Jabalpur News: शासकीय वाहन को टक्कर मारकर बाइक सवार पर पलटा ट्रक, एक की मौत, तीन घायल

Jabalpur News: Truck overturns on bike rider after hitting government vehicle one dead and three injured

जबलपुर
में
सड़क
हादसा


फोटो
:
Amar
Ujala

विस्तार

जबलपुर
के
तिलवारा
थाना
क्षेत्रांतर्गत
चरगवां
के
जोधपुर
पड़ाव
मोड़
पर
शुक्रवार
को
एक
दर्दनाक
हादसा
हो
गया।
जिसमें
एक
व्यक्ति
की
मौत
हो
गई
और
तीन
घायल
हो
गए। 

दरअसल,
नागपुर
की
ओर
से

रहा
एक
तेज
रफ्तार
ट्रक
के
सामने
एक
स्कूटी

गई,
जिसे
बचाने
के
चक्कर
में
ट्रक
का
चालक
नियंत्रण
खो
बैठा
और
शासकीय
वाहन
को
टक्कर
मारते
हुए
बाइक
सवार
पर
पलट
गया।
जिससे
बाइक
सवार
बुरी
तरह
कुचल
गया
और
उसकी
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई। हादसे
में
ट्रक
चालक

क्लीनर
के
साथ
एक
अन्य
को
भी
चोटें
आई
हैं।
जिन्हें
उपचार
के
लिए
मेडिकल
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।

तिलवारा
पुलिस
ने
बताया
कि
नागपुर
की
ओर
से
ट्रक
क्रमांक
यूपी-72
एटी-2657
में
मैदा
लोड
कर
चालक
जबलपुर
की
ओर

रहा
था।
सुबह
करीब
साढ़े
ग्यारह
बजे
जैसे
ही
वह
चरगवां
के
समीप
जोधपुर
पड़ाव
के
समीप
पहुंचा,
उसी
समय
सामने
एक
स्कूटी
चालक

गया,
जिसे
बचाने
के
चक्कर
में
ट्रक
चालक
ने
वाहन
मोड़
दिया।
ट्रक
की
रफ्तार
तेज
थी,
जिससे
वह
समीप
से
गुजर
रहे
एक
शासकीय
वाहन
बुलेरों
को
टक्कर
मारते
हुए
पलट
गया।
जिससे
उसके
पास
से
गुजर
रहा
बाइक
सवार
रवि
झारिया
(52)
उसके
नीचे
दब
गया,
 जिससे
उसकी
दर्दनाक
मौत
हो
गई।
ट्रक
पलटने
से
उसका
चालक
और
क्लीनर
भी
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
वहीं,
बोलेरो
चालक
को
भी
चोटें
आई
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन


क्रेन
बुलवाकर
हटवाया
गया
ट्रक

हादसे
के
बाद
मौके
पर
लोगों
की
भारी
भीड़
एकत्रित
हो
गई।
वाहन
के
रोड
पर
पलटने
से
नागपुर
हाईवे
मार्ग
पर
दोनों
ओर
जाम
की
स्थिति
निर्मित
हो
गई।
सूचना
पर
पहुंची
पुलिस
ने
घायलों
को
अस्पताल
भिजवाते
हुए
क्रेन
की
मदद
से
ट्रक
और
रोड
पर
फैली
मैदा
की
बोरियों
को
हटवाने
को
हटवाया।
जिससे
एक
घंटे
तक
मार्ग
में
जाम
की
स्थिति
रहीं।