
हाइलाइट्स
पटना
के
पालीगंज
में
मुखिया
पति
और
उसके
बेटे
की
दबंगई.
आपसी
विवाद
में
एक
किसान
पर
हमला
किया,
पटना
रेफर.
पटना.
बिहार
के
पटना
जिले
के
पालीगंज
अनुमंडल
में
मुखिया
पति
और
बेटे
का
दबंगई
का
मामला
सामने
आया
है.
यहां
आपसी
विवाद
में
किसान
राजेश्वर
सिंह
को
मुखिया
पति
और
बेटे
ने
गोली
मारकर
जख्मी
कर
दिया.
गोलीबारी
की
घटना
से
इलाके
में
हड़कंप
मच
गया.
किसी
तरह
से
परिजनों
ने
पुलिस
को
सूचना
देते
हुए
जख्मी
को
उठाकर
इलाज
के
लिए
निजी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
जहां
डाक्टरों
ने
हालत
गंभीर
देखते
हुए
पटना
पीएमसीएच
रेफर
कर
दिया.
घटना
पालीगंज
थाना
क्षेत्र
के
परियों
गांव
की
है.
बताया
जा
रहा
है
कि
मंगलवार
की
देर
रात
आपसी
विवाद
में
किसान
राजेश्वर
को
गांव
के
ही
मुखिया
पति
और
उसके
बेटे
ने
गोली
मार
कर
फरार
हो
गया.
जख्मी
की
पहचान
परियों
गांव
निवासी
स्वर्गीय
देवनंदन
सिंह
का
पुत्र
राजेश्वर
सिंह
के
(55
वर्ष)
के
रूप
में
की
गई
है.
घटना
के
बाद
पीड़ित
परिवार
के
लोग
डरे
हुए
हैं.
जानकारी
के
मुताबिक,
परियों
गांव
निवासी
राजेश्वर
सिंह
मंगलवार
की
देर
शाम
खेत
से
अपने
घर
लौट
रहे
थे.
इसी
बीच
गांव
के
ही
मुखिया
आशा
देवी
के
पति
सत्येंद्र
रजक
उनके
बेटे
टुनटुन
रजक
व
अन्य
दीपक
रजक
ने
उन्हें
रोक
लिया
और
गोली
मार
दी.
घटना
के
बाद
सभी
फरार
हो
गए.
इस
घटना
की
जानकारी
होते
ही
परिजन
व
ग्रामीणों
के
सहयोग
से
उन्हें
पीएचसी
पालीगंज
लाया
गया
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
पटना
रेफर
कर
दिया.
पीडित
राजेश्वर
सिंह
ने
बताया
कि
उनका
मधवां
पंचायत
के
मुखिया
व
परियों
का
निवासी
आशा
देवी
के
पति
से
पूर्व
से
जमीनी
विवाद
चल
रहा
था.
इसी
बीच
मंगलवार
की
देर
शाम
वह
खेत
से
लौटते
हुए
हाई
स्कूल
के
पास
पहुंचे
ही
थे
कि
मुखिया
पति
व
उनके
दोनों
बेटो
ने
उन्हें
घेर
कर
गोली
मार
दी.
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
खून
बहुत
ज्यादा
निकल
रहा
है,
जिस
कारण
पता
नहीं
चल
पा
रहा
है
गोली
लगी
है
या
चाकू
लगा
है.
गहन
परीक्षण
के
बाद
ही
पता
चल
सकेगा.
बेहतर
इलाज
के
लिए
उन्हें
पटना
रेफर
कर
दिया
गया
है.
घटना
की
सूचना
पर
पहुंची
पुलिस
ने
सभी
मामले
की
जांच
में
जुट
गई.
Tags:
Bihar
crime
news,
Bihar
News,
PATNA
NEWS
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
11:53
IST