
-
Hindi
News -
National -
Dainik
Bhaskar
News
Headlines;
CAA
Citizenship
Certificate
|
SBI
FD
Interest
Rate
Hike
6
मिनट
पहलेलेखक:
शुभेंदु
प्रताप
भूमंडल,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
कल
की
बड़ी
खबर
नागरिकता
संशोधन
कानून
(CAA)
से
जुड़ी
रही,
इसके
तहत
पहली
बार
शरणार्थियों
को
नागरिकता
मिली।
एक
खबर
स्टेट
बैंक
ऑफ
इंडिया
(SBI)
की
रही,
जिसने
FD
पर
ब्याज
दरें
बढ़ा
दी
हैं।
लेकिन
कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट्स,
जिन
पर
रहेगी
नजर…
-
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
यूपी
के
लालगंज,
जौनपुर,
भदोही
और
प्रतापगढ़
में
जनसभाएं
करेंगे। -
दिल्ली
के
CM
अरविंद
केजरीवाल,
भगवंत
मान
के
साथ
अमृतसर
में
रोड
शो
करेंगे। -
दिल्ली
के
स्कूलों
में
बम
की
अफवाह
पर
हाईकोर्ट
में
सुनवाई
होगी। -
रूस
के
राष्ट्रपति
व्लादिमिर
पुतिन
चीन
के
दौरे
पर
जाएंगे। -
सनराइजर्स
हैदराबाद
(SRH)
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
IPL
मुकाबला
होगा।
अब
कल
की
बड़ी
खबरें…
1.
CAA
के
तहत
14
लोगों
को
भारतीय
नागरिकता
मिली,
गृह
मंत्रालय
ने
सर्टिफिकेट
सौंपा

ये
तस्वीरें
भारत
की
नागरिकता
पाने
वाले
लोगों
की
हैं।
नागरिकता
संशोधन
कानून
(CAA)
के
तहत
पहली
बार
14
लोगों
को
भारत
की
नागरिकता
दी
गई।
केंद्रीय
गृह
सचिव
अजय
कुमार
भल्ला
ने
दिल्ली
में
इन
लोगों
को
नागरिकता
प्रमाण
पत्र
सौंपे।
गृह
मंत्री
अमित
शाह
ने
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
एक्स
पर
कहा
कि
आज
का
दिन
ऐतिहासिक
है।
साथ
ही
उन्होंने
भरोसा
दिया
कि
CAA
के
तहत
हर
एक
शरणार्थी
को
नागरिकता
दी
जाएगी।
क्या
है
CAA:
केंद्र
सरकार
ने
11
मार्च
2024
को
देशभर
में
CAA
लागू
किया
था।
जिसके
तहत
31
दिसंबर
2014
से
पहले
पाकिस्तान,
बांग्लादेश
और
अफगानिस्तान
से
आए
गैर-
मुस्लिम
शरणार्थियों
को
नागरिकता
देने
का
प्रावधान
है।
2016
में
नागरिकता
संशोधन
बिल
(CAB)
पेश
किया
गया
था।
दिसंबर
2019
में
राज्यसभा
और
लोकसभा
से
इससे
जुड़ा
बिल
पास
हुआ
था।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
2.
राजस्थान
में
कॉपर
खदान
हादसे
में
एक
अधिकारी
की
मौत,
15
घंटे
में
बचाए
गए
14
लोग

