
शहडोल
में
ट्रक
ने
बाइक
को
टक्कर
मार
दी।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शहडोल
जिले
के
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
के
साखी
गांव
के
पास
बाइक
सवार
युवकों
को
ट्रक
ने
ठोकर
मार
दी,
जिसमें
बाइक
सवार
एक
युवक
की
मौत
हो
गई
है।
दूसरा
युवक
गंभीर
घायल
है।
मोटरसाइकिल
पर
सवार
होकर
युवक
बाजार
की
ओर
जा
रहे
थे
तभी
रास्ते
में
यह
सड़क
हादसा
हो
गया।
सामने
से
तेज
रफ्तार
पाइप
लोड
कर
ट्रक
आ
रहा
था।
उसने
बाइक
सवार
युवकों
को
टक्कर
मार
दी,
जिसमें
दोनों
युवक
घटनास्थल
पर
गंभीर
घायल
हो
गए।
स्थानीय
लोगों
ने
पुलिस
को
घटना
की
खबर
दी।
दोनों
घायल
युवकों
को
अस्पताल
भिजवाया
गया।
वहां
अस्पताल
पहुंचने
से
पहले
ही
26
वर्षीय
विपिन
सेन
की
मौत
हो
गई।
लक्ष्मीकांत
गुप्ता
इस
घटना
में
गंभीर
घायल
हुआ
है।
डॉक्टरों
ने
उसे
रीवा
मेडिकल
कॉलेज
रेफर
कर
दिया
है,
जहां
उसकी
हालत
गंभीर
बताई
जा
रही
है।
थाना
प्रभारी
मोहन
पड़वार
ने
बताया
कि
घटना
की
जानकारी
पुलिस
को
स्थानीय
लोगों
द्वारा
दी
गई
थी।
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
तो
ट्रक
घटना
को
अंजाम
देकर
वाहन
छोड़कर
चालक
फरार
हो
गया
था।
ट्रक
को
पुलिस
ने
मौके
से
जब्त
कर
लिया
है।
एक
युवक
की
मौत
पर
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
ट्रक
चालक
पर
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।