
सियासी
रूप
से
देश
के
दूसरे
सबसे
बड़े
राज्य
महाराष्ट्र
में
एनडीए
के
भीतर
क्या
सब
कुछ
ठीक
चल
रहा
है?
ऐसे
सवाल
हम
नहीं,
बल्कि
वहां
की
परिस्थितियों
से
निकल
रहे
हैं.
राज्य
की
48
लोकसभा
सीटों
पर
पांच
चरणों
में
वोटिंग
हो
रही
है.
अंतिम
दौर
की
वोटिंग
अगले
सोमवार
यानी
20
मई
को
है.
मुंबई
की
सभी
छह
सीटों
पर
भी
वोटिंग
इसी
दिन
होगी.
इस
बीच
चुनाव
प्रचार
अभियान
जोरों
पर
है.
एनडीए
की
ओर
से
खुद
पीएम
नरेंद्र
मोदी
ने
मोर्चा
संभाल
लिया
है.
बुधवार
को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
मुंबई
में
मेगा
रोड
शो
किया.
इससे
पहले
नासिक
में
भी
प्रधानमंत्री
की
भव्य
सभा
हुई.
उस
बैठक
में
मुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे,
उपमुख्यमंत्री
देवेन्द्र
फड़णवीस
मौजूद
थे.
लेकिन,
उपमुख्यमंत्री
और
एनसीपी
प्रमुख
अजित
पवार
उपस्थित
नहीं
हुए.
13
मई
को
हुए
चौथे
चरण
की
वोटिंग
के
बाद
अजित
पवार
प्रचार
अभियान
में
कहीं
नजर
नहीं
आ
रहे
हैं.
ऐसे
में
अफवाहें
हैं
कि
अजित
पवार
किसी
अज्ञात
जगह
पर
चले
गए
हैं.
राज्य
की
11
लोकसभा
सीटों
पर
चौथे
चरण
का
मतदान
13
मई
को
हुआ
था.
इसमें
बारामती
लोकसभा
क्षेत्र
भी
शामिल
था.
बारामती
से
अजित
पवार
की
पत्नी
सुनेत्रा
पवार
और
उनकी
बहन
सुप्रिया
सुले
मैदान
में
हैं.
इस
लड़ाई
पर
सभी
की
नजर
है.
इस
बीच
अब
बारामती
में
चुनाव
के
बाद
प्रचार
सभाओं
और
दौरों
में
अजित
पवार
के
नजर
नहीं
आने
से
चर्चाएं
छिड़
गई
हैं.
वाराणसी
भी
नहीं
गए
अजित
दादा
चौथे
चरण
की
वोटिंग
के
बाद
अजित
पवार
प्रचार
करते
नहीं
दिखे.
वाराणसी
में
जब
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
अपना
नामांकन
दाखिल
किया
तो
मुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
मौजूद
थे.
लेकिन
अजित
पवार
की
जगह
प्रफुल्ल
पटेल
वाराणसी
में
थे.
15
मई
को
जब
प्रधानमंत्री
मोदी
महाराष्ट्र
में
थे
तो
अजित
पवार
की
गैर
मौजूदगी
एक
बार
फिर
चर्चा
का
विषय
बन
गई.
नासिक
बैठक
में
छगन
भुजबल
मौजूद
थे.
मुंबई
में
रोड
शो
के
दौरान
अजित
पवार
मौजूद
नहीं
थे.
ऐसे
में
सवाल
उठ
रहा
है
कि
क्या
वह
शुक्रवार
को
महायुति
की
बैठक
में
भाग
लेंगे?
बीमार
हैं
एनसीपी
प्रमुख
इस
बीच
सूत्रों
ने
जानकारी
दी
है
कि
अजित
पवार
फिलहाल
बीमारी
के
कारण
आराम
कर
रहे
हैं.
इससे
पहले
भी
अजित
पवार
ने
तबीयत
बिगड़ने
के
कारण
अचानक
कार्यक्रम
रद्द
कर
दिया
था.
इस
बीच
उनके
चाचा
और
एनसीपी
शरद
गुट
के
प्रमुख
शरद
पवार
लगातार
प्रचार
कर
रहे
हैं.
अजित
पवार
के
न
दिखने
को
लेकर
जब
शरद
पवार
से
सवाल
किया
गया
तो
उनका
जवाब
था
कि
वह
सचमुच
बीमार
हैं.
एनसीपी
प्रवक्ता
अमोल
मिटकारी
ने
कहा
कि
बारामती
में
मतदान
के
बाद
अजित
पवार
शिरूर
और
बीड
चले
गए.
बारिश
के
दौरान
हुई
एक
सभा
में
वह
काफी
भींग
गए
और
उनके
गले
में
इंफेक्शन
हो
गया
है.
उन्होंने
बताया
कि
अजीत
दादा
बीमार
हैं
और
वह
किसी
अनजान
जगह
नहीं
गए
हैं.
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
इसके
पीछे
कोई
राजनीति
नहीं
है.
Tags:
Loksabha
Election
2024,
Loksabha
Elections,
Mumbai
News
FIRST
PUBLISHED
:
May
16,
2024,
13:16
IST