न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD का ब्याज बढ़ाया; चारधाम में 11 मौतें, DGP बोले-VIPs न आएं

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD का ब्याज बढ़ाया; चारधाम में 11 मौतें, DGP बोले-VIPs न आएं


1
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
शाम
5
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
CAA
के
तहत
पहली
बार
14
शरणार्थियों
को
मिली
भारत
की
नागरिकता,
जारी
हुए
सर्टिफिकेट

नागरिकता
संशोधन
कानून
(CAA)
के
तहत
14
शरणार्थियों
को
भारत
की
नागरिकता
दी
गई
है।
गृह
मंत्रालय
ने
बुधवार
(15
मई)
को
ये
जानकारी
दी।
10
दिसंबर
2019
को
सिटिजनशिप
अमेंडमेंट
बिल
लोकसभा
से
और
अगले
दिन
राज्यसभा
से
पारित
हुआ
था।
12
दिसंबर
2019
को
राष्ट्रपति
रामनाथ
कोविंद
से
मंजूरी
मिलने
के
बाद
CAA
कानून
बन
गया
था।
11
मार्च
2024
को
CAA
देशभर
में
लागू
किया
गया।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
SBI
ने
FD
की
ब्याज
दरें
बढ़ाईं,
180
से
210
दिन
तक
की
FD
पर
अब
मिलेगा
6%
रिटर्न

SBI
ने
FD
की
ब्याज
दरों
में
बढ़ोतरी
की
है।
46
से
179
दिन
तक
की
FD
की
ब्याज
दर
को
4.75%
से
बढ़ाकर
5.50%
किया
है।
वहीं
180
दिन
से
210
दिन
तक
की
FD
पर
ब्याज
5.75%
की
बजाय
6.00%
किया
गया
है।
इसी
तरह
211
दिन
से
1
साल
से
कम
समय
की
FD
पर
अब
6.00%
की
जगह
6.25%
ब्याज
मिलेगा।
नई
ब्याज
दरें
15
मई
से
लागू
होंगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
बंगाल
गवर्नर
पर
सेक्शुअल
हैरेसमेंट
का
दूसरा
केस,
डांसर
बोली-
बोस
ने
दिल्ली
के
होटल
में
शोषण
किया

पश्चिम
बंगाल
के
राज्यपाल
सीवी
आनंद
बोस
के
खिलाफ
सेक्शुअल
हैरेसमेंट
का
एक
और
केस
सामने
आया
है।
उन
पर
एक
ओडिसी
क्लासिकल
डांसर
ने
दिल्ली
के
एक
5
स्टार
होटल
में
यौन
उत्पीड़न
का
आरोप
लगाया
है।
शिकायत
अक्टूबर
2023
में
दर्ज
कराई
गई
थी।
बंगाल
पुलिस
ने
पिछले
हफ्ते
राज्य
सरकार
को
जांच
रिपोर्ट
सौंपी
है।
इससे
पहले
राजभवन
की
संविदा
कर्मी
ने
बोस
पर
आरोप
लगाए
थे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
चारधाम
यात्रा-
45KM
लंबा
जाम,
इंतजार
में
11
की
मौत,
राज्यों
को
लेटर-
31
मई
तक
कोई
VIP

भेजें

10
मई
से
शुरु
हुई
चारधाम
यात्रा
में
भीड़-जाम
के
चलते
11
की
मौत
हो
गई
है।
गंगोत्री-यमुनोत्री
धाम
के
रास्ते
45
किमी
लंबा
जाम
लगा
है।
मंदिर
जाने
वाली
गाड़ियों
का
नंबर
20-25
घंटे
बाद

रहा
है।
DGP
ने
अपील
की
है
कि
31
मई
तक
कोई
वीआईपी
दर्शन
करने

आए।
चार
दिनों
में
अब
तक
2
लाख
76
हजार
416
श्रद्धालु
चारधाम
के
दर्शन
कर
चुके
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
PM
मोदी
का
महाराष्ट्र
दौरा,
दो
रैलियां
और
मुंबई
में
रोड
शो,
यहां
20
मई
को
वोटिंग

PM
मोदी
महाराष्ट्र
के
दौरे
पर
हैं।
दिंडोरी
में
उन्होंने
कहा-
कांग्रेस
की
सोच
है
कि
देश
की
सरकारें
जितना
बजट
बनाती
हैं,
उसका
15
प्रतिशत
सिर्फ
अल्पसंख्यक
पर
खर्च
हो,
यानी
ये
धर्म
के
आधार
पर
बजट
का
भी
बंटवारा
करना
चाहते
हैं।
पीएम
इसके
बाद
कल्याण
में
जनसभा
करेंगे।
शाम
को
मुंबई
में
रोड
शो
करेंगे।
महाराष्ट्र
की
13
सीटों
पर
पांचवें
फेज
में
20
मई
को
वोटिंग
होगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
राहुल
गांधी
ने
संविधान
की
कॉपी
लहराई,
बोले-
भाजपा
के
नेता
कहते
हैं,
इसे
फाड़
कर
फेंक
देंगे

कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
ने
बुधवार
को
ओडिशा
के
बलांगीर
में
एक
रैली
में
कहा-
भाजपा
के
नेता
कहते
हैं,
अगर
वे
लोकसभा
का
चुनाव
जीतते
हैं
तो
इस
किताब
(संविधान)
को
फाड़
कर
फेंक
देंगे।
मैं
भाजपा
के
नेताओं
से
कहना
चाहता
हूं
कि
भाजपा
या
नरेंद्र
मोदी
तो
दूर
दुनिया
की
कोई
भी
शक्ति
संविधान
को
नहीं
छू
सकती।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
टी-20
वर्ल्डकप
से
पहले
एक
वार्म-अप
मैच
खेलेगा
भारत,
टीम
25
मई
को
अमेरिका
जाएगी

टीम
इंडिया
अमेरिका
और
वेस्टइंडीज
में
अगले
महीने
खेले
जाने
वाले
टी-20
वर्ल्ड
कप
से
पहले
केवल
एक
वार्म-अप
मैच
खेलेगी।
बाकी
टीमें
दो
मैच
खेलेंगी।
टीम
इंडिया
का
पहला
बैच
25
मई
को
अमेरिका
रवाना
होगा।
भारत
का
पहला
मुकाबला
5
जून
को
आयरलैंड
से,
दूसरा
मुकाबला
9
जून
को
पाकिस्तान,
12
जून
को
तीसरा
मुकाबला
अमेरिका
और
15
जून
को
चौथा
मुकाबला
कनाडा
से
होगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
उत्तराखंड
जंगल
की
आग-
SC
की
राज्य
सरकार
को
फटकार,
आग
कंट्रोल
करने
वाली
अप्रोच
ने
निराश
किया

उत्तराखंड
के
जंगलों
में
लगी
आग
के
मसले
पर
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा
कि
हमें
यह
कहते
हुए
दुख
हो
रहा
है
कि
राज्य
सरकार
की
जंगल
की
आग
पर
कंट्रोल
करने
वाली
अप्रोच
बेहद
निराशाजनक
है।
उत्तराखंड
में
अप्रैल
के
पहले
हफ्ते
से
लगी
आग
से
अब
तक
11
जिले
प्रभावित
हुए
हैं।
जंगलों
की
आग
में
झुलसने
से
5
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है
और
चार
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
है।
आग
से
1316
हेक्टेयर
जंगल
जल
चुका
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
पंचायत
सीजन-3
का
ट्रेलर
रिलीज;
फुलेरा
में
होंगे
पंचायत
चुनाव,
बनराकस
और
प्रधान
जी
में
होगी
जंग

प्राइम
वीडियोज
की
हिट
वेब
सीरीज
‘पंचायत’
के
तीसरे
सीजन
का
ट्रेलर
रिलीज
हो
चुका
है।
ढाई
मिनट
के
इस
ट्रेलर
में
फुलेरा
गांव
की
राजनीति
और
प्रधान
सचिव
अभिषेक
की
लव
स्टोरी
की
झलक
देखने
को
मिली।
शो
के
इस
नए
सीजन
में
टोटल
8
एपिसोड
होंगे।
दीपक
कुमार
मिश्रा
द्वारा
निर्देशित
यह
सीरीज
28
मई
से
प्राइम
वीडियो
पर
स्ट्रीम
होगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
अल्जीरिया
में
26
साल
से
लापता
व्यक्ति
मिला,
पड़ोसी
ने
ही
किडनैप
किया
था

अल्जीरिया
के
अल
कदीद
शहर
में
26
साल
पहले
लापता
हुआ
व्यक्ति
आखिरकार
मिल
गया।
उमर
बी
नाम
के
शख्स
को
उसी
के
पड़ोसी
ने
किडनैप
कर
लिया
था।
तब
उसकी
उम्र
सिर्फ
19
साल
थी।
उमर
1998
में
अल्जीरिया
में
गृह
युद्ध
के
दौरान
लापता
हो
गया
था।
परिवार
ने
उसे
कई
सालों
तक
ढूंढा।
लेकिन
जब
कुछ
नहीं
मिला
तो
उन्होंने
उसे
मृत
समझ
लिया
था।


पढ़ें
पूरी
खबर…