
मरीज
के
साथ
अमानवीयता
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
दमोह
जिला
अस्पताल
प्रबंधन
का
एक
अमानवीय
चेहरा
सामने
आया
है,
जिसमें
एक
वार्ड
बॉय
घायल
को
स्ट्रेचर
से
नीचे
पट्टी
पर
पटकता
हुआ
दिखाई
दे
रहा
है।
यह
पूरी
हरकत
अस्पताल
के
सीसीटीवी
में
रिकॉर्ड
हो
गई
और
सोमवार
को
इसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुआ
है।
इसमें
वार्ड
बॉय
की
आमनवीयता
स्पष्ट
रूप
से
दिखाई
दे
रही
है।
जब
हड़कंप
मचा
तो
सिविल
सर्जन
सहित
अन्य
अधिकारियों
ने
मीडिया
से
दूरी
बना
ली।
वहीं,
सीएमएचओ
ने
कहा
कि
मामला
उनके
संज्ञान
में
आया
है,
वह
जांच
कर
रहे हैं।
इस
मामले
में
बताया
जा
रहा
है
कि डायल
हंड्रेड
पुलिस
के
द्वारा
घंटाघर
के
सड़क
हादसे
में
घायल
युवक
को
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
लाया
गया
था।
युवक
का
नाम
भवानी
साहू
बताया
जा
रहा
है।
जब
वह
अंदर
स्ट्रेचर
पर
लेटा
हुआ
था,
उस
दौरान
वीडियो
में
दिखाया
जा
रहा
है
वार्ड
बॉय
उसके
साथ
दो
बार
मारपीट
करता
है।
इसके
बाद
स्ट्रेचर
पर
लिटाकर
अन्य
वार्ड
बॉय
एवं
एक
पुलिस
आरक्षक
के
साथ
वह
कमरे
से
बाहर
निकलता
है
और
पट्टी
पर
लिटाने
के
लिए
वह
स्ट्रेचर
से
उसे
नीचे
पटक
देता
है।
आमनवीयता
यहीं
खत्म
नहीं
हो
जाती।
इसके
बाद
वह
वार्ड
बॉय
पुलिस
आरक्षक
के
साथ
मिलकर
उसकी
पैंट
पड़कर
ऊपर
उठाता
है
और
उसके
नीचे
जो
गद्दी
रखी
रहती
है,
उसे
ज़ोर
से
खींचता
है।
अब
सोशल
मीडिया
पर
सोमवार
को
यह
वीडियो
वायरल
हुआ
तो
अस्पताल
प्रबंधन
ने
मीडिया
से
दूरियां
बनाना
शुरू
कर
दिया।
क्योंकि
एक
रात
पहले
ही
शनिवार
को
एक
और
मामला
सामने
आया
था, जिसमें
एक
महिला
की
मौत
के
बाद
जब
परिजनों
को
शव
वाहन
नहीं
मिला
तो
परिवार
के
लोग
शव
को
बाइक
पर
ले
जाने
लगे। लेकिन
बाद
में
ई-रिक्शा
के
माध्यम
से
वह
घर
ले
गए
और
उसके
बाद
यह
वार्ड
बॉय
की
अमानवीय
हरकत
का
वीडियो
वायरल
हो
गया।
इसकी
सभी
के
द्वारा
निंदा
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब
इस
मामले
में
जिला
अस्पताल
के
सिविल
सर्जन
डॉक्टर
राजेश
नामदेव
से
बात
करने
का
प्रयास
किया
तो
कई
बार
फोन
लगाने
के
बावजूद
भी
उन्होंने
मोबाइल
रिसीव
नहीं
किया।
सीएमएचओ
डॉक्टर
सरोजिनी
जेम्स
बैक
से
इस
मामले
में
बात
की, उन्होंने
बताया
कि
घायल
को
शराब
के
नशे
में
होना
उन्हें
बताया
गया
है।
वीडियो
उनके
पास
भी
आया
है, उन्होंने
इस
मामले
की
जांच
के
निर्देश
दिए
हैं।
जांच
में
जो
भी
दोषी
पाया
जाएगा,
उस
पर
कार्रवाई
की
जाएगी।
वहीं
वीडियो
वायरल
होने
के
बाद
पीड़ित
ने
इस
मामले
में
एसपी
और
कलेक्टर
को
शिकायत
करने
की
बात
कही
है।