ले
में
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
सबसे
ज्यादा
विकेट
गंवाए
हैं।
टीम
ने
14
मैचों
में
पावरप्ले
के
शुरुआती
6
ओवर्स
में
28
विकेट
खोए।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
छत्तीसगढ़
में
बीमा
पाने
के
लिए
भाई
की
हत्या;
हादसा
दिखाने
शव
को
गाड़ी
से
कुचला

छत्तीसगढ़
के
खैरागढ़
में
बीमा
के
80
लाख
रुपए
पाने
की
लालच
में
एक
युवक
ने
अपने
ही
ममेरे
भाई
की
हत्या
कर
दी।
इसके
बाद
उसे
हादसे
की
शक्ल
देने
के
लिए
शव
को
सड़क
पर
फेंक
दिया।
उस
पर
गाड़ी
चढ़ा
दी।
पुलिस
ने
इस
मामले
में
3
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
मामला
खैरागढ़
थाना
क्षेत्र
का
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…