घायल
विजिलेंस
ऑफिसर
उपेंद्र
पांडे
को
स्ट्रेचर
पर
लेकर
आते
SDRF
जवान।
राजस्थान
के
नीमकाथाना
स्थित
हिंदुस्तान
कॉपर
लिमिटेड
की
खदान
में
फंसे
14
अफसरों
को
15
घंटे
की
मेहनत
के
बाद
रेस्क्यू
किया
गया।
वहीं
एक
चीफ
विजिलेंस
ऑफिसर
उपेंद्र
पांडे
की
मौत
हो
गई।
14
मई
की
शाम
खदान
में
1875
फीट
की
गहराई
में
लिफ्ट
की
चेन
टूट
गई
थी।
जिस
वजह
से
15
अधिकारी-कर्मचारी
फंस
गए
थे।
बचाए
गए
7
घायल
जयपुर
के
एक
प्राइवेट
हॉस्पिटल
में
एडमिट
हैं।
कैसे
हुआ
हादसा:
पुलिस
के
मुताबिक,
विजिलेंस
टीम
के
अफसर
खदान
के
साथ
निरीक्षण
करने
के
लिए
कई
सौ
मीटर
नीचे
गए
थी।
जब
वह
ऊपर
आने
वाले
थे
तो
शाफ्ट
(पिंजरे)
की
एक
चेन
टूट
गई,
जिसके
चलते
यह
हादसा
हुआ।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
3.
शाह
बोले-
केजरीवाल
को
बेल
मिलना
स्पेशल
ट्रीटमेंट,
मोदीजी
2029
तक
PM
बने
रहेंगे

गृह
मंत्री
अमित
शाह
ने
न्यूज
एजेंसी
ANI
को
दिए
इंटरव्यू
में
लोकसभा
चुनाव,
भाजपा
के
नेतृत्व
समेत
कई
मुद्दों
पर
बात
की।
उन्होंने
तिहाड़
से
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
की
रिहाई
पर
कहा-
यह
कोई
रूटीन
जजमेंट
नहीं
था।
देश
में
कई
सारे
लोग
हैं,
जिनका
मानना
है
कि
केजरीवाल
को
सुप्रीम
कोर्ट
से
मिली
अंतरिम
जमानत
स्पेशल
ट्रीटमेंट
है।
शाह
ने
कहा
कि
मोदी
2029
तक
प्रधानमंत्री
बने
रहेंगे।
इसके
बाद
भी
वे
हमारा
नेतृत्व
करेंगे।
शाह
बोले-
केजरीवाल
ने
अदालत
की
अवमानना
की:
शाह
ने
कहा,
‘केजरीवाल
कह
रहे
हैं
कि
झाड़ू
में
वोट
डलेगा
तो
मुझे
जेल
नहीं
जाना
पड़ेगा।
यह
सुप्रीम
कोर्ट
का
स्पष्ट
रूप
से
कंटेम्प्ट
है।
इनका
कहने
का
मतलब
है
जो
विजयी
होता
है
सुप्रीम
कोर्ट
उनको
दोषी
होने
के
बावजूद
भी
जेल
नहीं
भेजगा।
जिन
जज
साहबों
ने
उनको
जमानत
दी
है,
उनको
ये
सोचना
है
कि
उनके
जजमेंट
का
उपयोग
हुआ
या
दुरुपयोग।’
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
4.
बंगाल
गवर्नर
पर
सेक्शुअल
हैरेसमेंट
का
दूसरा
केस,
क्लासिकल
डांसर
ने
शोषण
का
आरोप
लगाया
पश्चिम
बंगाल
के
राज्यपाल
सीवी
आनंद
बोस
के
खिलाफ
सेक्शुअल
हैरेसमेंट
का
एक
और
केस
सामने
आया
है।
उन
पर
एक
ओडिसी
क्लासिकल
डांसर
ने
दिल्ली
के
एक
5
स्टार
होटल
में
यौन
उत्पीड़न
का
आरोप
लगाया
है।
शिकायत
अक्टूबर
2023
में
दर्ज
कराई
गई
थी।
बंगाल
पुलिस
ने
पिछले
हफ्ते
राज्य
सरकार
को
जांच
रिपोर्ट
सौंपी
है।
ओडिसी
डांसर
ने
अपनी
शिकायत
में
कहा
कि
वह
विदेश
यात्रा
से
जुड़ी
दिक्कतों
को
लेकर
राज्यपाल
से
मदद
मांगने
गई
थी।
इससे
पहले
2
मई
को
राजभवन
में
काम
करने
वाली
एक
महिला
ने
भी
बोस
के
खिलाफ
यौन
उत्पीड़न
का
केस
दर्ज
कराया
था।
जांच
रिपोर्ट
में
क्या
मिला:
जांच
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
CCTV
फुटेज
में
राज्यपाल
के
होटल
में
एंट्री
और
एग्जिट
का
समय
और
महिला
ने
अपनी
शिकायत
में
जो
समय
बताया
है,
वह
एक
है।
हालांकि
ओडिसी
डांसर
ने
यह
नहीं
बताया
कि
उसने
10
महीने
बीतने
के
बाद
अक्टूबर
2023
में
शिकायत
क्यों
दर्ज
कराई।
पूरे
मामले
पर
सीवी
बोस
या
राजभवन
की
तरफ
से
कोई
जवाब
नहीं
आया
है।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
5.
मोदी
बोले-
कांग्रेस
धर्म
के
आधार
पर
बजट
बांटना
चाहती
है;
राहुल
ने
ओडिशा
में
संविधान
की
कॉपी
लहराई

