

चेन्नई.
एयरपोर्ट
की
सुरक्षा
को
दुरुस्त
करने
के
लिए
सालाना
हजारों
करोड़
रुपये
खर्च
किए
जाते
हैं.
इसके
बावजूद
समय
समय
पर
ऐसे
वाकये
सामने
आते
हैं,
जिससे
सुरक्षा
व्यवस्था
पर
सवाल
उठ
जाते
हैं.
दिल्ली,
मुंबई,
चेन्नई,
कोलकाता
आदि
एयरपोर्ट
पर
सुरक्षा
चूक
के
मामले
अक्सर
सामने
आते
रहते
हैं.
अब
चेन्नई
में
सुरक्षा
चूक
का
एक
ऐसा
ही
मामला
सामने
आया
है.
विदेशी
नागरिकों
के
इसमें
शामिल
होने
से
यह
और
गंभीर
हो
जाता
है.
हालांकि,
समय
रहते
यह
एयरपोर्ट
पर
तैनात
सुरक्षाकर्मियों
की
पकड़
में
आ
गया.
अब
आयकर
विभाग
की
टीम
इन
विदेशी
नागरिकों
से
पूछताछ
कर
रही
है.
तमिलनाडु
की
राजधानी
चेन्नई
में
एक
रूसी
दंपति
के
पास
एक
या
दो
लाख
नहीं,
बल्कि
20
लाख
रुपये
नकद
बरामद
किया
गया.
रूस
के
नागरिकों
के
पास
से
इतनी
बड़ी
मात्रा
में
नकदी
बरामद
होने
से
एयरपोर्ट
पर
सनसनी
फैल
गई.
एयरपोर्ट
की
सुरक्षा
में
तैनात
सीआईएसएफ
के
जवानों
की
सिट्टी-पिट्टी
गुम
हो
गई.
इतनी
बड़ी
तादाद
में
नकदी
बरामद
होने
की
सूचना
तत्काल
आयकर
विभाग
को
दी
गई.
मामला
सामने
आने
के
बाद
आयकर
विभाग
के
अधिकारियों
ने
आरोपी
दंपति
को
हिरासत
में
लेकर
पूछताछ
कर
रहे
हैं.
आयकर
विभाग
की
टीम
इस
बात
पता
लगाने
में
जुटी
है
कि
आखिर
इतनी
बड़ी
मात्रा
में
नकदी
कहां
से
आई
और
इसे
कहां
ले
जाना
था.
चेन्नई
एयरपोर्ट
के
अधिकारियों
ने
यह
जानकारी
दी
है.
हिरासत
में
रूसी
दंपति
बैग
से
ताबड़तोड़
20
रुपये
की
नकदी
बरामद
होने
के
बाद
अधिकारियों
ने
रूसी
दंपति
को
हिरासत
में
ले
लिया.
फिलहाल
उनसे
पूछताछ
चल
रही
है.
अधिकारियों
ने
बताया
कि
रूसी
दंपति
जब
एक
घरेलू
उड़ान
से
दिल्ली
से
चेन्नई
पहुंचे
थे.
एयरपोर्ट
पर
अधिकारियों
ने
जब
तलाशी
ली
तो
उनके
बैग
से
बीस
लाख
रुपये
की
भारतीय
मुद्रा
मिली.
अधिकारियों
ने
कहा
कि
चूंकि
रूसी
दंपति
के
पास
नकदी
के
लिए
वैध
कागजात
नहीं
थे,
इसलिए
उन्हें
आयकर
अधिकारियों
ने
पूछताछ
के
लिए
हिरासत
में
ले
लिया
है.
रूसी
दंपति
अपने
बच्चे
के
साथ
चेन्नई
पहुंचे
थे.
Tags:
Airport
Security,
CISF,
IGI
airport,
Income
tax
department
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
12:15
IST