UP: बीजेपी जीतेगी या सपा… दो लोगों के बीच लगी 2.30 लाख की शर्त, दस रुपये के स्टांप पर अनुबंध किया तैयार

UP: बीजेपी जीतेगी या सपा… दो लोगों के बीच लगी 2.30 लाख की शर्त, दस रुपये के स्टांप पर अनुबंध किया तैयार
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को संपन्न हो गया। प्रत्याशी अपनी जीत का लगातार दावा कर रहे हैं। इस बीच समर्थक भी अपने प्रत्याशी की जीत पक्की मानकर चल रहे हैं। समर्थकों के बीच हारजीत के लिए शर्त लगाई जा रही हैं।