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
महाराष्ट्र
के
डिंडोरी
(नासिक)
में
जनसभा
की।
उन्होंने
कहा,
‘हमने
कभी
किसी
का
धर्म
नहीं
देखा।
सबको
योजनाओं
का
लाभ
दिया।
कांग्रेस
की
सोच
है
कि
देश
की
सरकारें
जितना
बजट
बनाती
हैं,
उसका
15%
सिर्फ
अल्पसंख्यक
पर
खर्च
हो,
यानी
धर्म
के
आधार
पर
बजट
का
भी
बंटवारा।’
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
वहीं,
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
ने
ओडिशा
के
बलांगीर
में
कहा,
‘भाजपा
के
नेता
कहते
हैं,
अगर
वे
लोकसभा
का
चुनाव
जीतते
हैं
तो
इस
किताब
(संविधान)
को
फाड़
कर
फेंक
देंगे।
हिंदुस्तान
के
गरीबों,
पिछड़ों,
दलितों,
आदिवासियों,
अल्पसंख्यकों
को
जो
भी
दिया
है
वह
इसी
संविधान
ने
दिया
है।’
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
6.
SBI
ने
FD
की
ब्याज
दरें
0.75%
तक
बढ़ाईं,
180
से
210
दिन
तक
की
FD
पर
6%
रिटर्न
मिलेगा

