तांत्रिक ने लगाया महिला को 2.5 करोड़ का फटका, ऑनलाइन गेमिंग में कर दिया निवेश

तांत्रिक ने लगाया महिला को 2.5 करोड़ का फटका, ऑनलाइन गेमिंग में कर दिया निवेश


अशोक
सिंह
भाटी.


अजमेर.

अजमेर
की
क्लॉक
टावर
थाना
पुलिस
ने
महिला
की
परेशानियां
दूर
करने
के
नाम
पर
करोड़ों
रुपये
की
ठगी
कर
सट्टे
और
ऑनलाइन
गेमिंग
में
पैसा
लगाने
वाले
तांत्रिक
खादिम
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है.
पुलिस
उससे
पूछताछ
करने
में
जुटी
है.
पुलिस
ने
आरोपी
से
ठगी
का
160
ग्राम
सोना
भी
बरामद
किया
है. पकड़ा
गया
आरोपी
तांत्रिक
करीब
तीन
साल
से
महिला
के
संपर्क
में
था.
पहले
वह
महिला
की
परेशानी
दूर
करने
के
नाम
और
बाद
में
उसे
डरा
धमकाकर
ठगी
करता
गया.

केस
का
खुलासा
करते
हुए
अजमेर
एसपी
देवेंद्र
बिश्नोई
ने
बताया
कि
13
मई
2024
को
क्लॉक
टावर
थाना
क्षेत्र
के
नवाब
की
बेड़ा
निवासी
पीड़िता
पायल
गुरुनानी
ने
इस
संबंध
में
शिकायत
दर्ज
करवाई
थी.
उसने
बताया
कि
वह
किसी
पारिवारिक
समस्या
के
चलते
तांत्रिक
से
मिली
थी.
उसने
उसे
लगातार
डरा
धमकाकर
करोड़ों
रुपये
ठग
लिए
और
अब
वह
उसे
और
परेशान
कर
रहा
है.
इस
पर
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
की.


पीड़िता
के
जेवर
पर
गोल्ड
लोन
भी
ले
लिया

जांच
में
सामने
आया
कि
तारागढ़
का
रहने
वाला
खादिम
सैयद
मसीयत
हुसैन
ने
परिवादी
पायल
के
लाखों
रुपये
और
करोड़ों
के
जेवर
ऐंठ
कर
खुद
जल्दी
करोड़पति
बनने
के
फेर
में
सट्टे
और ऑनलाइन
गेमिंग
में
लगा
दिए.
इससे
उसे
नुकसान
हो
गया
और
वह
वापस
पैसे
नहीं
लौटा
पाया.
उसने
पीड़िता
के
जेवर
मुथूट
फाइनेंस
में
गिरवी
रखकर
गोल्ड
लोन
भी
ले
लिया.
जांच
पड़ताल
के
बाद
पुलिस
ने
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है.
उससे
गहनता
से
पूछताछ
की
जा
रही
है.


पुलिस
तांत्रिक
की
कुंडली
खंगाल
रही
है

पुलिस
ने
तांत्रिक
से
160
ग्राम
सोने
के
आभूषण
भी
बरामद
किए
हैं.
पुलिस
तांत्रिक
की
कुंडली
खंगाल
रही
है.
पता
लगाया
जा
रहा
है
कि
वह
किस-किस
से
संपर्क
में
रहा
है.
पुलिस
पड़ताल
में
यह
भी
सामने
आया
कि
आरोपी 
तांत्रिक
खादिम
मसीयत
हुसैन
2021-22
से
ही
परिवादी
के
संपर्क
में
था.
उसने
महिला
को
तांत्रिक
विद्या
का
हवाला
देकर
डरा
धमका
कर
करोड़
रुपये
ऐंठ
लिए.


तांत्रिक
को
कोर्ट
में
पेश
कर
रिमांड
पर
लिया
जाएगा

बाद
में
उसने
पीड़िता
से
ऐठें
गए
करीब
ढाई
करोड़
रुपये
ऑनलाइन
गेमिंग
और
सट्टे
में
लगा
दिए.
दूसरी
तरफ
पीड़िता
तांत्रिक
के
फेर
में
फंसने
के
चक्कर
में
नगदी
और
ज्वेलरी
खो
बैठी
और
पहले
से
ज्यादा
परेशान
हो
गई.
बहरहाल
पुलिस
इस
पूरे
प्रकरण
को
लेकर
सभी
पहलुओं
की
जांच
कर
रही
है.
पुलिस
का
कहना
है
कि
आरोपी
को
कोर्ट
में
पेश
कर
रिमांड
पर
लिया
जाएगा.

Tags:

Ajmer
news
,

Crime
News
,

Rajasthan
news