चारधाम यात्रा: वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक लगी रोक, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला

चारधाम यात्रा: वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक लगी रोक, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला

चारधाम
यात्रा
की
शुरुआत
हो
चुकी
है.
10
मई
को
केदारनाथ,
गंगोत्री
और
यमुनोत्री
के
कपाट
खोले
गए
थे,
मगर
बद्रीनाथ
के
कपाट
12
मई
को
खोले
गए.
चारधाम
यात्रा
की
शुरूआत
से
ही
भक्तों
का
सैलाब
देखने
को
मिल
रहा
है.
इसी
बीच
चारधाम
यात्रा
में
भीड़
के
चलते
उत्तराखंड
के
सीएम
धामी
ने
बड़ा
कदम
उठाया 
है.
चारों
धामों
में
वीआईपी
दर्शन
पर
31
मई
तक
रोक
लगा
दी
गई
है.
ये
आदेश
चीफ
सेक्रेटरी
ने
जारी
किया
है.
साथ
ही
सभी
राज्यों
को
पत्र
भी
भेजे
गए
हैं.

इतना
ही
नहीं
अब
यात्रा
रजिस्ट्रेशन
का
भी
सख्ती
से
पालन
किया
जाएगा.
बिना
ट्रिप
कार्ड
और
बिना
रजिस्ट्रेशन
किसी
भी
गाड़ी
और
यात्री
को
परमिशन
नहीं
दी
जाएगी.
बिना
रजिस्ट्रेशन
यात्रियों
को
लेकर
जाने
वाले
गाड़ियों
का
परमिट
भी
कैंसिल
करने
के
निर्देश
हैं.
चीफ
सेक्रेटरी
के
निर्देश
के
बाद
परिवहन
विभाग
गुरुवार
से
ही
हरकत
में

गया
है.

बता
दें,
बिना
रजिस्ट्रेशन
और
रजिस्ट्रेशन
कराने
के
बावजूद
तय
डेट
से
पहले
ही
यात्रा
पर
आने
वालों
का
बड़ा
आंकड़ा
है.
जिसके
चलते
चारधाम
यात्रा
रूटों
पर
जाम
की
स्थिति
भी
पैदा
हो
रही
है.
यही
कारण
है
कि
अब
चेक
प्वाइंट
पर
भी
सख्ती
बढ़ा
दी
गई
है
और
वीआईपी
दर्शन
पर
भी
रोक
लगा
दी
गई
है.


FIRST
PUBLISHED
:

May
16,
2024,
19:15
IST