‘एक भी शब्द नहीं कहा…’ स्वाति मालीवाल मामले में सीतारमण का केजरीवाल पर हमला

‘एक भी शब्द नहीं कहा…’ स्वाति मालीवाल मामले में सीतारमण का केजरीवाल पर हमला


नई
दिल्ली:

स्वाति
मालीवाल
संग
मारपीट
का
मामला
सुर्खियों
में
है.
इस
बीच
वित्त
मंत्री
सीनियर
बीजेपी
नेता
निर्मला
सीतारमण
ने
इस
मामले
में
अरविंद
केजरीवाल
पर
हमला
बोला
है.
उन्होंने
कहा
है
कि
केजरीवाल
पूरे
मामले
का
स्पष्टीकरण
दें और माफी मांगें.
निर्मला
सीतारमण
ने
कहा
आगे
कहा
कि
एक
महिला
राज्यसभा
मेम्बर
पर
अटैक
हुआ
है.
मुझे
लगता
है
कि
राज्यसभा
सेक्रेटेरियट
संज्ञान लेगा.

उन्होंने
आगे
कहा
कि
लगातार
13
मई
से
आज
तक
सीएम
केजरीवाल
ने
उनकी
पार्टी
के
महिला
सदस्य
पर
हमला
पर
एक
भी
शब्द
नहीं
कहा.
महिलाओं
के
बारे
में
बात
करने
वाले
पर
सीएम
ने
कुछ
नहीं
बोला.
सीएम
के
घर
में
उनका
दाहिना
हाथ
माना
जाने
वाला
विभव
कुमार
ने
राज्यसभा
सदस्य
महिला
आयोग
के
पूर्व
सदस्य
के
साथ
हुई
घटना
पर बयान नही दिया.



पढ़ें-
Swati
Maliwal
Case:
अरविंद
केजरीवाल
के
आवास
पर
क्या-क्या
हुआ
था,
बिभव
ने
कैसे
पीटा?
स्वाति
मालीवाल
ने
खुद
बताई
पूरी
कहानी


बेशर्मी
की
हद-
वित्त
मंत्री

वित्त
मंत्री
ने
आगे
कहा
कि
संजय
सिंह
ने
14
मई
को
कहा
कि
वे
कार्रवाई
करेंगे.
लेकिन
बिभव
कुमार
के
साथ
आप
घूम
रहे
हो.
बेशर्मी
की
हद
है.
सवाल
पूछने
पर
वे
लोग
बेशर्मी
और
डर
के
कारण
माइक
को
दूसरी
ओर
घुमा
रहे
हैं.
दिल्ली
के
सीएम
महिलाओं
को
क्या
सुरक्षा
देगा.
वे
हर
महिला
और
पुरुष
नेता
को
पी

से
पिटवाएंगे
और
पार्टी
से
निकलेंगे.

सीतारमण
ने
आगे
कहा
कि
शरद
चौहान
सोनी
मिश्रा
के
आत्महत्या
मामले
में
आरोपी
है.
सोमनाथ
भारती
ने
अपनी
पत्नी
को
मारा
और
सोनिया
और
राहुल
उन्हे
वोट
देंगे.
अमानतुल्लाह
खान
पर
भी
महिला
उत्पीड़न
का
आरोप
है.
पंजाब
में
महिला
के
अत्याचार
के
खिलाफ
आवाज
उठाने
वाले
यू
ट्यूबर
के
खिलाफ
ही
मुकदमा
दायर
करवा
दिया
गया.
आम
आदमी
पार्टी
ने
दिल्ली
में
एक
भी
महिला
को
टिकट
नहीं
दिया.
बीजेपी
ने
महिला
आरक्षण
दिया
और
दिल्ली
में
2
महिला
उम्मीदवार
है.
आप
की
संस्थापक
सदस्य
मधु
भादुड़ी
पहले
ही
बोल
चुकी
हैं
कि
इस
पार्टी
में
महिला
के
लिए
कोई स्थान नहीं है.

उन्होंने
आगे
कहा
कि
मेडिकल
जांच
के
लिए
स्वाति
मालीवाल
ठीक
से
चल
के
नहीं
जा
पा
रही
हैं.
उनके
पेट
के
नीचे
अटैक
करना
दुर्भाग्यपूर्ण
है.
अभी
भी उन्हे दर्द है.
इस
मुद्दे
पर
राजनीति
नहीं
होना
चाहिए.
लेकिन
क्या
हम
महिला
के
साथ
हो
रहे
अन्याय
को चुप होकर देखें.

Tags:

Arvind
kejriwal
,

Nirmala
Sitaraman
,

Swati
Maliwal