Bhind News: चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के लिए बीहड़ में सज गया प्ले ग्राउंड, शुरुआत 18 मई से

Bhind News Playground decorated in ravines for Chambal Cricket League Season 3 starting from May 18

चंबल
क्रिकेट
लीग
सीजन-3


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

चंबल
अंचल
के
स्वतंत्रता
संग्राम
महानायकों
की
स्मृति
में
चंबल
संग्रहालय
परिवार
द्वारा
आयोजित
होने
वाला
‘चंबल
क्रिकेट
लीग
सीजन-3’
के
लिए
तैयारियां
लगभग
पूरी
हो
चुकी
हैं।
18
मई
से
इटावा,
जालौन
और
भिंड
जनपदों
की
सीमा
पर
स्थित
बीहड़ी
ग्राउंड
पर
विधिवत
उद्घाटन
समारोह
प्रातः
नौ बजे
से
शुरू
होगा।
लीग
के
लिए
कई
दिनों
से
ग्राउंड
बनाने
का
काम
जारी
था,
जिसे
अंतिम
रूप
दे
दिया
गया
है।

चंबल
क्रिकेट
लीग
के
संस्थापक
डॉ.
शाहआलम
राना
ने
कहा
कि
इस
लीग
को
लेकर
चंबल
अंचल
के
खिलाड़ियों
के
बीच
हमेशा
से
खासा
उत्साह
देखने
को
मिलता
रहा
है।
इस
बार
इसे
और
बेहतर,
भव्य
और
ऐतिहासिक
बनाने
पर
जोर
है, जिसे
लेकर
बीहड़ी
गांवों
में
क्रिक्रेट
रसिकों
के
बीच
जनसंपर्क
तेज
कर
दिया
गया
है।

चंबल
क्रिकेट
लीग
के
तीसरे
सीजन
के
ग्राउंड
निर्माण
के
लिए
रिंकू
सिंह,
रमाकांत,
शैलेंद्र
परिहार,
वैभव
रंजन,
शिव
प्रताप,
राहुल,
मोनू
ठाकुर,
अभिषेक
सविता,
पद्म
सिंह,
नितिन,
रामू
परिहार,
अरविंद
सिंह,
देवेन्द्र,
नन्दकुमार
आदित्य
आदि
ने
अपना
श्रम
सहयोग
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन