कोलकाता ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया: दिल्ली को 273 रन का टारगेट, नरेन-अंगकृष की फिफ्टी; DC- 11/0

कोलकाता ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया: दिल्ली को 273 रन का टारगेट, नरेन-अंगकृष की फिफ्टी; DC- 11/0



01:47
PM
3
अप्रैल
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


कोलकाता
नाइटराइडर्स:
श्रेयस
अय्यर
(कप्तान),

फिल
सॉल्ट,
सुनील
नरेन,
वेंकटेश
अय्यर,
अंगकृष
रघुवंशी,
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
रमनदीप
सिंह,
मिचेल
स्टार्क,
हर्षित
राणा
और
वरुण
चक्रवर्ती।

सब्स्टीट्यूट
:

सुयश
शर्मा,
अनुकूल
रॉय,
मनीष
पांडेय,
अरोरा
और
गुरबाज।


दिल्ली
कैपिटल्स
:
ऋषभ
पंत
(कप्तान
और
विकेटकीपर),

डेविड
वॉर्नर,
पृथ्वी
शॉ,
मिचेल
मार्श,
ट्रिस्टन
स्टब्स,
अक्षर
पटेल,
सुमित
कुमार,
रसिख
सलाम,
एनरिक
नॉर्त्या,
ईशांत
शर्मा
और
खलील
अहमद।

सब्स्टीट्यूट
:

अभिषेक
पोरेल,
कुशाग्र,
दुबे,
ललित,
जैक
फ्रेसर।