Rampur: गले में टॉफी अटकने से मासूम की हालत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ दिया दम, परिजनों में कोहराम

Rampur: गले में टॉफी अटकने से मासूम की हालत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ दिया दम, परिजनों में कोहराम
शाहबाद में बच्चे के गले में टॉफी अटकने से सभासद के बेटे की मौत हो गई। नगर पंचायत सभासद अंजुम का बेटा हंजा (6) घर से पैसे लेकर परचून की दुकान में बृहस्पतिवार सुबह टॉफी लेने चला गया था।