‘केजरीवाल ने सिस्टम को मारा तमाचा’, ED ने SC में की खिंचाई, सिंघवी बोले- अगर ऐसा हो तो मैं केंद्र के मंत्री…

‘केजरीवाल ने सिस्टम को मारा तमाचा’, ED ने SC में की खिंचाई, सिंघवी बोले- अगर ऐसा हो तो मैं केंद्र के मंत्री…


नई
द‍िल्‍ली.

द‍िल्‍ली
के
मुख्‍यमंत्री
अरव‍िंद
केजरीवाल
की
ग‍िरफ्तारी
को
चुनौती
देनी
वाली
याच‍िका
पर
गुरुवार
को
सुप्रीम
कोर्ट
में
सुनवाई
हुई.
इस
दौरान
सॉलिसिटर
जनरल
(एसजी)
तुषार
मेहता
ने
सुप्रीम
कोर्ट
को
बताया
क‍ि
याच‍िकाकर्ता
ने
सिस्टम
को
तमाचा
मारा
है,
वो
अपने
आप
को
वीआईपी
समझते
हैं,
लेकिन
हम
बाकी
लोगों
की
तरह
ही
देखते
हैं.
देखिए
जेल
से
बाहर
जाकर
पहले
ही
दिन
उन्होंने
क्या
कहा
है,
जबकि
कोर्ट
ने
साफ
कहा
था
कि
वह
इस
केस
के
बारे
में
नहीं
बोलेंगे.

इस
पर
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा,
नहीं
हमने
सिर्फ
यह
कहा
था
कि
वो
अपनी
भूमिका
के
बारे
में
नहीं
बोलेंगे.
इस
पर
सॉल‍िस‍िटर
जनरल
तुषार
मेहता
ने
कहा
क‍ि
झाडू
को
अगर
वोट
दोगे
तो
मुझे
जेल
नहीं
जाना
पड़ेगा.
इस
पर
केजरीवाल
के
वकील
अभ‍िषेक
मनु
सिंघवी
ने
कहा
क‍ि
मुझे
नहीं
लगता
कि
इस
तरह
से
कहेंगे,
लेकिन
अगर
इसमें
जाएंगे
तो
फिर
मैं
केन्द्र
सरकार
के
एक
बड़े
मंत्री
के
बारे
में
हलफनामा
दाखिल
कर
दूंगा.

सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा
क‍ि
यह
उनका
असम्प्शन
हो
सकता
है,
हमें
नहीं
पता
जो
हमें
सही
लगा
वो
बोला
है.
हमारा
आदेश
साफ
था
क‍ि
हम
किसी
के
लिए
अपवाद
नहीं
बना
रहे.
कोर्ट
ने
सॉल‍िस‍िटर
जनरल
से
कहा
क‍ि
मान
लीजिए
कि
आईओ
के
पास
मेटेरियल
है
उनमें
से
कुछ
आरोपी
के
ख‍िलाफ.


FIRST
PUBLISHED
:

May
16,
2024,
13:19
IST