
नई
दिल्ली.
दिल्ली
के
वोटर्स
को
जागरूक
करने
के
लिए
दिल्ली
के
व्यापारी
संगठनों
ने
अनोखी
स्कीम
‘वोट
देकर
आओ,
डिस्काउंट
लेकर
जाओ’
की
शुरुआत
की
है.
दिल्ली
में
25
मई
को
वोट
डाले
जाएंगे
और
26
मई
को
दिल्ली
के
कई
बाजारों
में
ग्राहक
इस
स्कीम
का
फायदा
उठा
सकते
हैं.
वोट
डालने
के
बाद
ग्राहकों
को
सिर्फअपनी
उंगली
पर
लगी
स्याही
का
निशान
दिखाना
होगा
और
ग्राहक
को
5
से
15%
तक
का
डिस्काउंट
मिल
जायेगा.
दिल्ली
की
मशहूर
मार्केट
लाजपत
नगर
सेंट्रल
मार्केट
से
बुधवार
को
इस
अभियान
की
शुरुआत
की
गई.
इसके
अलावा
ज्वेलरी
पर
भी
1%
का
डिस्काउंट
दिया
जाएगा.
चेंबर
ऑफ
ट्रेड
एंड
इंडस्ट्री
के
चेयरमैन
बृजेश
गोयल
ने
बताया
कि
जिस
तरह
पहले
चार
चरण
में
वोटिंग
कम
हुई
है
तो
दिल्ली
में
भी
ऐसी
आशंका
है
क्योंकि
25
तारीख
को
शनिवार
है
और
26
तारीख
रविवार
की
छुट्टी
है.
इस
वजह
से
लोग
दिल्ली
से
बाहर
घूमने
जा
सकते
हैं
और
वोटिंग
परसेंटेज
कम
रह
सकता
है.
इसीलिए
व्यापारी
संगठनों
ने
मतदान
प्रतिशत
बढ़ाने
के
लिए
आपस
में
चर्चा
की,
जिसके
बाद
100
से
ज्यादा
व्यापारी
संगठनों
ने
यह
स्कीम
निकाली
कि
दिल्ली
में
25
मई
को
जो
लोग
मतदान
करेंगे
और
वे
26
मई
को
अपनी
उंगली
की
स्याही
दिखाकर
डिस्काउंट
का
फायदा
उठा
सकते
हैं.
दिल्ली
के
लाजपत
नगर,
कमला
नगर,
कश्मीरी
गेट,
चांदनी
चौक
की
दरीबा
मार्केट,
खारी
बावली,
राजौरी
गार्डन,
करोल
बाग,
और
नेहरू
प्लेस
तमाम
बड़े
बाजार
के
व्यापारियों
ने
इस
योजना
को
लेकर
सहमति
जताई
है.
इन
सभी
जगहों
पर
5
से
15%
का
डिस्काउंट
दिया
जाएगा.
इसके
अलावा
करोल
बाग
और
पहाड़गंज
की
सबसे
बड़ी
होटल
एसोसिएशन
ने
भी
एलान
किया
है
कि
उनके
यहां
स्टे
करने
वाले
लोगों
को
20%
का
डिस्काउंट
मिलेगा.
चांदनी
चौक,
जामा
मस्जिद
और
दरियागंज
के
जो
छोटे-छोटे
गेस्ट
हाउस
और
लॉज
है,
उन्होंने
भी
20%
का
डिस्काउंट
देने
की
घोषणा
की
है.
दिल्ली
की
जनता
25
मई
को
बढ़-चढ़कर
मतदान
में
हिस्सा
लें,
इसी
के
मद्देनजर
व्यापारियों
ने
यह
कदम
उठाय
है.
Tags:
AAP,
BJP,
Congress,
Loksabha
Election
2024,
Loksabha
Elections
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
19:36
IST