न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन; अक्षय कुमार ने पहली बार वोट डाला; दिल्ली देश में सबसे गर्म

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन; अक्षय कुमार ने पहली बार वोट डाला; दिल्ली देश में सबसे गर्म


  • Hindi
    News

  • National
  • Iran
    President
    Helicopter
    Crash;
    Lok
    Sabha
    Election
    2024
    Voting
    |
    Arvind
    Kejriwal
    Liquor
    Scam


5
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
सुबह
11
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
का
हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
निधन:
विदेश
मंत्री
समेत
9
लोगों
की
मौत

ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
और
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
समेत
9
लोगों
का
हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
निधन
हो
गया।
रईसी
19
मई
की
सुबह
अजरबैजान
के
राष्ट्रपति
इल्हाम
अलीयेव
के
साथ
एक
डैम
का
उद्घाटन
करने
गए
थे।
लौटने
के
दौरान
अजरबैजान
की
सीमा
के
करीब
ईरान
के
वरजेघन
शहर
में
यह
हादसा
हुआ।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
8
राज्यों
की
49
सीटों
पर
वोटिंग
जारी:
राहुल
गांधी,
स्मृति
ईरानी,
राजनाथ
की
सीटों
पर
मतदान

2024
लोकसभा
चुनाव
के
पांचवें
चरण
में
आज
6
राज्यों
और
2
केंद्र
शासित
प्रदेशों
की
49
सीटों
पर
वोटिंग
हो
रही
है।
इस
फेज
में
राजनाथ
सिंह,
स्मृति
ईरानी
और
पीयूष
गोयल
समेत
9
केंद्रीय
मंत्री
मैदान
में
हैं।
रायबरेली
से
वायनाड
सांसद
राहुल
गांधी
भी
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
2019
में
इन
सीटों
पर
सबसे
ज्यादा
भाजपा
ने
32,
शिवसेना
ने
7,
TMC
ने
4
सीटें
जीती
थीं।
कांग्रेस
केवल
यूपी
की
रायबरेली
सीट
जीत
पाई
थी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
भारतीय
नागरिकता
मिलने
के
बाद
पहली
बार
अक्षय
ने
दिया
वोट;
राजकुमार
राव-जान्हवी
कपूर
भी
पहुंचे

महाराष्ट्र
की
13
लोकसभा
सीटों
पर
भी
मतदान
हो
रहा
है।
पांचवें
चरण
की
इस
वोटिंग
में
कई
बॉलीवुड
सेलेब्स
भी
वोट
डालने
पहुंचे।
अक्षय
कुमार
ने
भारतीय
नागरिकता
मिलने
के
बाद
पहली
बार
वोट
डाला।
उन्हें
पिछले
साल
15
अगस्त
को
भारतीय
नागरिकता
मिली
थी।
इसके
अलावा
जान्हवी
कपूर,
राजकुमार
राव,
तबु,
फरहान
अख्तर
समेत
कई
सेलेब्स
भी
वोट
देने
पहुंचे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
UP
समेत
4
राज्यों
में
हीटवेव
का
अलर्ट:
दिल्ली
में
तापमान
47.8º;
केरल
में
2
दिन
तक
बारिश

मौसम
विभाग
ने
यूपी,
पंजाब
समेत
4
राज्यों
में
सीवियर
हीटवेव
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
रविवार
को
दिल्ली
के
नजफगढ़
में
सबसे
ज्यादा
47.8
डिग्री
रिकॉर्ड
किया
गया।
उधर,
दक्षिण
भारत
के
राज्यों
में
बारिश
का
दौर
देखने
को
मिल
रहा
है।
आज
से
तीन
दिन
तक
केरल
और
तमिलनाडु
में
बारिश
का
रेड
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
गोपी
थोटाकुरा
स्पेस
जाने
वाले
पहले
भारतीय
टूरिस्ट
बने,
जेफ
बेजोस
की
कंपनी
ने
भेजा

अमेजन
फाउंडर
जेफ
बेजोस
की
स्पेस
कंपनी
ब्लू
ओरिजिन
ने
19
मई
को
6
लोगों
को
न्यू
शेपर्ड
रॉकेट
से
स्पेस
भेजा
है।
इनमें
आंध्र
प्रदेश
के
गोपी
थोटाकुरा
भी
शामिल
हैं।
30
साल
के
गोपी
स्पेस
में
बतौर
टूरिस्ट
बनकर
जाने
वाले
पहले
भारतीय
बन
गए
हैं।
गोपी
1984
में
भारतीय
सेना
के
विंग
कमांडर
राकेश
शर्मा
के
बाद
स्पेस
में
जाने
वाले
दूसरे
भारतीय
भी
बन
चुके
हैं।
गोपी
एक
पायलट
और
एंटरप्रेन्योर
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
ओडिशा
में
PM
मोदी
का
रोड
शो,
रैली
भी
करेंगे;
यहां
25
मई
को
वोटिंग
होगी

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
ओडिशा
के
पुरी
में
रोड
शो
किया।
यह
शो
भगवान
जगन्नाथ
मंदिर
के
सामने
से
निकाला
गया।
इसी
रास्ते
से
रथयात्रा
भी
निकलती
है।
पीएम
आज
कटक
और
अंगुल
में
चुनावी
रैलियां
भी
करेंगे।
रोड
शो
के
दौरान
पुरी
लोकसभा
सीट
से
पार्टी
के
उम्मीदवार
संबित
पात्रा
भी
उनके
साथ
मौजूद
रहे।
यहां
25
मई
को
वोटिंग
होनी
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
तीन
नए
क्रिमिनल
कानूनों
पर
सुप्रीम
कोर्ट
में
आज
सुनवाई,
बिना
बहस
के
पास
हुए
थे

सुप्रीम
कोर्ट
में
3
नए
आपराधिक
कानूनों
को
लेकर
सुनवाई
है।
याचिका
में
कहा
गया-
ये
तीनों
बिल
संसद
में
बिना
बहस
के
पास
कर
दिए
गए।
साथ
ही
उस
समय
ज्यादातर
विपक्षी
सांसद
सस्पेंड
थे।
लोकसभा
ने
21
दिसंबर
2023
को
तीन
बिलों
पास
किए
थे।
25
दिसंबर
को
राष्ट्रपति
द्रौपदी
मुर्मू
ने
इन
बिलों
पर
दस्तखत
किए
थे।
एक
जुलाई
से
3
नए
क्रिमिनल
लॉ
लागू
होंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
शराब
नीति
केस-
ED
की
चार्जशीट
पर
सुनवाई:
एजेंसी
ने
AAP-
केजरीवाल
को
आरोपी
बनाया

दिल्ली
शराब
नीति
में
ED
की
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
में
दाखिल
की
गई
8वीं
सप्लीमेंट्री
चार्जशीट
पर
सुनवाई
होगी।
ED
ने
अरविंद
केजरीवाल
और
AAP
को
आरोपी
बनाया
है।
जांच
एजेंसी
ने
21
मार्च
को
केजरीवाल
को
अरेस्ट
किया
था।
सुप्रीम
कोर्ट
ने
10
मई
को
केजरीवाल
को
21
दिन
यानी
एक
जून
तक
अंतरिम
जमानत
दी
है।
2
जून
को
उन्हें
सरेंडर
करना
होगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
KKR
और
SRH
के
बीच
क्वालिफायर-1
होगा,
RCB
से
एलिमिनेटर
खेलेगी
राजस्थान
रॉयल्स

कोलकाता
और
हैदराबाद
के
बीच
21
मई
को
अहमदाबाद
में
क्वालिफायर-1
मैच
खेला
जाएगा।
जीतने
वाली
टीम
26
मई
को
चेन्नई
में
फाइनल
खेलेगी,
जबकि
हारने
वाली
टीम
को
24
मई
को
क्वालिफायर-2
में
एलिमिनेटर
के
विजेता
से
खेलना
होगा।
एलिमिनेटर
मैच
22
मई
को
राजस्थान
और
बेंगलुरु
के
बीच
होगा।
क्वालिफायर-1
और
क्वालिफायर-2
जीतने
वाली
टीमों
के
बीच
फाइनल
होगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
खालिस्तानी
आतंकी
ने
PM
मोदी
के
खिलाफ
किसानों
को
उकसाया:
बोला-
1
लाख
डॉलर
दूंगा

भारत
सरकार
की
तरफ
से
आतंकी
घोषित
गुरपतवंत
सिंह
पन्नू
ने
PM
मोदी
के
खिलाफ
पंजाब
के
किसानों
को
उकसाया
है।
पन्नू
ने
किसानों
को
काफिला
रोकने
को
कहा।
इसके
एवज
में
1
लाख
डॉलर
देने
की
बात
कही।
मोदी
इस
हफ्ते
पंजाब
आएंगे।
23
मई
को
वह
पटियाला

24
को
गुरदासपुर

जालंधर
लोकसभा
हलके
में
रैलियां
करेंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


लोकसभा
चुनाव
2024

की
ताजा
खबरें,
रैली,
बयान,
मुद्दे,
इंटरव्यू
और
डीटेल
एनालिसिस
के
लिए
दैनिक
भास्कर

ऐप
डाउनलोड

करें।
543
सीटों
की
डीटेल,
प्रत्याशी,
वोटिंग
और
ताजा
जानकारी
एक
क्लिक
पर।