Ujjain News: तारामंडल में अनंत अंतरिक्ष की उड़ान पर पहुंचे बच्चे, ब्रह्माण के रहस्य को देख रोमांचित हुए

Ujjain Children reached infinite space flight in planetarium were thrilled to see mystery of universe

तारामंडल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

नवनिर्मित
तारामंडल
में
गुरुवार
को
उत्कृष्ट
विद्यालय
उज्जैन
के
बच्चों
को
सौरमंडल
और
खगोलीय
घटनाओं
पर
केंद्रित
3D
फिल्म
दिखाई
गई।
3D
तकनीक
के
माध्यम
से
ब्रह्मांड
के
रहस्य
को
देख
बच्चे
और
उनके
अभिभावक
रोमांचित
हो
उठे। उज्जैन
कलेक्टर
नीरज
कुमार
सिंह
के
निर्देश
पर
स्कूल
शिक्षा
विभाग
द्वारा
स्कूली
बच्चों
को
उज्जैन
तारामंडल
में
निशुल्क
फिल्म
दिखाई
जा
रही है।
कलेक्टर
सिंह
ने
भी
बच्चों
के
साथ
फिल्म
देखी।
इस
दौरान
जिला
शिक्षा
अधिकारी
उज्जैन
आनंद
शर्मा,
जिला
परियोजना
समन्वय
गिरीश
तिवारी,
स्कूली
बच्चे
और
उनके
अभिभावक
भी
इस
दौरान
उपस्थित
रहे।

तारामंडल
में
दिखाए
गए
चलचित्र
में
असाधारण
अंतरिक्ष
यान,
जिसमें
वाइजर
1
और
वाइजर
2
के
इस
ग्रह
से
उस
अनंत
अंतरिक्ष
की
उड़ान।
इसमें
सौर
मंडल
के
अद्भुत
और
विशाल
ग्रह
करीब
से
कैसे
दिखते
हैं।
ग्रह
बृहस्पति
और
शनि
के
आकर्षक
वलय,
उनके
उपग्रह, विभिन्न
गैसों
का
असीम
भंडार,
ज्वालामुखी
सहित
अन्य
घटनाओं
को
रोचक
ढंग
से
दिखाया
गया।
ग्रह
यूरेनस
और
नेपच्यून
की
रंग
बिरंगी
दुनिया,
जिसमें
हल्के
नीले-हरे
बादलों
और
एक
संभावित
‘अंधेरे
स्थान’,
स्लेट
के
रंग
का
‘ग्रेट
डार्क
स्पॉट’
सबसे
बड़ा
चंद्रमा,
ट्राइटन,
मीथेन
बर्फ
और
जमी
हुई
नाइट्रोजन
के
प्रभाव
को
3
डी
तकनीक
से
दिखाया
गया।


बच्चों
और
अभिभावकों
ने
बताए अनुभव

उत्कृष्ट
विद्यालय
के
छात्र
आर्यन
सक्सेना
ने
बताया
कि
खगोलीय
घटनाओं
को
देखकर
उन्हें
बहुत
अच्छा
अनुभव
और
ज्ञान
मिला।
उन्होंने
बताया
कि
जुपिटर,
सैटर्न,
नेपच्यून
ग्रह
के
वातावरण
और
उनके
उपग्रह
के
बारे
में
जानकारी
उन्हें
बहुत
रोचक
लगी।
छात्रा
सलोनी
अग्रवाल
ने
बताया
कि
3D
तकनीक
के
माध्यम
से
स्पेस
के
बारे
में
जानना
उनके
लिए
बहुत
अच्छा
अनुभव
रहा।
अभिभावक मिथिलेश
ने
बताया
कि
तारामंडल
आकार
उन्हें
बहुत
अच्छा
लगा।
काफी
ज्ञानवर्धक
रहा।
3
डी
तकनीक
के
माध्यम
से
खगोल
शास्त्र,
प्रक्षेपण
यान
के
बारे
जानकर
वे और
उनके
बच्चे
काफी
रोमांचित
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन


तारामंडल
मे
चल
रहे
11
बजे
और
2.30
बजे
के
शो

इंजीनियर
तारामंडल
विशाल
पंचोली
ने
बताया
कि
फिलहाल
तारामंडल
में
प्रातः
11
बजे
और
दोपहर
2:30
बजे
कुल
दो
शो
दिखाए
जा
रहे
हैं, जिनकी
अवधी
29
मिनट
है।
अभी
आमजनों
और
स्कूली
बच्चों
को
यह
शो
निशुल्क
रूप
से
दिखाया
जा
रहा
है।
तारामंडल
को
लेकर
स्कूली
बच्चों
और
आमजनों
में
काफी
उत्साह
है
और
रोज
शो
फुल
हो
रहे
हैं।
उन्होंने
बताया
कि
एक
शो
में
अधिकतम
81
लोग
एक
साथ
बैठकर
3D
फिल्म
का
आनंद
ले
सकते
हैं।