Weather: भीषण गर्मी से तप रहा मध्यप्रदेश, मौसम विभाग ने कल के लिए जारी की चेतावनी

weather update forecast imd today indore bhopal jabalpur gwalior satna rewa

अमरोहा
में
गर्मी
से
बेहाल
हुए
लोग


फोटो
:
संवाद

विस्तार

मध्यप्रदेश
भीषण
गर्मी
की
वजह
से
तप
रहा
है।
प्रदेश
के
कई
शहरों
में
झुलवाने
वाली
गर्मी
पड़
रही
है।
शनिवार
को
दतिया
में
पारा
47.2
डिग्री
सेल्सियम
तक
पहुंच
गया।
वहीं
ग्वालियर
में
दिन
का
अधिकतम
तापमान
45
डिग्री
पर
पहुंच
गया।
यह
ग्वालियर
का
इस
सीजन
का
सबसे
अधिक
तापमान
है।
पिछले
साल
ग्वालियर
में
अधिकतम
पारा
44.8
डिग्री
तक
ही
गया
था।
आईएमडी
भोपाल
की
सीनियर
वैज्ञानिक
डॉ.
दिव्या
ई.
सुरेंद्रन
ने
बताया
कि
नॉर्थ-ईस्ट
राजस्थान
के
ऊपर
एक
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
सिस्टम
है।
वहां
से
एक
ट्रफ
लाइन
भी
गुजर
रही
है।
मध्यप्रदेश
में
जो
वेस्टर्न
डिस्टरबेंस
(पश्चिमी
विक्षोभ)
ट्रफ
लाइन
के
साथ
एक्टिव
है।
एक
और
वेस्टर्न
डिस्टरबेंस
का
असर
होगा।
इसके
चलते
कहीं
तेज
गर्मी
है
तो
कहीं
बारिश-आंधी
है।
खासकर
दक्षिणी
और
पूर्वी
हिस्सों
में
बारिश-आंधी
हो
रही
है।
उत्तरी
और
पश्चिमी
हिस्सों
में
भी
तापमान
बढ़
रहा
है।


हीट
वेव
की
चेतावनी

शनिवार
को
कई
जिलों
में
तेज
गर्मी
पड़ी।
रतलाम,
छतरपुर
जिले
का
खजुराहो
और
नौगांव
भी
जमकर
तपे।
यहां
पारा
44
डिग्री
के
पार
रहा।
शनिवार
को
प्रदेश
के
हर
शहर
में
दिन
का
टेम्प्रेचर
बढ़ा।
शाजापुर
और
गुना
में
पारा
43
डिग्री
से
अधिक
दर्ज
किया
गया।
भोपाल
में
41.8
डिग्री,
इंदौर
में
41.3
डिग्री,
जबलपुर
में
40.3
डिग्री
और
उज्जैन
में
पारा
42.6
डिग्री
दर्ज
किया
गया।
वहीं,
सागर,
सीधी,
शिवपुरी,
नरसिंहपुर,
धार,
दमोह,
खंडवा,
सतना
और
टीकमगढ़
में
तापमान
42
डिग्री
या
इससे
अधिक
दर्ज
किया
गया।
मौसम
विभाग
ने
ग्वालियर-चंबल
संभाग
में
हीट
वेव,
यानी
गर्म
हवाएं
चलने
का
भी
अनुमान
जताया
है।


कई
जगह
बारिश
भी
हुई

शनिवार
को
प्रदेश
के
कई
जिलों
में
बारिश
भी
हुई।
विदिशा
में
दिन
में
गर्मी
रही
पर
शाम
को
मौसम
बदला
और
20
मिनट
तक
पानी
बरसता
रहा।
सागर
के
ग्रामीण
इलाके
चितौरा,
कनेरादेव,
सुरखी,
गौरझामर,
रहली
में
आंधी
के
साथ
बारिश
हुई।
सागर-रहली
मार्ग
पर
बमोरी
बन्नाद
के
पास
पीपल
का
पेड़
गिरने
से
आवागमन
अवरुद्ध
हो
गया।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
मंदसौर,
रतलाम
के
धोलावाड़,
बैतूल,
उत्तरी
छिंदवाड़ा
में
तेज
आंधी,
बारिश
और
ओले
गिरने
का
अनुमान
है।
नीमच
में
हल्की
धूल
भरी
आंधी
चल
सकती
है।
यहां
आकाशीय
बिजली
चमकने
की
भी
संभावना
है।
इसी
तरह
आगर,
शाजापुर,
उज्जैन,
सीहोर,
देवास,
इंदौर,
गुना,
अशोकनगर,
शिवपुरी,
पन्ना,
सागर,
उत्तरी
दमोह,
सतना
के
चित्रकूट,
उत्तरी
सिवनी,
पांढुर्णा,
राजगढ़,
रायसेन,
भोपाल
के
बैरागढ़,
दतिया,
झाबुआ,
रीवा,
मऊगंज,
मैहर,
में
भी
आने
वाले
समय
में
मौसम
बदल
सकता
है।


विज्ञापन


विज्ञापन