
नई
दिल्ली
(CUET
UG
2024
Paper
Leak).
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
15
मई
से
24
मई,
2024
के
बीच
आयोजित
की
जा
रही
है.
लाखों
स्टूडेंट्स
ने
कॉमन
यूनिवर्सिटी
एंट्रेंस
टेस्ट
–
यूजी
के
लिए
आवेदन
किया
है.
सीयूईटी
यूजी
के
पहले
ही
दिन
यानी
15
मई
की
परीक्षा
को
दिल्ली
के
केंद्रों
के
लिए
रद्द
कर
दिया
गया
था.
अब
उत्तर
प्रदेश
के
कानपुर
शहर
का
एक
परीक्षा
केंद्र
चर्चा
में
है.
वहां
सीयूईटी
यूजी
पेपर
लीक
होने
की
खबर
सामने
आ
रही
है.
मीडिया
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
सीयूईटी
यूजी
के
दूसरे
ही
दिन
यानी
16
मई,
2024
को
उत्तर
प्रदेश
के
कानपुर
के
महाराणा
प्रताप
कॉलेज
ऑफ
फार्मेसी
में
एक
सेंटर
में
शिफ्ट
2
(बी)
का
पेपर
गलत
बांट
दिया
गया
था
(CUET
UG
Exam
Centre).
पेपर
खत्म
होने
से
पहले
ही
उसके
लीक
होने
की
अफवाह
फैल
गई.
एनटीए
ने
इन
खबरों
को
निराधार
बताते
हुए
अपना
नोटिस
जारी
किया
है.
कानपुर
के
इस
परीक्षा
केंद्र
पर
सीयूईटी
यूजी
एग्जाम
दोबारा
आयोजित
करवाया
जाएगा.
CUET
UG
Paper
Leak:
कानपुर
के
सीयूईटी
यूजी
एग्जाम
सेंटर
में
क्या
हुआ?
यह
मामला
कानपुर
के
महाराणा
प्रताप
कॉलेज
ऑफ
फार्मेसी
में
स्थित
एग्जाम
सेंटर
का
है.
एनटीए
ने
बताया
कि
यहां
गलती
से
हिंदी
मीडियम
के
परीक्षार्थियों
को
अंग्रेजी
भाषा
का
प्रश्न
पत्र
दे
दिया
गया
था.
इससे
220
से
ज्यादा
स्टूडेंट्स
प्रभावित
हुए
हैं.
सीयूईटी
यूजी
पेपर
लीक
होने
की
बात
सिर्फ
एक
अफवाह
है.
ये
स्टूडेंट्स
29
मई,
2024
(बुधवार)
को
फिर
से
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
देंगे.
अन्य
स्टूडेंट्स
के
शेड्यूल
में
कोई
बदलाव
नहीं
किया
जाएगा.
CUET
UG
2024:
दिल्ली
के
स्टूडेंट्स
भी
29
को
देंगे
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
बता
दें
कि
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
15
मई
से
शुरू
हुई
थी.
उसके
ठीक
एक
दिन
पहले
यानी
14
मई
को
दिल्ली
के
सेंटर्स
के
लिए
जरूरी
नोटिस
जारी
किया
गया
था.
दिल्ली
के
सभी
सेंटर्स
पर
इस
परीक्षा
को
स्थगित
कर
दिया
गया
था.
एनटीए
ने
अपरिहार्य
कारणों
का
हवाला
देते
हुए
यह
फैसला
लिया
था.
मीडिया
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
देशभर
में
लोकसभा
चुनाव
2024
के
चलते
दिल्ली
में
एग्जाम
सेंटर
पर
ड्यूटी
के
लिए
शिक्षकों
की
कमी
के
चलते
यह
निर्णय
लिया
गया.
ये
भी
पढ़ें:
क्या
नीट
यूजी
परीक्षा
दोबारा
होगी?
रिजल्ट
पर
क्या
है
अपडेट,
जानिए
NTA
का
जवाब
IIT
से
बीटेक,
बैंक
में
नौकरी,
UPSC
में
स्टेट
टॉपर,
पढ़िए
अनन्या
दास
की
कहानी
Tags:
CUET
2024,
Entrance
exams,
Kanpur
news,
Paper
Leak
FIRST
PUBLISHED
:
May
18,
2024,
15:25
IST