‘डीजल पराठे’ ने सोशल मीड‍िया पर मचाया ऐसा गरदा, होटल माल‍िक और फूड ब्लॉगर को मांगनी पड़ी माफी

‘डीजल पराठे’ ने सोशल मीड‍िया पर मचाया ऐसा गरदा, होटल माल‍िक और फूड ब्लॉगर को मांगनी पड़ी माफी


चंडीगढ़.

आपने
सोशल
मीड‍िया
पर
कई
परांठे
वाले
देखे
होंगे.
ऐसे
में
फूड
ब्‍लॉगर
पहुंच
जाए
और
उसका
वीड‍िया
वायरल
हो
जाए.
तो
उस
दुकान
में
लोगों
की
भीड़
बढ़
जाती
है
और
उसकी
दुकान
की
कमाई
भी
बढ़
जाती
है.
पर
सोशल
मीड‍िया
पर
‘डीजल
परांठा’
ऐसा
वायरल
हुआ
क‍ि
होटल
माल‍िक
और
फूड
यूट्यूबर
को
माफी
मांगनी
पड़ी.
आपको
बता
दें
यह
वायरल
वीड‍ियो
चंडीगढ़
के
सड़क
क‍िनारे
बने
एक
होटल
का
था.

फूड
ब्लॉगर
अमनप्रीत
सिंह
एक
द‍िन
खाना
टेस्‍ट
करते-करते
चंडीगढ़
पर
सड़क
क‍िनारे
होटल
पर
पहुंच
गए.
वहां
पहुंचते
ही
फूड
ब्‍लॉगर
ने
पराठा
बनाने
वाले
शख्‍स
को
देखा
तो
रूक
गया
और
वीड‍ियो
शूट
करने
लगा.
वीड‍ियो
तो
शूट
हो
गया
पर
उसे
सोशल
मीड‍िया
पर
ज्‍यादा
लोगों
तक
पहुंचने
के
ल‍िए
पराठे
को
जो
नाम
द‍िया
असली
मुश्‍क‍िल
वहां
से
शुरू
हुई.

असल
में
फूड
ब्‍लॉगर
ने
दावा
किया
है
कि
ढाबा
डीजल
में
पकाए
गए
पराठे
परोसता
है,
जिससे
खाद्य
सुरक्षा
और
सार्वजनिक
स्वास्थ्य
के
बारे
में
कई
चिंताएं
पैदा
हो
गई.
वीडियो
में
खुद
को
ढाबा
मालिक
बब्लू
बताने
वाले
शख्स
ने
कहा
क‍ि
यह
‘डीजल
पराठा’
बना
रहा
है.
वह
एक
कैन
से
तरल
पदार्थ
को
गर्म
तवे
पर
रखे
परांठे
पर
डालने
के
लिए
आगे
बढ़ता
है.
वीडियो
में
धुआं
निकलता
दिख
रहा
है
और
पराठा
जल
गया
है.

जैसे
ही
इस
वीड‍ियो
को
सोशल
मीड‍िया
पर
शेयर
क‍िया
गया
तो
यह
देखते
ही
देखते
इसने
गरदा
मचा
द‍िया.
जहां
कई
लोगों
ने
इसको
पसंद
क‍िया
तो
कई
लोगों
ने
इसकी
आलोचना
की.
सोशल
मीडिया
यूजर्स
ने
डीजल
के
सेवन
के
संभावित
स्वास्थ्य
जोखिमों
पर
चिंता
व्यक्त
की,
जो
घातक
हो
सकता
है.
कई
यूजर्स
ने
यह
भी
बताया
क‍ि
अगर
डीजल
वाला
पराठा
खाया
तो
इससे
क्‍या-क्‍या
नुकसान
हो
सकते
हैं.


क्‍यों
मांगी
वीड‍ियो
बनाने
पर
फूड
ब्‍लॉगर
ने
माफी?

सोशल
मीड‍िया
पर
कई
लोगों
ने
अधिकारियों
से
ढाबे
की
जांच
करने
और
मालिक
के
खिलाफ
कानूनी
कार्रवाई
करने
की
भी
मांग
की.
कुछ
लोगों
ने
वीडियो
की
प्रामाणिकता
पर
भी
सवाल
उठाए.
वीडियो
वायरल
होने
के
कुछ
देर
बाद
अमनप्रीत
सिंह
ने
इसे
डिलीट
कर
दिया
और
माफीनामा
जारी
किया
है.
फूड
ब्‍लॉगर
ने
कहा
क‍ि
मैं
सम्मानित
चंडीगढ़
प्रशासन,
चंडीगढ़
के
दयालु
लोगों
और
संपूर्ण
भारत
से
विनम्रतापूर्वक
माफी
मांगता
हूं.
मुझे
अपने
हालिया
वीडियो
की
सामग्री
पर
गहरा
खेद
है
और
इसके
कारण
होने
वाली
परेशानी
को
स्वीकार
करता
हूं.
मुझे
किसी
के
लिए
भी
खेद
है.
आपकी
समझ
और
क्षमा
मेरे
लिए
बहुत
मायने
रखेगी.

ढाबा
मालिक
चन्नी
सिंह
ने
भी
बयान
जारी
क‍िया
क‍ि
वीडियो
मनोरंजन
के
उद्देश्य
से
शूट
किया
गया
था.
उन्होंने
कहा
कि
प्रतिष्ठान
खाना
पकाने
के
लिए
केवल
खाद्य
तेल
का
उपयोग
करता
है
और
स्वच्छता
को
प्राथमिकता
देता
है.
चन्नी
सिंह
ने
कहा
क‍ि
हम
‘डीजल
पराठा’
नाम
की
कोई
भी
चीज
नहीं
बनाते
या
परोसते
नहीं
हैं.
ब्लॉगर
ने
वह
वीडियो
मनोरंजन
के
लिए
बनाया
था.


यह
सामान्य
ज्ञान
है
कि
कोई
भी
डीजल
में
पका
हुआ
पराठा
नहीं
खाएगा,

ही
यह
उस
तरह
से
तैयार
किया
जाता
है.
वायरल
होने
के
बाद
ब्लॉगर
ने
वीडियो
हटा
दिया
और
माफी
मांगी.
हम
केवल
खाद्य
तेल
का
उपयोग
करते
हैं
और
स्वच्छ
भोजन
परोसते
हैं.

Tags:

Chandigarh
news
,

Latest
viral
video