खूब खिलाते-पिलाते और घुमाते ये बस 70 दिनों में ले जाती थी कोलकाता से लंदन


04

file photo

ये
बस
भारत
से
होकर
पाकिस्तान
पहुंचती
थी
और
फिर
अफगानिस्तान,
ईरान,
तुर्की,
बेल्जियम,
युगोस्लाविया,
आस्ट्रिया,
पश्चिम
जर्मनी,
बुल्गारिया
से
होते
हुए
इंग्लैंड
में
प्रवेश
करती
थी.
अब
तो
इसमें
कुछ
देशों
के
नक्शे
ही
बदल
चुके
हैं
या
कुछ
का
नक्शे
से
नामोनिशान
ही
मिट
चुका
है.
सबसे
बड़ी
बात
है
ये
यात्रा
बस
यात्रियों
को
खिलाते

पिलाते,
घुमाते
हुए
कराई
जाती
थी.