स्टेट
बैंक
ऑफ
इंडिया
(SBI)
ने
फिक्स्ड
डिपॉजिट
(FD)
की
ब्याज
दरों
में
इजाफा
किया
है।
SBI
ने
46
दिन
से
179
दिन
तक
की
FD
की
ब्याज
दर
4.75%
से
बढ़ाकर
5.50%
कर
दी
है।
वहीं
180
दिन
से
210
दिन
तक
की
FD
पर
अब
5.75%
की
बजाय
6%
ब्याज
मिलेगा।
इसी
तरह
211
दिन
से
1
साल
से
कम
समय
की
FD
पर
अब
6%
की
जगह
6.25%
ब्याज
मिलेगा।
नई
ब्याज
दरें
15
मई
से
लागू
हो
चुकी
हैं।
FD
से
मिलने
ब्याज
पर
देना
होता
है
टैक्स:
FD
से
मिलने
वाला
ब्याज
पूरी
तरह
से
टैक्सेबल
होता
है।
यह
आपकी
एनुअल
इनकम
में
जुड़ता
है।
चूंकि
FD
पर
मिले
इंटरेस्ट
इनकम
को
‘इनकम
फ्रॉम
अदर
सोर्सेज’
माना
जाता
है,
इसलिए
इसे
टैक्स
डिडक्टेड
एट
सोर्स
या
TDS
के
तहत
चार्ज
किया
जाता
है।
जब
बैंक
आपकी
ब्याज
आय
को
आपके
अकाउंट
में
जमा
करता
है,
तो
उसी
समय
TDS
काट
लिया
जाता
है।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
7.
झारखंड
के
मंत्री
आलमगीर
आलम
अरेस्ट,
PS
के
नौकर
के
पास
35
करोड़
कैश
मिले
थे
ED
ने
झारखंड
के
ग्रामीण
विकास
मंत्री
आलमगीर
आलम
को
7
घंटे
की
पूछताछ
के
बाद
गिरफ्तार
कर
लिया।
उनके
PS
के
नौकर
के
घर
से
35
करोड़
रुपए
कैश
मिले
थे।
मामला
टेंडर
कमीशन
घोटाले
में
मनी
लॉन्ड्रिंग
का
है।
आलमगीर
को
आज
सुबह
PMLA
कोर्ट
में
पेश
किया
जाएगा।
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
दूसरी
गिरफ्तारी:
आलमगीर
आलम
झारखंड
की
महागठबंधन
सरकार
में
कांग्रेस
के
कोटे
से
मंत्री
हैं।
वह
पाकुड़
विधानसभा
से
चार
बार
विधायक
चुने
जा
चुके
हैं।
झारखंड
के
पूर्व
CM
हेमंत
सोरेन
भी
मनी
लॉन्ड्रिंग
के
एक
अन्य
मामले
में
ED
की
गिरफ्त
में
हैं।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
8.
राजस्थान
रॉयल्स
लगातार
चौथा
IPL
मैच
हारी,
पंजाब
ने
5
विकेट
से
हराया

पंजाब
के
कप्तान
सैम
करन
ने
41
बॉल
पर
नाबाद
63
रन
बनाए।
उन्हें
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
चुना
गया।
पंजाब
किंग्स
ने
IPL-2024
के
65वें
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
5
विकेट
से
हरा
दिया।
पंजाब
ने
सीजन
में
5वां
मुकाबला
जीता
है।
टीम
के
10
अंक
हो
गए
हैं।
दूसरी
ओर,
प्लेऑफ
में
पहुंच
चुकी
राजस्थान
ने
लगातार
चौथा
मुकाबला
गंवा
दिया।
राजस्थान
ने
20
ओवर
में
9
विकेट
पर
144
रन
बनाए।
जवाब
में
पंजाब
ने
18.5
ओवर
में
5
विकेट
पर
टारगेट
हासिल
कर
लिया।
मैच
के
हाईलाइट्स:
RR
से
रियान
पराग
ने
48
रन
और
रविचंद्रन
अश्विन
ने
28
रन
बनाए।
कप्तान
संजू
सैमसन
और
टॉम
कोहलर-कैडमोर
ने
18-18
रन
बनाए।
पंजाब
से
कप्तान
सैम
करन,
हर्षल
पटेल
और
राहुल
चाहर
ने
दो-दो
विकेट
लिए।
नाथन
एलिस
और
अर्शदीप
सिंह
को
एक-एक
विकेट
मिला।
पंजाब
से
कप्तान
सैम
करन
ने
63
रन
बनाए।
राइली
रूसो
और
जितेश
शर्मा
ने
22-22
रन
बनाए।
राजस्थान
से
आवेश
खान
और
युजवेंद्र
चहल
ने
2-2
विकेट
लिए।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
आज
का
कार्टून
By
मंसूर
नकवी…

