Shivpuri: फतेहपुर में गैस रिसाव से फैली दहशत, लोगों ने किया हंगामा, बाद में पता चला बिजली पोल से उठा था धुआं

Shivpuri: Panic spread due to gas leak in Fatehpur, people created ruckus

गैस
रिसाव
की
बात
के
बाद
लोगों
ने
हंगामा
किया।


फोटो
:
सोशल
मीडिया

विस्तार

शिवपुरी
के
फतेहपुर
क्षेत्र
में
अज्ञात
गैस
के
रिसाव
के
चलते
क्षेत्र
में
दहशत
का
माहौल
बन
गया।
क्षेत्र
में
रविवार
सुबह
6
बजे
आसपास
के
लोगों
को
किसी
गैस
की
बदबू
आई
थी।
इसके
बाद
लोगों
ने
अपने
घरों
से
बाहर
निकलकर
देखा
तो
बिजली
के
खंभे
से
धुआं
भी
उठ
रहा
था।

जैसे
ही
गैस
रिसाव
की
सूचना
पुलिस
और
प्रशासन
को
लगी,
प्रशासन
ने
एहतियात
के
तौर
पर
फायर
ब्रिगेड,
एंबुलेंस
सहित
मौके
पर
पुलिस
को
तैनात
कर
दिया
गया।
साथ
ही
मौके
पर
शिवपुरी
एसडीएम,
तहसीलदार
सहित
अन्य
प्रशासनिक
अमला
भी
मौजूद
रहा।
थिंक
गैस
से
जुड़े
अधिकारी
भी
मौके
पर
पहुंच
गए।
इस
दौरान
लोगों
ने
हंगामा
भी
किया।

मौजूद
थिंक
गैस
के
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
उनके
द्वारा
जांच
उपकरणों
से
जांच
की
गई
है।
जो
रिसाव
हो
रहा
है
उसे
थिंक
गैस
का
नहीं
होना
बताया
गया
है।
इस
पहले
बता
दें,
21
जून
2023
को
इसी
क्षेत्र
में
अज्ञात
गैस
के
रिसाव
से
चलते
एक
मकान
में
ब्लास्ट
हो
गया
था।
इस
ब्लास्ट
में
घायल
हुए
तीन
लोगों
की
एक
के
बाद
एक
मौत
हो
गई
थी।


विज्ञापन


विज्ञापन

मौके
पर
पहुंचे
शिवपुरी
एसडीएम
अनूप
श्रीवास्तव
ने
बताया
कि
हर
एंगल
से
जांच
की
गई
थी।
जांच
के
दौरान
जानकारी
में
आया
कि
यह
गैस
जैसा
रिसाव
बिजली
खंभे
में
अर्थिंग
की
वजह
से
पाया
गया।
फिलहाल
बिजली
के
खंभे
की
अर्थिंग
को
दुरुस्त
कराने
बाद
रिसाव
बंद
हुआ
है।
इसके
बाद
भी
मौके
पर
अमले
को
तैनात
किया
गया
है।
जो
कुछ
घंटे
तक
मौके
पर
निगरानी
करेगा।