
BEML
Recruitment
2024:
बीईएमएल
लिमिटेड
(BEML)
में
नौकरी
की
तलाश
कर
रहे
युवाओं
के
लिए
एक
शानदार
अवसर
है.
इसके
लिए
बीईएमएल
ने
मैनेजमेंट
ट्रेनी/
ऑफिसर
और
असिस्टेंट
मैनेजर
के
पदों
के
लिए
वैकेंसी
निकाली
है.
जो
भी
उम्मीदवार
इन
पदों
के
लिए
आवेदन
करने
का
मन
बना
रहे
हैं,
वे
बीईएमएल
की
आधिकारिक
वेबसाइट
bemlindia.in
पर
जाकर
अपना
रिजल्ट
चेक
कर
सकते
हैं.
इसके
लिए
बीईएमएल
ने
आवेदन
प्रक्रिया
शुरू
कर
दी
है.
बीईएमएल
भर्ती
2024
की
आधिकारिक
नोटिफिकेशन
के
अनुसार
इस
भर्ती
के
माध्यम
से
कुल
06
पदों
पर
बहाली
की
जाएगी.
जो
भी
उम्मीदवार
इन
पदों
के
लिए
आवेदन
करने
का
मन
बना
रहे
हैं,
वे
29
मई
तक
या
उससे
पहले
अप्लाई
कर
सकते
हैं.
साथ
ही
जो
भी
उम्मीदवार
इन
पदों
पर
नौकरी
करना
चाहते
हैं,
तो
दिए
गए
इन
बातों
को
गौर
से
पढ़ें.
बीईएमएल
में
इन
पदों
पर
होगी
भर्तियां
बीईएमएल
इस
भर्ती
अभियान
के
माध्यम
से
मैनेजमेंट
ट्रेनी/ऑफिसर
और
असिस्टेंट
मैनेजर
के
पदों
पर
बहाली
की
जा
रही
है.
आधिकारिक
नोटिफिकेशन
के
अनुसार
06
रिक्त
पद
उपलब्ध
हैं.
मैनेजमेंट
ट्रेनी/ऑफिसर-03
पद
असिस्टेंट
मैनेजर-
03
पद
बीईएमएल
के
लिए
जरूरी
योग्यता
मैनेजमेंट
ट्रेनी/ऑफिसर-
उम्मीदवार
के
पास
इंजीनियरिंग
में
फर्स्ट
डिवीजन
की
डिग्री
के
साथ
फैक्ट्री
विभाग
द्वारा
मान्यता
प्राप्त
औद्योगिक
सुरक्षा
में
डिप्लोमा
होना
चाहिए
या
उम्मीदवार
के
पास
इंडस्ट्रियल
डिजाइन/प्रोडक्ट
डिजाइन/परिवहन
में
अंतिम
वर्ष
की
मास्टर
डिग्री
होनी
चाहिए.
असिस्टेंट
मैनेजर-
इंजीनियरिंग
में
प्रथम
श्रेणी
की
डिग्री
के
साथ
फैक्ट्री
विभाग
द्वारा
मान्यता
प्राप्त
इंडस्ट्रियल
सेफ्टी
में
डिप्लोमा
होना
चाहिए.
बीईएमएल
में
अप्लाई
करने
की
आयु
सीमा
बीईएमएल
के
इन
पदों
पर
आवेदन
करने
वाले
उम्मीदवारों
की
आयुसीमा
निम्नलिखित
होनी
चाहिए.
मैनेजमेंट
ट्रेनी/ऑफिसर-
न्यूनतम
आयु
सीमा
27
वर्ष
होनी
चाहिए.
असिस्टेंट
मैनेजर-
न्यूनतम
आयु
सीमा
27
वर्ष
और
अधिकतम
आयु
सीमा
30
वर्ष
होनी
चाहिए.
यहां
देखें
आवेदन
लिंक
और
नोटिफिकेशन
BEML
Recruitment
2024
के
लिए
अप्लाई
करने
का
लिंक
BEML
Recruitment
2024
नोटिफिकेशन
बीईएमएल
में
चयन
होने
पर
मिलेगी
सैलरी
बीईएमएल
भर्ती
2024
की
आधिकारिक
नोटिफिकेशन
के
अनुसार
जिस
किसी
भी
उम्मीदवार
का
चयन
किया
जाता
है,
तो
उन्हें
सैलरी
के
तौर
पर
50000
रुपय
से
160000
रुपये
दिया
जाता
है.
ये
भी
पढ़ें…
रेलवे
में
नौकरी
पाने
का
बेहतरीन
मौका,
नहीं
देनी
है
लिखित
परीक्षा,
200000
मिलेगी
सैलरी
राजस्थान
बोर्ड
10वीं,
12वीं
रिजल्ट
पर
ये
है
लेटेस्ट
अपडेट्स,
जानें
कब
होगा
जारी
Tags:
Central
Govt
Jobs,
Government
jobs,
Govt
Jobs,
Jobs,
Jobs
in
india,
Jobs
news
FIRST
PUBLISHED
:
May
18,
2024,
11:44
IST