Rampur: गले में टॉफी अटकने से मासूम की हालत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ दिया दम, परिजनों में कोहराम May 16, 2024 by cntrks शाहबाद में बच्चे के गले में टॉफी अटकने से सभासद के बेटे की मौत हो गई। नगर पंचायत सभासद अंजुम का बेटा हंजा (6) घर से पैसे लेकर परचून की दुकान में बृहस्पतिवार सुबह टॉफी लेने चला गया था।