कुछ
अहम
खबरें
हेडलाइन
में…
-
इंटरनेशनल:
स्लोवाकिया
के
प्रधानमंत्री
को
गोली
मारी,
हालत
नाजुक:
पेट
में
गोली
लगी,
हमलावर
पकड़ा
गया
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
टेक्नोलॉजी:
फेसबुक-इंस्टाग्राम
अकाउंट्स
डाउन
हुआ:
यूजर्स
को
फीड
रिफ्रेश
करने
में
परेशानी
आई,
दो
महीने
पहले
भी
डाउन
हुआ
था
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
जयशंकर
बोले-
पश्चिमी
देश
हमें
ज्ञान
ना
दें:
खुद
चुनाव
के
नतीजे
तय
करने
कोर्ट
जाते
हैं;
भारत
में
खास
लोगों
को
जिताना
चाहते
हैं
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
IMDC
की
रिपोर्ट-
मणिपुर
में
67
हजार
लोग
विस्थापित
हुए:
कहा-
साल
2023
का
यह
आंकड़ा
साउथ
एशिया
के
कुल
विस्थापितों
का
97
फीसदी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
स्पोर्ट्स:
टी-20
वर्ल्ड
कप
से
पहले
एक
वार्म-अप
मैच
खेलेगा
भारत:
टीम
रवानगी
की
तारीख
बदली,
पहला
बैच
25
और
दूसरा
26
मई
को
अमेरिका
जाएगा
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
आग
बुझाने
के
लिए
उत्तराखंड
सरकार
का
अप्रोच
सही
नहीं:
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा-
प्लान
और
एग्जिक्यूशन
में
फर्क,
17
मई
को
चीफ
सेक्रेटरी
हाजिर
हों
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
चारधाम
यात्रा
में
अब
तक
11
श्रद्धालुओं
की
मौत:
भीड़
बढ़ने
से
व्यवस्थाएं
चरमराई,
प्रशासन
की
अपील-
बिना
रजिस्ट्रेशन
यात्रा
न
करें
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
की
मां
माधवी
राजे
का
निधन:
ग्वालियर
में
आज
होगा
अंतिम
संस्कार
(पढ़ें
पूरी
खबर)
माधवी
राजे
मूलत:
नेपाल
की
रहने
वाली
थीं।
उनके
दादा
जुद्ध
शमशेर
बहादुर
नेपाल
के
प्रधानमंत्री
थे। -
इंटरनेशनल:
दुबई
में
भारतीयों
के
पास
डेढ़
लाख
करोड़
की
प्रॉपर्टी:
PAK
के
नागरिक
₹91
हजार
करोड़
की
संपत्ति
के
मालिक;
जरदारी-मुशर्रफ
का
भी
नाम
(पढ़ें
पूरी
खबर)

अब
खबर
हटके…
अल्जीरिया
में
26
साल
से
लापता
व्यक्ति
मिला,
पड़ोसी
ने
ही
किडनैप
किया
था

उमर
26
साल
तक
बंधक
रहने
की
वजह
से
वह
सदमे
में
है।
उसे
साइकोलॉजिकल
मदद
दी
जा
रही
है।
अल्जीरिया
के
अल
कदीद
शहर
में
लापता
हुआ
एक
व्यक्ति
26
साल
बाद
मिला
है।
उमर
नाम
के
इस
शख्स
को
उसके
पड़ोसी
ने
किडनैप
कर
लिया
था।
तब
उसकी
उम्र
सिर्फ
19
साल
थी।
उमर
1998
में
अल्जीरिया
में
गृह
युद्ध
के
दौरान
लापता
हो
गया
था।
किडनैपर
का
घर
उमर
के
घर
से
सिर्फ
200
मीटर
की
दूरी
पर
था।
अल्जीरिया
की
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
उमर
कभी
वहां
से
बचकर
भाग
नहीं
पाया
क्योंकि,
किडनैपर
से
उस
पर
काला
जादू
किया
था।
पढ़ें
पूरी
खबर…
भास्कर
की
एक्सक्लूसिव
स्टोरीज,
जो
सबसे
ज्यादा
पढ़ी
गईं…




इन
करेंट
अफेयर्स
के
बारे
में
विस्तार
से
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…


आपका
दिन
शुभ
हो,
पढ़ते
रहिए
दैनिक
भास्कर
ऐप…
मॉर्निंग
न्यूज
ब्रीफ
को
और
बेहतर
बनाने
के
लिए
हमें
आपका
फीडबैक
चाहिए।
इसके
लिए
यहां
क्लिक
करें…