लूट के दौरान विवाहिता की हत्या: पति पर गहराया शक…पत्नी को दो गोली लगीं, लेकिन उसे खरोंच तक न आई, उठ रहे सवाल

लूट के दौरान विवाहिता की हत्या: पति पर गहराया शक…पत्नी को दो गोली लगीं, लेकिन उसे खरोंच तक न आई, उठ रहे सवाल
बरेली के मीरगंज में मंगलवार रात शीशगढ़-धनेटा रोड पर मायके से आ रही विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पति को बंदूक की बट से पीटकर घायल कर दिया और विवाहिता के जेवर लूट लिए।