ढूंढते रह गए थे लोग पर वोटर लिस्ट से गायब था हजारों का नाम,अब सामने आई असल वजह

ढूंढते रह गए थे लोग पर वोटर लिस्ट से गायब था हजारों का नाम,अब सामने आई असल वजह


दरभंगा.

बिहार
के
दरभंगा
लोकसभा
में
बीते
13
मई
यानि
चौथे
चरण
के
दौरान
मतदान
संपन्न
हुआ.
लेकिन,
दरभंगा
में
चुनाव
के
दिन
एक
अलग
ही
तस्वीर
देखने
को
मिली
थी.
दरअसल
दरभंगा
के
कुछ
इलाकों
में
कई
लोगों
का
नाम
वोटर
लिस्ट
से
गायब
था.
लोग
ढूंढते
रह
गए
थे
लेकिन
हजारों
लोगों
का
नाम
वोटर
लिस्ट
गायब
था.
दरअसल
दरभंगा
जिस
तरह
से
जिंदा
और
उपस्थित
स्थानीय
वोटरों
को
मृत
या
गायब
मान
कर
नाम
डिलीट
किया
गया,
उससे
चुनाव
की
तैयारी
पर
सवाल
उठने
लगे
हैं.
वहीं
अब
इसके
पीछे
की
वजह
भी
सामने
आई
है.

दरअसल
मतदाता
सूची
में
गड़बड़ी
की
शिकायत
को
लेकर
न्यूज
18
ने
जिला
के
निर्वाचन
पदाधिकारी
सह
डीएम
राजीव
रौशन
से
जानकारी
मांगी
तो
उन्होंने
बताया
कि
कुछ
ऐसी
सूचना
और
शिकायतें
आई
थीं
कि
वोटर
लिस्ट
में
उनका
नाम
नहीं
है.
साथ
ही
ऐसी
भी 
शिकायत
मिला
थी
कि
उनका
नाम
83
में

होकर
88
में
है
तो
क्या
वह
मतदान
दे
सकते
हैं
तो
उनको
बताया
गया
कि
यदि
आपका
नाम
88
विधानसभा
में
है
तो
आप
वहां
दे
सकते
हैं.
वहीं
बहुत
ऐसे
वोटर
भी
थे,
जिनका
नाम
पहले
था,
अब
नहीं
है
उसके
कुछ
कारण
होते
हैं
कि
अगर
आप
एब्सेंट
हैं
या
शिफ्टेड
हैं
या
मृत्यु
हो
गया
तो
इस
कारण
BLO
के
द्वारा
निर्धारित
प्रक्रिया
तहत
मतदाता
सूची
का
संशोधन
किया
जाता
है.


दरभंगा
में
हजारों
वोटरों
का
नाम
लिस्ट
से
गायब,
BJP
बोली-17
महीने
की
सरकार
में
हुआ
बड़ा
खेल,
हाई
लेवल
जांच
की
मांग

DM
और
मंत्री
ने
कही
यह
बात

डीएम
ने
बताया
कि
इसके
बाद
लिस्ट
का
फाइनल
पब्लिकेशन
होता
है.
उसकी
प्रति
सभी
राजनीतिक
दलों
को
भी
उपलब्ध
कराई
जाती
है.
फिर
भी
यदि
किन्ही
का
नाम
छूट
जाता
है
तो
ऐसे
में
लिखित
शिकायत
मिलने
पर
इसको
ठीक
करा
लिया
जाएगा.
वहीं
इस
मामले
में
बिहार
सरकार
के
मंत्री
मदन
सहनी
ने
भी
नाराजगी
जताते
हुए
कहा
कि
जो
वोटर
जिंदा
हैं
उन्हें
भी
मृत
घोषित
कर
दिया
गया,
जिनके
पास
वोटर
आईडी
है
लिस्ट
से
नाम
हटा
दिया
गया
है.
ऐसे
वोटरों
को
वोट
दिलवाना
चाहिए.
इस
तरह
की
समस्या
का
कोई
विकल्प
होना
चाहिए
था.
चुनाव
आयोग
एक
तरफ
मतदाता
जागरूकता
चलाती
है
दूसरी
तरफ
वोटरों
का
नाम
काटा
जा
रहा
है
यह
सही
नहीं
है.

जानें
क्या
है
पूरा
मामला

अब
ऐसे
में
वोटर
लिस्ट
में
नाम
जोड़ने
और
हटाने
के
लिए
जिम्मेदार
BLO
की
कार्यशैली
पर
सवाल
उठना
लाजिमी
है.
दरअसल
दरभंगा
चुनाव
के
दिन
वोटर
मतदान
केंद्र
पर
वोट
देने
पहुंचे
थे.
लेकिन,
इस
दौरान
जिले
के
6
शहरी
विधानसभा
में
मतदाता
काफी
परेशान
दिखे.
कारण
था
वोटर
लिस्ट
से
उनका
या
परिवार
के
एक
या
कई
सदस्य
का
नाम
गायब
होना.
जी
वोटर
मतदान
करने
आए
थे
कभी
दौड़कर
मतदान
कर्मी
के
पास
जाते
या
फिर
पोलिंग
एजेंट
के
पास
लेकिन
समाधान
नहीं
मिल
पा
रहा
था.
यह
स्थिति
करीब
करीब
हर
विधानसभा
में
देखी
गयी,
जिससे
वोटर
मायूस
हो
कर
घर
वापस
जाते
दिखे.

वोटिंग
पर
भी
पड़ा
असर

बता
दें,
वोटर
लिस्ट
से
मतदाताओं
का
नाम
हटाने
का
असर
मतदान
पर
भी
देखा
गया.
2019
के
मुक़ाबले
इस
बार
2.29
प्रतिशत
कम
मतदान
हुआ.
पिछले
चुनाव
में
59.93
प्रतिशत
मतदान
हुआ
था
इस
बार
53.98
प्रतिशत
मतदाताओं
ने
अपने
मताधिकार
का
प्रयोग
किया.
एक
नजर
6
विधानसभा
पर
नजर
डाले
तो
59.93
प्रतिशत
मतदान
के
साथ
बहादुरपुर
विधानसभा
क्षेत्र
पहले
स्थान
पर
रहा.
वहीं
57.97
प्रतिशत
मतदान
के
साथ
गौड़ाबौराम
विधानसभा
क्षेत्र
दूसरे
नंबर
पर
रहा.
जबकि
बेनीपुर
में
55.08,
अलीनगर
में
56.98,
दरभंगा
ग्रामीण
में
54.98
और
दरभंगा
नगर
में
53.98
प्रतिशत
मतदाताओं
ने
अपने
मताधिकार
का
प्रयोग
किया.

Tags:

Bihar
News
,

Darbhanga
news
,

Loksabha
Election
2024
,

PATNA
NEWS