
कोझिकोड.
डॉक्टरों
को
भगवान
माना
जाता
है.
कभी-कभी
कई
बार
कुछ
ऐसी
घटना
सामाने
आ
जाती
है
कि
लोग
उनको
भगवान
कहने
से
शर्म
करते
हैं.
केरल
के
एक
सरकारी
अस्पताल
एक
हफ्ते
में
लगातार
दो
घटना
ऐसे
आये
जिसके
बाद
से
डॉक्टरों
के
कार्यप्रणाली
पर
सवालिया
निशान
उठने
लगे
हैं.
इसी
हफ्ते
शुक्रवार
को
उसी
अस्पताल
के
डॉक्टर
ने
एक
छोटी
बच्ची
की
अंगुली
की
सर्जरी
की
बजाय
जीभ
का
ऑपरेशन
कर
दिया
था.
अनन
फानन
में
उस
डॉक्टर
को
निलंबित
कर
दिया
गया
था.
कोझिकोड
के
सरकारी
मेडिकल
कॉलेज
एवं
अस्पताल
में
चिकित्सीय
लापरवाही
के
आरोप
लगातार
सामने
आ
रहे
हैं.
अब
एक
व्यक्ति
ने
रविवार
को
पुलिस
को
दी
गई
शिकायत
में
आरोप
लगाया
है
कि
किसी
अन्य
मरीज
में
किया
जाने
वाला
प्रतिरोपण
गलत
तरीके
से
उसके
टूटे
हाथ
में
कर
दिया
गया.
मेडिकल
कॉलेज
थाने
के
एक
अधिकारी
ने
बताया
कि
मेडिकल
कॉलेज
एवं
अस्पताल
में
शनिवार
को
हुई
कथित
गड़बड़ी
को
लेकर
एक
प्राथमिकी
दर्ज
की
जा
रही
है.
इस
मुद्दे
पर
अस्पताल
या
राज्य
स्वास्थ्य
विभाग
की
ओर
से
तत्काल
कोई
प्रतिक्रिया
नहीं
आयी
है.
पुलिस
अधिकारी
ने
पीटीआई
से
बात
करते
हुए
बताया
कि
उस
शख्स
को
अपनी
सर्जरी
के
संबंध
में
कुछ
संदेह
है.
उसके
शिकायत
के
बारे
में
पता
लगाने
के
लिए
विस्तृत
जांच
जरूरी
है.
उक्त
व्यक्ति
को
बीच
(Beach)
अस्पताल
(सरकारी)
से
सर्जरी
के
लिए
यहां
सरकारी
मेडिकल
कॉलेज
अस्पताल
में
रेफर
किया
गया
था.
उसको
एक
सड़क
दुर्घटना
के
बाद
यहां
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था.
डॉक्टर
द्वारा
सर्जरी
में
की
गई
गलती
का
पता
एक्स-रे
में
चला.
FIRST
PUBLISHED
:
May
19,
2024,
17:30
IST