राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा IPL मुकाबला हारी: पंजाब ने 5 विकेट से हराया; कप्तान सैम करन की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए

राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा IPL मुकाबला हारी: पंजाब ने 5 विकेट से हराया; कप्तान सैम करन की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए


  • Hindi
    News

  • Sports

  • Cricket
  • Sam
    Curran
    |
    IPL
    2024
    RR
    Vs
    PBKS
    Match
    Report
    Analysis;
    Sanju
    Samson
    |
    Yuzvendra
    Chahal
    |
    Yashasvi
    Jaiswal
    |
    Arshdeep
    Singh
    |
    Harshal
    Patel


गुवाहाटी
10
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

पंजाब के कप्तान सैम करन ने नाबाद 63 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। - Dainik Bhaskar


पंजाब
के
कप्तान
सैम
करन
ने
नाबाद
63
रन
बनाए
और
2
विकेट
भी
लिए।
उन्हें
मैन
ऑफ

मैच
चुना
गया।

पंजाब
किंग्स
ने
IPL-2024
के
65वें
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
5
विकेट
से
हरा
दिया।
पंजाब
ने
बुधवार
को
सीजन
में
5वां
मुकाबला
जीता
है।
टीम
के
10
अंक
हो
गए
हैं।
दूसरी
ओर,
प्लेऑफ
में
पहुंच
चुकी
राजस्थान
ने
लगातार
चौथा
मैच
गंवाया।

राजस्थान
ने
अपने
दूसरे
होमग्राउंड
गुवाहाटी
में
टॉस
जीतकर
बैटिंग
चुनी।
टीम
ने
20
ओवर
में
9
विकेट
पर
144
रन
बनाए।
जवाब
में
पंजाब
ने
18.5
ओवर
में
5
विकेट
पर
टारगेट
हासिल
कर
लिया।
कप्तान
सैम
करन
ने
नाबाद
63
रन
की
पारी
खेली।
साथ
ही
2
विकेट
भी
चटकाए।
उन्हें
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुना
गया।


प्लेयर्स
परफॉर्मेंस
:
सैम
करन
का
दोहरा
प्रदर्शन

RR
से
रियान
पराग
ने
34
बॉल
पर
48
रनों
की
पारी
खेली।
रविचंद्रन
अश्विन
ने
28
रन
बनाए।
कप्तान
संजू
सैमसन
और
टॉम
कोहलर-कैडमोर
ने
18-18
रन
का
योगदान
दिया।
पंजाब
से
कप्तान
सैम
करन,
हर्षल
पटेल
और
राहुल
चाहर
को
दो-दो
विकेट
मिले।
नाथन
एलिस
और
अर्शदीप
सिंह
को
एक-एक
विकेट
मिला।

पंजाब
से
कप्तान
सैम
करन
ने
41
बॉल
पर
नाबाद
63
रन
बनाए।
राइली
रूसो
और
जितेश
शर्मा
ने
22-22
रन
बनाए।
राजस्थान
से
आवेश
खान
और
युजवेंद्र
चहल
को
2-2
विकेट
मिले।


PBKS
के
मैच
विनर्स…


राजस्थान
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन

RR
की
हार
के
कारण


  • टॉस
    का
    फैसला,
    42
    पर
    3
    विकेट
    गंवा
    दिए

    राजस्थान
    के
    कप्तान
    संजू
    सैमसन
    ने
    टॉस
    जीतकर
    बल्लेबाजी
    का
    फैसला
    लिया,
    जबकि
    पिच
    पहले
    बैटिंग
    के
    लिए
    मददगार
    नहीं
    थी।
    ऐसे
    में
    पंजाब
    के
    पेसर्स
    ने
    42
    रन
    पर
    तीन
    विकेट
    झटक
    लिए।

  • पावरप्ले
    में
    स्लो-बैटिंग
    की,
    38
    रन
    ही
    बने

    पहले
    ओवर
    में
    4
    रन
    के
    स्कोर
    पर
    यशस्वी
    जायसवाल
    के
    आउट
    होने
    पर
    सैमसन
    और
    कोहलर-कैडमोर
    ने
    स्लो-बैटिंग
    की।
    ऐसे
    में
    टीम
    पावरप्ले
    के
    6
    ओवर
    में
    महज
    38
    रन
    ही
    बना
    की।
    बीच
    के
    ओवर्स
    में
    भी
    टीम
    की
    बल्लेबाज
    धीमी
    ही
    रही।
    राजस्थान
    ने
    14वें
    ओवर
    में
    100
    रन
    का
    आंकड़ा
    हासिल
    किया।

  • पराग
    स्कोर
    150
    पार
    नहीं
    करा
    सके

    यहां
    रियान
    पराग
    ने
    34
    बॉल
    पर
    48
    रन
    बनाए,
    लेकिन
    वे
    जीवनदान
    मिलने
    के
    बाद
    आखिरी
    के
    ओवर्स
    में
    बड़े
    शॉट्स
    खेलने
    में
    नाकाम
    रहे।
    ऐसे
    में
    आखिरी
    के
    ओवर्स
    में
    भी
    तेजी
    से
    रन
    नहीं
    बने।
    टीम
    20
    ओवर
    में
    144
    रन
    ही
    बना
    सकी।
    टीम
    का
    स्कोर
    15-20
    रन
    कम
    रह
    गया।

  • मिडिल
    ओवर्स
    में
    रन
    नहीं
    आए

    रन
    चेज
    में
    राजस्थान
    ने
    पंजाब
    को
    पावरप्ले
    में
    36
    रन
    पर
    तीन
    झटके
    दे
    दिए
    थे।
    यहां
    तक
    होस्ट
    टीम
    मैच
    में
    आगे
    थी।
    8वें
    ओवर
    की
    आखिरी
    बॉल
    पर
    जॉनी
    बेयरस्टो
    भी
    आउट
    हो
    गए।

  • सैम
    करन
    को
    आउट
    नहीं
    कर
    सके

    राजस्थान
    के
    गेंदबाज
    बाद
    के
    ओवर्स
    में
    नंबर-5
    पर
    उतरे
    कप्तान
    सैम
    करन
    को
    आउट
    नहीं
    कर
    सके
    और
    सैम
    ने
    जितेश
    शर्मा
    के
    साथ
    63
    और
    आशुतोष
    शर्मा
    के
    साथ
    नाबाद
    34
    रनों
    की
    साझेदारी
    कर
    डाली।


यहां
से
मैच
रिपोर्ट…


पावरप्ले
में
राजस्थान
की
खराब
बैटिंग

टॉस
जीतकर
बैटिंग
करने
उतरी
राजस्थान
की
बैटिंग
खराब
रही।
टीम
ने
पावरप्ले
में
एक
विकेट
पर
38
रन
बनाए।


अश्विन-पराग
की
फिफ्टी
पार्टनरशिप

42
पर
तीन
विकेट
गंवाने
के
बाद
रियान
पराग
ने
रविचंद्रन
अश्विन
के
साथ
चौथे
विकेट
के
लिए
34
बॉल
पर
50
रन
की
साझेदारी
की।


रन
चेज
में
पंजाब
के
3
बल्लेबाज
पवेलियन
लौटे

145
रन
का
टारगेट
चेज
कर
रही
पंजाब
की
शुरुआत
भी
खराब
रही।
टीम
ने
पावरप्ले
के
अंदर
36
रन
पर
तीन
विकेट
गंवा
दिए
थे।
शुरुआती
6
ओवर्स
में
किंग्स
39
रन
ही
बना
सकी
थी।


सैम
करन
और
जितेश
शर्मा
की
फिफ्टी
पार्टनरशिप

48
रन
के
स्कोर
पर
बेयरस्टो
का
विकेट
गंवाने
के
बाद
सैम
करन
ने
जितेश
शर्मा
के
साथ
5वें
विकेट
के
लिए
63
और
छठे
विकेट
के
लिए
आशुतोष
शर्मा
के
साथ
नाबाद
34
रन
की
साझेदारियां
कीं।


मैच
के
लिए
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
राजस्थान
रॉयल्स
:
संजू
सैमसन
(कप्तान
&
विकेटकीपर),

यशस्वी
जायसवाल,
टॉम
कोहलर-कैडमोर,
रियान
पराग,
ध्रुव
जुरेल,
रोवमन
पावेल,
आर
अश्विन,
ट्रेंट
बोल्ट,
अवेश
खान,
संदीप
शर्मा
और
युजवेंद्र
चहल।

इम्पैक्ट
प्लेयर:

डोनेवान
फरेरा।


पंजाब
किंग्स
:
सैम
करन
(कप्तान),

प्रभसिमरन
सिंह,
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
राइली
रुसो,
शशांक
सिंह,
जितेश
शर्मा,
हरप्रीत
बरार,
हर्षल
पटेल,
नाथन
एलिस,
राहुल
चाहर
और
अर्शदीप
सिंह।

इम्पैक्ट
प्लेयर:

अशुतोष
शर्मा।


खबरें
और
भी
हैं…