घूसखोरी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
केंद्रीय
जांच
ब्यूरो
(CBI)
भोपाल
की
टीम
ने
ग्वालियर
स्थित
क्षेत्रीय
कर्मचारी
भविष्य
निधि
संगठन
(EPFO)
कार्यालय
के
सामाजिक
सुरक्षा
सहायक
(SSA)
संजय
शर्मा
को
रिश्वत
लेने
के
आरोप
में
गिरफ्तार
किया
है।
आरोपी
ने
शिकायतकर्ता
से
पेंशन
जारी
करने
के
लिए
25
हजार
रुपये
की
रिश्वत
की
मांग
की
थी।
सीबीआई
ने
बुधवार
को
SSA
संजय
शर्मा
पर
केस
दर्ज
गिरफ्तार
किया।
शर्मा
ने
शिकायतकर्ता
की
पेंशन
जारी
करने
के
बदले
25
हजार
रुपये
की
रिश्वत
मांगी
थी।
इसके
एक
भाग
के
रूप
में
10
हजार
रुपये
शर्मा
ने
अपने
बैंक
खाते
में
डलवाए
थे।
आरोपी
ने
शिकायतकर्ता
को
बताया
कि
रिश्वत
के
10
हजार
रुपये
बैंक
खाते
में
आ
गए
है।
जब
आरोपी
ने
शिकायतकर्ता
को
पुष्टि
की
कि
उसके
बैंक
खाते
में
रिश्वत
की
राशि
प्राप्त
हुई
है,
तो
आरोपी
को
सीबीआई
ने
गिरफ्तार
कर
लिया।
इसके
बाद
सीबीआई
ने
आरोपी
के
ग्वालियर
स्थित
कार्यालय
एवं
आवासीय
परिसरों
की
तलाशी
लेकर
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन